आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलों की शिकायत करना

उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलों के लिए कॉन्टेंट से जुड़े दिशा-निर्देश

सभी उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलों के लिए, Google Maps की कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. प्रोफ़ाइल के नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, प्रोफ़ाइल के साथ दी गई जानकारी, और उस प्रोफ़ाइल से पोस्ट किए गए कॉन्टेंट पर भी ये नीतियां लागू होंगी. जिन प्रोफ़ाइलों के नाम, फ़ोटो या जानकारी में नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट शामिल है उन्हें हटाया, प्रतिबंधित या बंद किया जा सकता है. कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए, Google Maps प्लैटफ़ॉर्म की सुविधाओं के ऐक्सेस को प्रतिबंधित किया जा सकता है.

ध्यान रखें कि “मेरे बारे में” सेक्शन में दी गई जानकारी पर लागू होने वाली Google की नीतियां, प्रोफ़ाइल के नाम, फ़ोटो, और प्रोफ़ाइल के साथ दी गई जानकारी पर भी लागू होंगी. साथ ही, इस लेख में दी गई नीतियां भी इन पर लागू होंगी. 

हमारी कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के बारे में जानें. प्रोफ़ाइल बनाते समय इन नीतियों का ध्यान रखें: 

  • आपत्तिजनक कॉन्टेंट: प्रोफ़ाइल में ऐसे नाम, फ़ोटो या जानकारी का इस्तेमाल न करें जिसमें आपत्तिजनक कॉन्टेंट हो.
  • निजी जानकारी: प्रोफ़ाइल में ऐसे नाम, फ़ोटो या जानकारी का इस्तेमाल न करें जिसमें आपकी या दूसरों की संपर्क जानकारी शामिल हो. प्रोफ़ाइल के डिसप्ले नेम में अपना पूरा नाम इस्तेमाल करने की अनुमति है. Google Maps पर कारोबार की लिस्टिंग वाले कारोबारियों को भी कुछ खास मामलों में अनुमति दी जा सकती है. 
  • बनावटी अनुभव और/ या जानकारी को गलत तरीके से पेश करना: अपनी उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किसी को धोखा देने या गुमराह करने के लिए न करें.
  • किसी की पहचान चुराना: प्रोफ़ाइल में व्यक्ति, ग्रुप या संगठन के ऐसे नाम या फ़ोटो का इस्तेमाल न करें जिसकी आपको अनुमति न हो. उपयोगकर्ताओं को अपने उपयोगकर्ता नाम में पहचान बदलने की अनुमति है, लेकिन किसी दूसरे की पहचान चुराने पर पाबंदी है.
  • अपशब्दों का इस्तेमाल करना और अश्लीलता: प्रोफ़ाइल में ऐसे नामों या फ़ोटो का इस्तेमाल न करें जो अश्लील हों या जिनमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. 
  • सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला या वयस्क थीम वाला कॉन्टेंट: प्रोफ़ाइल में ऐसे नामों या फ़ोटो का इस्तेमाल न करें जिनमें वयस्क थीम या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट शामिल हो. 
  • गैर-कानूनी कॉन्टेंट और/या प्रतिबंधित सामान: प्रोफ़ाइल में ऐसे नामों या फ़ोटो का इस्तेमाल न करें जिनमें गैर-कानूनी गतिविधियों का संदर्भ हो या जिन्हें ऐसी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के इरादे से बनाया गया हो. इन गतिविधियों के लिए अपनी प्रोफ़ाइल का भी इस्तेमाल न करें. गैर-कानूनी या प्रतिबंधित सामान या सेवाओं की खरीदारी, बिक्री या कारोबार के लिए भी प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. Google Maps पर लिस्टिंग वाले कारोबारियों को कुछ खास मामलों में, कानूनी नियंत्रण वाले या प्रतिबंधित सामान और सेवाओं से जुड़े कॉन्टेंट के इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है.

उन उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलों को समीक्षा के लिए रिपोर्ट किया जा सकता है जिन्होंने गलत जानकारी दी है, आपत्तिजनक कॉन्टेंट अपलोड किया है या Google की कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करने वाली दूसरी आपत्तिजनक गतिविधियां की हैं. ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने Google Maps पर नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट पोस्ट किया है उनकी प्रोफ़ाइलों की शिकायत करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देश देखें.

अहम जानकारी: सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलों की शिकायत करें जिन्होंने Google की नीतियों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट पोस्ट किया है. ऐसे उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलों की शिकायत न करें जिनका कॉन्टेंट तथ्यों के हिसाब से सही और काम का है, लेकिन आपको पसंद नहीं है. उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइल की शिकायत करने से पहले, नीति पढ़ें.

हमारे साथ बने रहें. किसी प्रोफ़ाइल की समीक्षा करने में कई दिन लग सकते हैं.

आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलों की शिकायत करना
ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने Google Maps पर नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट पोस्ट किया है उनकी प्रोफ़ाइलों को Maps से हटाने के लिए, मोबाइल डिवाइस से शिकायत की जा सकती है.

Android

Google Maps Android ऐप्लिकेशन से किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल की शिकायत करने के लिए:

  1. Google Maps Android ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. किसी उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल से किया गया वह योगदान खोजें जिसकी शिकायत करनी है.
  3. प्रोफ़ाइल के उपयोगकर्ता नाम पर टैप करें.
  4. ज़्यादा Three-dot menu vertical इसके बाद प्रोफ़ाइल की शिकायत करें पर टैप करें.

iOS

Google Maps iOS ऐप्लिकेशन से किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल की शिकायत करने के लिए:

  1. Google Maps iOS ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. किसी उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल से किया गया वह योगदान खोजें जिसकी शिकायत करनी है.
  3. प्रोफ़ाइल के उपयोगकर्ता नाम पर टैप करें.
  4. ज़्यादा Three-dot menu vertical इसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7693897593831925755
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false