पाबंदी वाला और प्रतिबंधित कॉन्टेंट

धोखाधड़ी वाला कॉन्टेंट और व्यवहार

बनावटी अनुभव

Google Maps पर किसी जगह या कारोबार के बारे में दिया गया योगदान, असली अनुभव पर आधारित होना चाहिए. बनावटी अनुभव वाले कॉन्टेंट की अनुमति नहीं है. ऐसे कॉन्टेंट को हमारे प्लैटफ़ॉर्म से हटा दिया जाएगा.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • ऐसा कॉन्टेंट जो असली अनुभव पर आधारित न हो और जिससे उस जगह या प्रॉडक्ट के बारे में सही जानकारी न मिलती हो जिसके बारे में बात की जा रही है. 
  • किसी कारोबार से मिलने वाले इंसेंटिव पाने के लिए पोस्ट किया गया कॉन्टेंट. जैसे, पैसे देना या छूट देना या मुफ़्त सामान और/या सेवाएं ऑफ़र करना.
    • अगर किसी कारोबारी या कंपनी ने कोई इंसेंटिव देकर, किसी नकारात्मक समीक्षा में बदलाव करने या उसे हटाने के लिए कहा हो, तो ऐसे मामले में पोस्ट किया गया कॉन्टेंट भी, पाबंदी वाले और प्रतिबंधित कॉन्टेंट के दायरे में आता है.
  • किसी जगह की रेटिंग में हेर-फेर करने के लिए, कई खातों से पोस्ट किया गया कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसे पोस्ट करने के लिए एम्युलेटर, डिवाइस से छेड़छाड़ करने वाली सेवा या बदले गए ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया हो. इसके अलावा, इसमें ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल है जिसके लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके असल जैसा लगने वाला अनुभव दिखाया गया हो, सेंसर डेटा या नतीजों में हेर-फेर की गई हो या Maps को सही ढंग से काम करने से रोका गया हो.

कारोबारियों या कंपनियों को ये काम करने की अनुमति नहीं है:

  • ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने का अनुरोध करना या उसे बढ़ावा देना जो किसी के असल अनुभव पर आधारित न हो.
  • किसी समीक्षा को पोस्ट करने या किसी नकारात्मक समीक्षा में बदलाव करने या उसे हटाने के बदले में, इंसेंटिव देना. जैसे, पैसे देना या छूट देना या मुफ़्त सामान और/या सेवाएं ऑफ़र करना.
  • ग्राहकों को नकारात्मक समीक्षाएं पोस्ट करने से रोकना या फिर सकारात्मक समीक्षाएं पोस्ट करने के लिए उनसे अनुरोध करना
  • अपने प्रतिस्पर्धी कारोबार या प्रॉडक्ट की छवि बिगाड़ने के लिए, उसकी लिस्टिंग पर जाकर नकारात्मक कॉन्टेंट पोस्ट करना.

कारोबारियों या कंपनियों को ये काम करने की अनुमति है:

  • बिना कोई इंसेंटिव दिए, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने का अनुरोध करना या उसे बढ़ावा देना जो सच में किसी के असल अनुभव पर आधारित हो.
किसी दूसरे के नाम पर काम करना

लोगों को गुमराह करने के लिए Google Maps का इस्तेमाल करना, हमारी उस भावना के ख़िलाफ़ है जिसके तहत हम आस-पास की जगहों को एक्सप्लोर करने और काम की जानकारी पाने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं. किसी ग्रुप, संगठन या दूसरे के नाम पर काम करने के लिए, Google Maps का इस्तेमाल न करें.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • ऐसा कॉन्टेंट जो किसी व्यक्ति, समूह या संगठन के नाम पर काम करने के इरादे से पोस्ट या शेयर किया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दिखावा किया गया हो कि इसकी पुष्टि आधिकारिक स्रोत से की गई है.

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति ज़रूर देते हैं जिसमें किसी व्यक्ति या संगठन के वैकल्पिक नाम हों और जिससे किसी को गुमराह करने की कोशिश न की गई हो.

गलत जानकारी

झूठी, गलत या धोखाधड़ी वाली जानकारी से लोगों, कारोबारों, और समाज को काफ़ी नुकसान पहुंच सकता है. यही वजह है कि हम उपयोगकर्ताओं को गलत जानकारी पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • नुकसान पहुंचाने वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी गलत या गुमराह करने वाली जानकारी शामिल हो.
  • नुकसान पहुंचाने वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नागरिक प्रक्रियाओं के बारे में गलत या गुमराह करने वाली जानकारी दी गई हो.
  • सामाजिक चर्चाओं या खबरों में आई घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश करके या नुकसान पहुंचाने वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद उपयोगकर्ताओं को धोखा देना या गुमराह करना हो.

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति देते हैं जिसकी पुष्टि आधिकारिक स्रोत से हुई हो.

जानकारी को गलत तरीके से पेश करना

गुमराह करने वाली जानकारी, Google Maps पर मौजूद जानकारी की क्वालिटी पर असर डाल सकती है. यही वजह है कि हम किसी को भी Google Maps का इस्तेमाल करके, दूसरों को गुमराह करने, धोखा देने या चीज़ों को गलत तरीके से पेश करने की अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह की जानकारी और कॉन्टेंट शामिल है:

  • किसी सामान या सेवा के ब्यौरे या क्वालिटी के बारे में, गलत या गुमराह करने वाली जानकारी.
  • दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने के लिए, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर या उन्हें हटाकर जानकारी देना.
  • तथ्यों को तोड़-मरोड़कर या छुपाकर पेश की जाने वाली जानकारी, जिससे उपयोगकर्ताओं के फ़ैसले लेने की क्षमता पर असर पड़ सकता है.
  • हितों के टकराव वाला कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो धोखे से उपयोगकर्ताओं की गोपनीय जानकारी हासिल करता हो, उन्हें अनचाहा या नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने के लिए उकसाता हो. साथ ही फ़िशिंग या लुभावने ऑफ़र के ज़रिए उन पर साइबर हमला करता हो.

आपत्तिजनक कॉन्टेंट और व्यवहार

उत्पीड़न

हम अपने उपयोगकर्ताओं को ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते जिससे अन्य लोगों या कारोबारों का उत्पीड़न होता हो. इसके अलावा, हम उत्पीड़न के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने की भी अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी व्यक्ति या किसी ग्रुप को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई हो और जिससे किसी व्यक्ति की मानसिक या शारीरिक सुरक्षा या सेहत खतरे में पड़ सकती हो.
  • डॉक्सिंग.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी व्यक्ति को उसकी बिना अनुमति के अश्लील या गलत तरीके से दिखाया गया हो या उसके सेक्शुअल ऐक्ट, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) या लिंग की पहचान के बारे में दावे किए गए हों.
नफ़रत फैलाने वाली भाषा

Google Maps के प्रॉडक्ट इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि उपयोगकर्ता अपने आस-पास की जगहों को नेविगेट और एक्सप्लोर कर सकें. Google का मानना है कि सभी लोगों को जानकारी पाने और विचार साझा करने का अधिकार है. साथ ही, किसी के भी ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. भले ही, उनकी नस्ल, वर्ण, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने या न होने की स्थिति, सेक्शुअल ओरिएंटेशन, लिंग, लैंगिक पहचान, जाति या संविधान के तहत मिली सुरक्षा की स्थिति कुछ भी हो.

ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट या शेयर न करें जिसमें किसी भी तरह की नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया हो.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • उन लोगों या ग्रुप के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए सीधे तौर पर उकसाने वाला कॉन्टेंट जिन्हें संविधान के तहत सुरक्षा मिली है.
  • संविधान के तहत मिली सुरक्षा को मुद्दा बनाकर लोगों या ग्रुप को अपमानित करने, नीचा दिखाने या बदनाम करने वाला कॉन्टेंट.

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति देते हैं जिसमें संविधान के तहत सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति या ग्रुप के बारे में सकारात्मक जानकारी दी गई हो.

आपत्तिजनक कॉन्टेंट

Google Maps पर उपयोगकर्ताओं के लिए सम्मानजनक भाषा या कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. भले ही, लोगों के बीच किसी मसले पर एक राय न हो. यही वजह है कि हम उपयोगकर्ताओं को आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • Google के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके अन्य लोगों या ग्रुप पर हमला करने के लिए पोस्ट किया गया कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें साफ़ तौर पर और जान-बूझकर भड़काने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बिना सबूत के, अनैतिक व्यवहार या आपराधिक काम करने के आरोप लगाए गए हों.

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति देते हैं जिसमें बुरे अनुभवों के बारे में सम्मानजनक तरीके से बताया गया हो.

निजी जानकारी

बिना सहमति के निजी जानकारी शेयर और पोस्ट न करें.  किसी जीवित व्यक्ति की पहचान उजागर करने वाली जानकारी को निजी जानकारी माना जाता है. इस जानकारी के ज़ाहिर होने से इसके गलत इस्तेमाल होने या इसके साथ छेड़छाड़ होने की आशंका है. इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है: 

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी निजी जानकारी पोस्ट की गई हो. जैसे, पूरा नाम, उपनाम, फ़ोटो या वीडियो में उसका चेहरा दिखाना. इसके अलावा, कोई भी अन्य जानकारी, जो व्यक्ति की सहमति के बिना पोस्ट की गई हो. 
  • आपकी या दूसरे लोगों की व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी और अन्य निजी जानकारी. इसमें वित्तीय जानकारी, स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी या पहचान ज़ाहिर करने वाली निजी जानकारी शामिल है. 

हम कारोबारियों को उनके कारोबार से जुड़ी संपर्क जानकारी पोस्ट करने की अनुमति देते हैं. इसमें सोशल मीडिया हैंडल, फ़ोन नंबर या ईमेल शामिल है.

हम किसी व्यक्ति का पूरा नाम पोस्ट करने की अनुमति भी देते हैं, अगर वह नाम जाना-पहचाना हो या विज्ञापनों में बड़े पैमाने पर दिखने वाली कारोबारी इकाई का हिस्सा हो. इसके अलावा, अगर वह व्यक्ति अपने नाम से पेशेवर तौर पर कारोबार चलाता है, तब भी उसका पूरा नाम पोस्ट किया जा सकता है. 

अगर आपको लगता है कि आपकी सहमति के बिना आपकी निजी जानकारी पोस्ट की गई है, तो कृपया समीक्षा की शिकायत करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.

अश्लीलता और अपशब्दों का इस्तेमाल

हम Google Maps से अश्लील और अपमानजनक कॉन्टेंट हटा देंगे.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दूसरों का अपमान करने के लिए अश्लील या आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया हो या दूसरों की बुराई की गई हो.

हालांकि, हम अपमान न करने की नीयत से कहे गए ऐसे शब्दों के इस्तेमाल की अनुमति देते हैं जिन्हें किसी दूसरे संदर्भ में अपशब्द माना जा सकता है.

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट

Google Maps, अपने आस-पास की जगहों को सुरक्षित तरीके से एक्सप्लोर करने का प्लैटफ़ॉर्म है. यही वजह है कि हम साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • पोर्नोग्राफ़ी या सेक्शुअल ऐक्ट, जननांगों को दिखाना या यौन संतुष्टि के लिए, यौन भावनाएं भड़काना.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें जननांग दिखाए गए हों
  • पशुओं के साथ यौन गतिविधि को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट.
  • साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट या ऐसा कॉन्टेंट जिसमें ऐसे व्यवहार की तारीफ़ की गई हो या उसका प्रमोशन किया गया हो.

हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाए गए ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति दे सकते हैं जिसे आम तौर पर अश्लील यौन कॉन्टेंट माना जाता है. ऐसा तब किया जाता है, जब कॉन्टेंट लोकप्रिय जगह से जुड़ा हो और उपयोगकर्ताओं को उसका संदर्भ समझाने के लिए ज़रूरी जानकारी दी गई हो.

वयस्कों के लिए कॉन्टेंट

Google Maps एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां उपयोगकर्ताओं को सही और काम की जानकारी मिलती है. यही वजह है कि हम वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • अश्लील यौन कॉन्टेंट या यौन संतुष्टि के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो बेजान चीज़ों को कामुक तरीके से पेश करता हो.
  • साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट, जिसमें किसी को नग्न दिखाया गया हो, बहुत कम कपड़े पहने हुए दिखाया गया हो या उसे धुंधला करके दिखाया गया हो.
  • सेक्स टॉय से जुड़ा गैर-व्यावसायिक कॉन्टेंट.

हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला को ध्यान में रखकर बनाए गए ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति दे सकते हैं जिसे आम तौर पर वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट माना जाता है. ऐसा तब किया जाता है, जब कॉन्टेंट लोकप्रिय जगह से जुड़ा हो और उपयोगकर्ताओं को उसका संदर्भ समझाने के लिए ज़रूरी जानकारी दी गई हो.

हम ऐसे कॉन्टेंट को भी अनुमति दे सकते हैं जिसमें किसी को कम कपड़ों में दिखाया गया हो, लेकिन ऐसा यौन गतिविधियों को बढ़ावा देने के इरादे से न किया गया हो.

हम ऐसे कारोबार की वेबसाइट को अनुमति दे सकते हैं, जिसमें वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट दिखाने से जुड़े कानूनों का पालन किया गया हो. बशर्ते कि, वह कारोबार वयस्कों के लिए सही सेवाएं उपलब्ध कराता हो.

हिंसा और खून-खराबे वाला कॉन्टेंट

हम यह पक्का करने की कोशिश करते हैं कि Google Maps पर हम जो जानकारी दे रहे हैं उससे उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिले. यही वजह है कि हम लोगों या जानवरों से जुड़ा हिंसक या खून-खराबे वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • लोगों या जानवरों से जुड़ा हिंसक या खून-खराबे वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद डर पैदा करना, सनसनी फैलाना या बेवजह विवाद खड़ा करना हो.
  • दिल दहलाने वाली हिंसा से जुड़ा कॉन्टेंट, जिसमें बेहद खून-खराबा, गंभीर चोटें या लोगों या जानवरों की मौत को दिखाया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें जानवरों के साथ क्रूरता दिखाई गई हो.
प्रतिबंधित कॉन्टेंट

ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं जिन पर किसी तरह का कानूनी नियंत्रण और स्थानीय नियम-कानून लागू होते हैं, उनके लिए कॉन्टेंट पोस्ट करते समय कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. अपलोड किए गए कॉन्टेंट में, स्थानीय कानूनों के दायरे में आने वाले प्रॉडक्ट या सेवाओं की बिक्री के लिए कोई कॉल-टू-ऐक्शन या ऑफ़र शामिल नहीं होना चाहिए. इस तरह के प्रॉडक्ट या सेवाओं में शराब, जुआ, तंबाकू, बंदूकें, स्वास्थ्य और मेडिकल डिवाइस, कानूनी नियंत्रण वाली दवाएं, वयस्कों से जुड़ी सेवाएं, वित्तीय सेवाएं वगैरह शामिल हैं.

कॉन्टेंट में ये चीज़ें नहीं दिखानी चाहिए:

  • ऐसे लैंडिंग पेज के लिंक जहां से प्रतिबंधित सामानों या सेवाओं की खरीदारी की जा सकती है.
  • पाबंदी वाले सामानों की खरीदारी के लिए संपर्क करने का ईमेल पता और/या फ़ोन नंबर.
  • प्रतिबंधित सामान या सेवाओं के लिए प्रमोशनल ऑफ़र. उदाहरण के लिए, आपको ऐसा कॉन्टेंट अपलोड नहीं करना चाहिए जो पाबंदी वाले किसी प्रॉडक्ट या सेवा के लिए ऑफ़र, कूपन, कीमत की जानकारी या प्रमोशन वाली दूसरी चीज़ें दिखाता है.

ध्यान दें कि अगर मुख्य तौर पर किसी और चीज़ को दिखाया जा रहा हो और साथ में ये प्रॉडक्ट दिखाए गए हों (हालांकि, मुख्य रूप से नहीं), तो यह नीति नहीं लागू होगी. उदाहरणों में शामिल है:

  • मेन्यू की इमेज.
  • ऐसी इमेज जिनमें अल्कोहल वाले ड्रिंक दिखाए गए हैं, लेकिन उन पर फ़ोकस नहीं किया गया है.
खतरनाक कॉन्टेंट

Google Maps एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां उपयोगकर्ता एक-दूसरे के साथ सुरक्षित तरीके से बातचीत कर सकते हैं. यही वजह है कि हम उपयोगकर्ताओं को खतरनाक कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • ऐसा कॉन्टेंट, जिसमें स्वास्थ्य, सुरक्षा, संपत्ति, जानवरों या पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने के बारे में बताया गया हो या ऐसा करने के लिए उकसाया गया हो.
  • ऐसी खतरनाक गतिविधियों को प्रमोट करने वाला कॉन्टेंट जिससे उन गतिविधियों को अंजाम दे रहे लोगों या उनके आस-पास के लोगों को खतरा हो. इसके अलावा, जानवरों को नुकसान पहुंचने का खतरा हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाबालिगों को खतरनाक गतिविधियों में शामिल होने या खतरनाक आइटम इस्तेमाल करने के लिए उकसाया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें साफ़ तौर पर नुकसान पहुंचाने वाले आइटम का गलत इस्तेमाल करके दिखाया गया हो.
  • खतरनाक आइटम बनाने या तैयार करने की जानकारी देने वाला कॉन्टेंट.

हालांकि, हम ऐसे सामान, सेवाओं या गतिविधियों पर सामान्य चर्चा करने की अनुमति देते हैं जो नुकसान पहुंचाने वाले या खतरनाक हो सकते हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब चर्चा के दौरान इन सेवाओं, सामान या गतिविधियों का न तो प्रमोशन किया जाए और न ही इनके इस्तेमाल से जुड़े ऐसे निर्देश दिए जाएं जिनसे नुकसान हो.

गैर-कानूनी कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट को मंज़ूरी नहीं देते जो गैर-कानूनी हो या किसी गैर-कानूनी गतिविधि को दिखाता हो.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • इमेज या ऐसा कोई कॉन्टेंट जो किसी के कानूनी अधिकारों का हनन करता हो. इसमें कॉपीराइट का उल्लंघन भी शामिल है. ज़्यादा जानकारी पाने या डीएमसीए के तहत अनुरोध करने के लिए, कॉपीराइट से जुड़ी हमारी प्रक्रियाएं देखें.
  • ऐसी सभी तस्वीरें जिनमें यौन शोषण दिखाया गया हो और ऐसा हर कॉन्टेंट जिसमें बच्चों को सेक्शुअल तरीके से दिखाया गया हो.
  • खतरनाक या गैर-कानूनी गतिविधियों वाला कॉन्टेंट. जैसे, बलात्कार, शरीर के अंगों को बेचना, मानव तस्करी.
  • गैर-कानूनी प्रॉडक्ट और सेवाएं: विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके जानवरों के अंगों से बनाए गए प्रॉडक्ट, गैर-कानूनी दवाएं, और वे दवाएं जो डॉक्टर के पर्चे पर मिलती हैं, लेकिन गैर-कानूनी बाज़ार में बेची जा रही हैं.
  • दिल दहलाने वाली या बेवजह की हिंसा दिखाने वाली या हिंसा को बढ़ावा देने वाली इमेज.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसे आतंकी समूहों ने तैयार किया हो या उनकी ओर से किसी और ने तैयार किया हो.

किसी भी दूसरी कानूनी समस्या के लिए, कृपया समस्या की शिकायत करें सुविधा का इस्तेमाल करके, “कॉपीराइट या अन्य कानूनी समस्या” टैब को चुनें.

बच्चों की सुरक्षा

Google Maps पर हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते जिससे बच्चों को खतरा हो सकता है. ऐसा कॉन्टेंट न बनाएं, न पोस्ट करें, और न ही शेयर करें जिससे बच्चे शोषण या बुरे बर्ताव का शिकार होते हों. इसके अलावा, Google प्रॉडक्ट या सेवाओं का इस्तेमाल करके, बच्चों को खतरे में न डालें.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • ऐसा कॉन्टेंट जिससे बच्चों का यौन शोषण होता हो या इसमें उन्हें सेक्शुअल तौर पर दिखाया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो कम उम्र के लोगों का शोषण करने से जुड़ा हो या जिसमें इसका समर्थन किया गया हो, इसकी तारीफ़ की गई हो या इसे अच्छा बताया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाबालिगों से बुरा बर्ताव दिखाया गया हो या जिसमें इसका समर्थन किया गया हो, इसकी तारीफ़ की गई हो या इसे अच्छा बताया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें साफ़ तौर पर नाबालिगों को नग्न दिखाया गया हो, भले ही वह ऊपर बताई गई कैटगरी में न आता हो.

हम नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटा देंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसमें, संबंधित अधिकारियों या कानून लागू करने वाली एजेंसियों से शिकायत करना, प्रॉडक्ट की सुविधाओं का ऐक्सेस कम करना, और खाते को बंद करना शामिल है.

उपयोगकर्ता, नीतियों के उल्लंघनों की शिकायत कैसे कर सकते हैं?

  • किसी भी Google प्रॉडक्ट पर मौजूद ऐसा कॉन्टेंट जो बच्चों के शोषण से जुड़ा हो सकता है, उसकी शिकायत करने के लिए, बुरे बर्ताव की शिकायत करें पर क्लिक करें. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं भी ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो कृपया अपने देश में ऐसे मामलों से जुड़ी एजेंसी से सीधे संपर्क करें.
  • अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है या वह यौन शोषण, बुरे बर्ताव या तस्करी का शिकार हुआ है, तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें. अगर आपने पहले ही पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है, लेकिन आपको अब भी मदद चाहिए या आपको लगता है कि हमारे प्रॉडक्ट या सेवाओं की वजह से किसी बच्चे को कोई खतरा है/था, तो Google से इसकी शिकायत की जा सकती है.
आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट

Google Maps पर आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है. आतंकवादी संगठन इस सेवा का इस्तेमाल किसी भी मकसद से नहीं कर सकते. जैसे, आतंकवादियों की भर्ती करना.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • हिंसा के लिए उकसाने, आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने या आतंकवादी हमलों का जश्न मनाने से जुड़ा कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसे आतंकी समूहों ने तैयार किया हो या उनकी ओर से किसी और ने तैयार किया हो.

हम आतंकवाद से जुड़ा ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति दे सकते हैं जिसे शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाया गया हो. हालांकि, यह ज़रूरी है कि उपयोगकर्ताओं को इस तरह के कॉन्टेंट का संदर्भ समझाने के लिए ज़रूरी जानकारी दी गई हो.

विषय से अलग कॉन्टेंट

किसी खास जगह के बारे में अपने अनुभव या अनुभवों से जुड़े सवालों के आधार पर ही कॉन्टेंट पोस्ट करें.

हम ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें सामान्य, राजनैतिक या सामाजिक टिप्पणी की गई हो या गुस्से में व्यक्तिगत तौर पर आलोचना की गई हो.

विज्ञापन और अनुरोध

विज्ञापन या अनुरोध करने के लिए कॉन्टेंट पोस्ट न करें.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • प्रमोशन वाला या कारोबारी कॉन्टेंट
  • अपनी समीक्षाओं में ईमेल पते, फ़ोन नंबर, सोशल मीडिया के लिंक या दूसरी वेबसाइटों के लिंक पोस्ट करना
साफ़-साफ़ जानकारी न देने वाला और बार-बार दिखाया जाने वाला कॉन्टेंट
साफ़-साफ़ जानकारी न देने वाला कॉन्टेंट

हम Google Maps पर ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें जानकारी साफ़-साफ़ नहीं दी गई हो. इसकी वजह यह है कि इससे Google Maps के उपयोगकर्ताओं को काम की जानकारी मिलने में परेशानी होती है.

इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:

  • ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करना जिसका किसी भी भाषा में कोई मतलब न हो, जैसे कि वर्णों का कोई बेतुका ग्रुप.
किसी कॉन्टेंट को बार-बार पोस्ट करना
हम Google Maps पर किसी कॉन्टेंट को बार-बार पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते हैं. इसकी वजह यह है कि ऐसे कॉन्टेंट से Google Maps के उपयोगकर्ताओं को काम की जानकारी मिलने में परेशानी होती है.
इसमें इस तरह का कॉन्टेंट शामिल है:
  • एक ही खाते या कई खातों से किसी कॉन्टेंट को कई बार पोस्ट करना
कॉन्टेंट को तोड़-मरोड़कर पेश करना और शरारत करना
हम ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते जिसका मकसद किसी सुविधा की डिजिटल मौजूदगी को धूमिल करना या नुकसान पहुंचाना हो. इसमें किसी जगह को गलत या खराब क्वालिटी का बताने के मकसद से उसकी जानकारी में बदलाव करना शामिल है. ऐसा शरारत करने या अपने सामाजिक या राजनैतिक विचारों को बताने के लिए किया जाता है.
कृपया इन नियमों का गंभीरता से पालन करें. अगर Google Maps के किसी उपयोगकर्ता के व्यवहार से Maps या किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर हमारे उपयोगकर्ताओं, समुदाय, कर्मचारियों या नेटवर्क को नुकसान पहुंचता है, तो हम उस उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं. इसके तहत हम खाते के साथ मिलने वाले खास अधिकारों को निलंबित करने से लेकर, खाते को बंद करने तक की कार्रवाई कर सकते हैं. कॉन्टेंट या खातों की समीक्षा करते समय हम कई तरह की जानकारी पर विचार करते हैं. जैसे: कॉन्टेंट, खाते की जानकारी, उपयोगकर्ता की कार्रवाइयां और क्या उनसे किसी को नुकसान पहुंच सकता है, कॉन्टेंट की शिकायत करने वाले की तरफ़ से दी गई अन्य जानकारी (अगर उपलब्ध हो), और खुद की गई समीक्षाओं से मिली जानकारी.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11407745899269412463
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false