नीति के उल्लंघनों की वजह से सुविधाओं को ऐक्सेस करने पर पाबंदी

अगर Google Maps की यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति (“कॉन्टेंट से जुड़ी नीति”) का कई बार या गंभीर उल्लंघन होता है, तो हम सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगा सकते हैं. अगर सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगा दी गई है, तो Maps पर आपकी प्रोफ़ाइल का कॉन्टेंट भी हटाया जा सकता है.

सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगने पर क्या होता है?

सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगने पर आपको इसकी सूचना दी जाएगी. ज़्यादातर मामलों में, आपको यह जानकारी भी दी जाएगी:

  • किस सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगी है
  • अब आपके पास क्या विकल्प हैं

जब सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगाई जाती है, तब आपके कॉन्टेंट को “पोस्ट नहीं किया गया”, “निजी”, “स्वीकार नहीं किया गया” वगैरह के तौर पर मार्क किया जा सकता है. कुछ मामलों में, कानूनी ज़रूरतों या उल्लंघन की गंभीरता की वजह से, आपका कॉन्टेंट या बदलाव का सुझाव पूरी तरह से मिटाया जा सकता है.

अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो सुविधा के ऐक्सेस पर लगाई गई पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

अगर आपकी Business Profile और Maps की प्रोफ़ाइल, Google खाते से जुड़ी है, तो किसी भी प्रोफ़ाइल से उल्लंघन होने पर, दोनों पर पाबंदियां लग सकती हैं.

सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगने पर क्या करना चाहिए

हम चाहते हैं कि आप योगदान देना जारी रखें, इसलिए ऐसा करें:

  1. कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियां पढ़ें. इससे यह पक्का होता है कि आपका कॉन्टेंट और गतिविधियां हमारी नीतियों के मुताबिक हों.
  2. कॉन्टेंट किस नीति के उल्लंघन की वजह से हटाया गया है, यह जानने के लिए कॉन्टेंट हटाए जाने से जुड़ी पिछली सूचनाएं देखें.
  3. हमारी नीतियों को पढ़ने के बाद, अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो हमें इस बारे में बताएं. कुछ मामलों में फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. कॉन्टेंट हटाए जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपका कॉन्टेंट Google खाते की पाबंदी की वजह से हटाया गया है, तो आपकी अपील में इस बात की भी समीक्षा की जाएगी कि कॉन्टेंट सही वजहों से हटाया गया है या नहीं. ऐसा हो सकता है कि कॉन्टेंट मिटाने से, सुविधा के ऐक्सेस पर लगी पाबंदियां न हटें.

देखें कि क्या सुविधा का ऐक्सेस प्रतिबंधित है

Google खाते के सेटिंग पेज पर जाकर, Google खाते का स्टेटस देखा जा सकता है. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि क्या सुविधा का ऐक्सेस, नीति के उल्लंघनों की वजह से प्रतिबंधित है. सार्वजनिक तौर पर पोस्ट किए गए कॉन्टेंट या गतिविधि की वजह से नीति का उल्लंघन होने पर भी, सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगाई जा सकती है. किसी Google खाते की सुविधा के ऐक्सेस पर पाबंदी लगने पर, Google खाते से पोस्ट किया गया अन्य कॉन्टेंट भी हटाया जा सकता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6462727179150282768
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false