पोस्ट करने से जुड़ी पाबंदियां

पोस्ट करने से जुड़ी पाबंदियों के बारे में जानकारी

हमारा मकसद लोगों को Maps पर मददगार और भरोसेमंद जानकारी खोजने में मदद करना है. इसमें वह कॉन्टेंट भी शामिल है जिसका योगदान हमारे उपयोगकर्ता करते हैं. जब हमें पता चलता है कि कुछ खास जगहों के लिए, उपयोगकर्ताओं के योगदान वाला कॉन्टेंट काम का नहीं है, नुकसान पहुंचाने वाला है, और विषय से अलग है, तो हम उन जगहों के लिए यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी) को सीमित या निलंबित कर सकते हैं.

कुछ समय के लिए पाबंदियां लगाना

किसी जगह के लिए आपत्तिजनक या बिना काम का कॉन्टेंट ज़्यादा पोस्ट होने पर, कुछ समय के लिए पोस्ट करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. उदाहरण के लिए, किसी घटना की वजह से, किसी जगह के लिए ऐसा कॉन्टेंट ज़्यादा पोस्ट होना जो उस विषय से जुड़ा नहीं है. हम उस जगह पर नज़र रखते हैं और आपत्तिजनक और नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट में कमी आने पर पाबंदियां हटा देते हैं.

ज़्यादा समय के लिए पाबंदियां लगाना

अगर किसी जगह पर ऐसा कॉन्टेंट लगातार पोस्ट किया जाता है जो खराब क्वालिटी का है या विषय से अलग है, तो उस जगह के लिए कॉन्टेंट पोस्ट करने पर ज़्यादा समय के लिए पाबंदी लगाई जा सकती है. खराब क्वालिटी का योगदान उसे माना जाता है जो यह तय करने में उपयोगकर्ताओं की मदद नहीं करता कि उस जगह पर जाना चाहिए या नहीं.

हम इस तरह की जगहों के लिए यूजीसी पर पाबंदी लगा सकते हैं:

  1. ऐसी जगहें जहां आम तौर पर लोग नहीं जाते या सभी लोग नहीं जा सकते. ये ऐसी जगहें होती हैं जहां लोग मनमुताबिक घूम नहीं सकते, जो सभी के लिए खुली नहीं होती हैं या जहां पर अधिकृत व्यक्ति ही जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, पुलिस स्टेशन और जेल.
  2. ऐसी जगहें जिनके लिए विषय से अलग कॉन्टेंट पोस्ट किया जा रहा है. ऐसी जगहें जिनके लिए ऐसी समीक्षाएं या कॉन्टेंट लगातार पोस्ट किया जाता हो जो उस जगह के अनुभव की जानकारी नहीं देता. जैसे, उत्पीड़न, नफ़रत फैलाने वाला या आपत्तिजनक कॉन्टेंट.

किसी खास तरह या हर तरह के कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाना

नीति का उल्लंघन करने वाला कितना कॉन्टेंट पोस्ट हो रहा है और उसका पैटर्न क्या है, इसके आधार पर किसी जगह के लिए कुछ खास तरह या हर तरह के यूजीसी (टेक्स्ट, समीक्षाएं, रेटिंग, इमेज, वीडियो वगैरह) पर पाबंदी लगाई जा सकती है.
 

कुछ जगहों के लिए कोई पोस्ट क्यों नहीं होती या सिर्फ़ पुरानी पोस्ट ही क्यों होती हैं

ऐसा हो सकता है कि कुछ जगहों के लिए पुराना कॉन्टेंट हो और कोई नई पोस्ट न हो या आपने पहले कोई पोस्ट देखी हो, लेकिन अब कोई पोस्ट न हो. इसकी वजह यह हो सकती है कि उस जगह के लिए आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट किया गया हो और उस कॉन्टेंट को हटा दिया गया है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5724827102659810904
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false