कारोबार और जगह के लिए ज़रूरी शर्तें

आस-पास की जगहें खोजने और उनसे जुड़ने में उपयोगकर्ताओं की मदद करने के लिए, Google कई तरह के स्थानीय कारोबारों और मशहूर जगहों को मैप पर दिखाता है. पाबंदी वाली या प्रतिबंधित जगहों के अलावा, उन जगहों की जानकारी को भी हटाया जा सकता है जो Google Maps और Search प्रॉडक्ट की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक नहीं होती हैं.

ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले कारोबार और जगहें

जगहों या लिस्टिंग का इस्तेमाल, असल दुनिया के सार्वजनिक कारोबारों और दिलचस्पी की जगहों को दिखाने के लिए किया जाता है. वे नाम वाली ऐसी इकाइयां होनी चाहिए जिन्हें उपयोगकर्ता खोज सकें और उनसे इंटरैक्ट कर सकें. यहां उन जगहों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें मैप पर जोड़ा जा सकता है:

  • सरकारी संस्थान और सार्वजनिक इकाइयां
  • लोकप्रिय और घूमने के लिए जगहें
  • व्यक्तिगत तौर पर पेशेवर सेवा देने वाला व्यक्ति, पेशेवर लोगों की लिस्टिंग, घर से किए जाने वाले कारोबार
  • एटीएम, वीडियो-रेंटल कीऑस्क, और अगर उपलब्ध हो, तो नाम और ग्राहक सेवा जानकारी के साथ मेल ड्रॉप बॉक्स एक्सप्रेस
  • किसी खास समय में फिर से खुलने वाले सीज़नल कारोबार
  • स्टोरफ़्रंट की सुविधा वाले, सेवा या स्थानीय इलाके के कारोबार

ज़रूरी शर्तों को पूरा न करने वाले कारोबार और जगहें

हम फ़र्ज़ी या उन जगहों को नहीं दिखाना चाहते जो काम की न हों या जिनसे संपर्क न किया जा सके. यहां कुछ ऐसे कारोबारों के उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें मैप पर नहीं दिखाया जा सकता:

  • फ़र्ज़ी या नकली कारोबार
  • अस्थायी, एक बार आयोजित होने वाले इवेंट
  • निजी प्रॉपर्टी (जैसे कि किसी मशहूर व्यक्ति या आपका घर)
  • किसी खास समय में फिर से खुलने वाले सीज़नल कारोबार/बार-बार बदलने वाले ऐसे कारोबार जिनकी कोई स्थायी जगह नहीं है
  • ऐसे कारोबार जिनका कोई स्टोर नहीं है या सेवा देने का कोई स्थानीय इलाका नहीं है (उदाहरण के लिए, कॉल सेंटर, सिर्फ़ ऑनलाइन कारोबार)


 
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15929726017502699393
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false