Pixel पर आपातकालीन संपर्कों को ढूंढना या जोड़ना

अगर आपके पास Pixel फ़ोन है, तो आप कुछ लोगों को आपातकालीन संपर्कों के तौर पर चुन सकते हैं. साथ ही, आप उन लोगों के नाम देख सकते हैं जिन्हें आपने Safety ऐप्लिकेशन की मदद से आपातकालीन संपर्कों के तौर पर जोड़ा है.

आपातकालीन संपर्क जोड़ना

आपातकालीन संपर्क जोड़ने के लिए, Safety ऐप्लिकेशन Safety ऐप्लिकेशन खोलें. आपातकालीन संपर्क जोड़ने का तरीका जानें.

संपर्क ऐप्लिकेशन में आपातकालीन संपर्क ढूंढना

  1. अपने फ़ोन पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, वह Google खाता चुनें जिसमें आपके आपातकालीन संपर्क मौजूद हैं.
  3. कोई संपर्क चुनें. अगर किसी संपर्क के नाम के नीचे, “आपातकालीन संपर्क” लिखा है, तो इसका मतलब है कि वह आपका आपातकालीन संपर्क है. 
    • अगर उस संपर्क के एक से ज़्यादा फ़ोन नंबर हैं, तो आपातकालीन फ़ोन नंबर "आपातकाल" के तौर पर मार्क किया गया होगा.
    • अपने बाकी आपातकालीन संपर्कों को देखने के लिए, आपातकालीन संपर्क. पर टैप करें. ऐसा करने से, Safety ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और उसमें आपातकालीन संपर्कों की सूची दिखेगी.
    • अगर आपके किसी भी संपर्क को "आपातकालीन संपर्क" के तौर पर लेबल नहीं किया गया है, तो पक्का करें कि आपने Safety ऐप्लिकेशन में अपने Google खाते से साइन इन किया हो. यह पक्का करने के लिए, Safety ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, साइन इन करें पर टैप करें, और फिर अपने Google खाते पर टैप करें.

Contacts ऐप्लिकेशन में अपने आपातकालीन संपर्क देखना

  1. अपने फ़ोन पर Contacts ऐप्लिकेशन खोलें .
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, वह Google खाता चुनें जिसमें आपके आपातकालीन संपर्क मौजूद हैं.
  3. सबसे नीचे, ठीक करें और मैनेज करें इसके बाद आपातकालीन संपर्क पर टैप करें. ऐसा करने से, Safety ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और उसमें आपातकालीन संपर्कों की सूची दिखेगी.

मिलते-जुलते लेख

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10995432022859803020
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false