डिवाइस पर मौजूद संपर्कों का बैक अप लेना और उन्हें सिंक करना

आपके फ़ोन या टैबलेट पर मौजूद कुछ संपर्क शायद 'Google संपर्क' में सेव न किए जाएं. उदाहरण के लिए, कुछ ऐप्लिकेशन संपर्कों को डिवाइस की मेमोरी में सेव करते हैं. इसका मतलब है कि उन्हें सिर्फ़ उसी डिवाइस पर प्रबंधित किया जा सकता है. आप इन संपर्कों में जो बदलाव करते हैं वे Google की सभी सेवाओं या साइन-इन किए गए दूसरे डिवाइस से सिंक नहीं होते. अगर डिवाइस कभी खो जाता है या खराब हो जाता है, तो शायद आपको ये संपर्क कभी न मिलें. 

अगर आप अपने संपर्कों का बैक अप लेना और उन्हें अपने सभी डिवाइस से सिंक रखना चाहते हैं, तो डिवाइस पर मौजूद संपर्कों को अपने आप 'Google संपर्क' में सेव होने के लिए सेट कर सकते हैं. 'Google संपर्क' में सेव किए गए संपर्क Google की सभी सेवाओं पर उपलब्ध होते हैं. साथ ही, ये संपर्क ऐसे किसी भी डिवाइस पर प्रबंधित किए जा सकते हैं जिस पर आपने साइन इन किया हुआ है. अगर आपका डिवाइस खो जाता है या खराब हो जाता है, तो आपके संपर्क उस नए डिवाइस से अपने आप सिंक हो सकते हैं जिस पर आप साइन-इन करेंगे.

यह तरीका सिर्फ़ Android पर काम करता है.

डिवाइस पर मौजूद संपर्कों का बैक अप लेना और उन्हें सिंक करना

डिवाइस पर मौजूद संपर्कों को Google Contacts में सेव करके, उनका बैक अप लेने और उन्हें सिंक करने का तरीका:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "सेटिंग" ऐप्लिकेशन खोलें.

  2. Google इसके बाद Google के ऐप्लिकेशन के लिए सेटिंग इसके बाद Google Contacts सिंक करें इसके बाद डिवाइस के संपर्क भी सिंक करें इसके बाद डिवाइस के संपर्कों का अपने-आप बैक अप लें और सिंक करें पर टैप करें.

  3. डिवाइस के संपर्कों का अपने-आप बैक अप लें और सिंक करें चालू करें.

  4. वह खाता चुनें जिसमें आप संपर्कों को सेव करना चाहते हैं. आपके संपर्क सिर्फ़ एक Google खाते में अपने आप सेव हो सकते हैं. 

सलाह: आप संपर्कों का बैक अप किसी बच्चे के खाते या G Suite खाते (आप जिस खाते का इस्तेमाल काम या स्कूल के लिए करते हैं) में नहीं ले सकते.

आपके डिवाइस पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में जोड़े जाने वाले संपर्क अपने आप 'Google संपर्क' में सेव हो जाएंगे. साथ ही, उन्हें आपके Google खाते से सिंक कर दिया जाएगा.

जब आप किसी फ़ोन या टैबलेट से साइन आउट करेंगे, तो उस डिवाइस से आपके उन सभी संपर्कों को हटा दिया जाएगा जो 'Google संपर्क' में सेव किए गए हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि उस डिवाइस को इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोग उन संपर्कों की जानकारी न देख पाएं. 'Google संपर्क' में सेव किए गए आपके संपर्क Google खाते में बने रहेंगे और जब आप किसी नए डिवाइस पर साइन इन करेंगे, तो ये संपर्क उस डिवाइस से सिंक हो जाएंगे.

सलाह: अपने डिवाइस के ब्रैंड और मॉडल के आधार पर आप डिवाइस पर मौजूद संपर्कों के अपने आप बैक अप और सिंक होने की सुविधा शायद इस्तेमाल न कर पाएं.

क्या सिम में मौजूद संपर्कों और दूसरी क्लाउड सेवाओं के साथ सिंक होने वाले संपर्कों का बैक अप लेने और उन्हें सिंक करने का कोई तरीका है?

सिम में मौजूद संपर्क और दूसरी क्लाउड सेवाओं (जैसे, Exchange, Yahoo वगैरह) के साथ सिंक होने वाले संपर्कों को अपने आप 'Google संपर्क' में सेव होने के लिए सेट नहीं किया जा सकता. संपर्कों को इंपोर्ट करने का तरीका जानें.

सलाह: अपने डिवाइस में मौजूद संपर्कों को 'Google संपर्क' में सेव किए बिना, Google की सभी सेवाओं में इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस से संपर्कों की जानकारी सेव करें को चालू करें. उस सेटिंग में, सिम में मौजूद संपर्क और दूसरी क्लाउड सेवाओं के साथ सिंक होने वाले संपर्क शामिल होते हैं. हालांकि, आप उन्हें सिर्फ़ उस डिवाइस पर प्रबंधित कर सकते हैं जिसमें वे सेव किए गए हैं. डिवाइस पर मौजूद संपर्कों को 'Google संपर्क' में सेव किए बिना उनका बैकअप लेने के लिए, अपने Android डिवाइस के डेटा का बैक अप लेने का तरीका जानें.

डिवाइस पर मौजूद संपर्कों को 'Google संपर्क' में सेव होने से रोकें और संपर्कों को अपने Google खाते से अलग करें

डिवाइस पर मौजूद संपर्कों को अपने-आप Google Contacts में सेव करने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "सेटिंग" ऐप्लिकेशन खोलें.

  2.  Google इसके बाद Google के ऐप्लिकेशन के लिए सेटिंग इसके बाद Google Contacts सिंक करें इसके बाद  डिवाइस के संपर्क भी सिंक करें इसके बाद डिवाइस के संपर्कों का अपने-आप बैक अप लें और सिंक करें पर टैप करें.

  3. डिवाइस के संपर्कों का अपने-आप बैक अप लें और सिंक करें बंद करें

वे संपर्क जो 'Google संपर्क' में पहले ही सेव किए जा चुके हैं, तब तक आपके खाते में बने रहेंगे, जब तक आप उन्हें मैन्युअल रूप से हटा न दें.

जानें कि संपर्क ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, 'Google संपर्क' में सेव किए गए संपर्कों को किसी दूसरे खाते में कैसे ले जाएं.

जानें कि वेब पर 'Google संपर्क' में सेव किए गए संपर्कों को किसी दूसरे खाते में कैसे एक्सपोर्ट करें. एक्सपोर्ट किए गए संपर्क आपके खाते से तब तक नहीं हटाए जाएंगे, जब तक आप उन्हें मिटा नहीं देते.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4793797704667993534
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false