संपर्कों को एक्सपोर्ट करना, उनका बैक अप लेना या उन्हें वापस लाना

आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, संपर्कों को किसी दूसरे ईमेल खाते में ट्रांसफ़र कर सकते हैं.

आप अपने फ़ोन या सिम कार्ड में सेव किए गए संपर्कों का बैक अप ले सकते हैं. अगर आपका फ़ोन खो जाता है या आप उसे बदलना चाहते हैं, तो आप इन संपर्कों को नए फ़ोन पर वापस पा सकते हैं.

फ़ोन और Android वर्शन के मुताबिक, डेटा को फिर से पाने का तरीका अलग-अलग होता है. आप Android के नए वर्शन वाले फ़ोन का बैक अप पुराने वर्शन वाले फ़ोन पर वापस नहीं पा सकते.

अगर आप अपने संपर्कों को Google खाते में सेव करते हैं, तो खाते में साइन इन करने के बाद वे आपके फ़ोन पर अपने-आप दिखेंगे. इस तरह आपको संपर्कों को वापस लाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. सिंक करने के बारे में जानें.

संपर्क एक्सपोर्ट करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, ठीक करें और मैनेज करें इसके बाद फ़ाइल में एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.
  3. संपर्कों को एक्सपोर्ट करने के लिए एक या एक से ज़्यादा खाते चुनें.
  4. .VCF फ़ाइल में एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.

अपने-आप बैक अप लेने की सुविधा को चालू या बंद करना

जब आप पहली बार अपने फ़ोन पर Google खाता सेट अप करते हैं, तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने डेटा का बैक अप लेना चाहते हैं. यह सेटिंग बदलने के लिए: 

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद बैक अप पर टैप करें.
  3. Google Drive में बैक अप लेने की सुविधा चालू या बंद करें.

बैक अप से संपर्कों को वापस पाना

अहम जानकारी: Android के नए वर्शन वाले फ़ोन का बैकअप, पुराने वर्शन वाले फ़ोन में वापस नहीं लाया जा सकता. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google पर टैप करें.
  3. सेट अप करें और वापस लाएं पर टैप करें.
  4. संपर्क वापस लाएं पर टैप करें.
  5. अगर आपके एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो यह चुनने के लिए कि किस खाते के संपर्कों को वापस लाना है, इस खाते से पर टैप करें.
  6. संपर्कों को कॉपी करने के लिए, उस फ़ोन पर टैप करे जिस पर वे मौजूद हैं.
  7. अगर आप अपने सिम कार्ड या फ़ोन की मेमोरी से संपर्कों को कॉपी नहीं करना चाहते, तोसिम कार्ड या डिवाइस की मेमोरी को बंद कर दें.
  8. वापस लाएं पर टैप करें और फिर "संपर्कों को वापस लाया गया" के दिखने तक इंतज़ार करें.
  9. डुप्लीकेट से बचने के लिए, आपके फ़ोन में सिर्फ़ वे संपर्क वापस लाए जाते हैं जो उसमें पहले से मौजूद नहीं हैं. जिन संपर्कों को वापस लाया जाता है वे आपके मौजूदा Google खाते और दूसरे डिवाइसों के साथ भी सिंक हो जाते हैं.

सलाह: Outlook या WhatsApp जैसे अन्य ऐप्लिकेशन के संपर्कों को वापस पाने के लिए, आपको वे ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करने होंगे.

बैक अप लेने और डेटा वापस पाने के ज़्यादा तरीके

Pixel फ़ोन पर या Android फ़ोन पर डेटा का बैक अप लेने या उसे वापस पाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4770497501966948906
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false