आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, संपर्कों को किसी दूसरे ईमेल खाते में ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
संपर्क एक्सपोर्ट करना
अपने संपर्कों को किसी दूसरे ईमेल खाते में जोड़ने के लिए पहले उन्हें किसी CSV या vCard फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करें. जगह खाली करने के लिए उन संपर्कों को एक्सपोर्ट करने के बाद मिटा दें जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है.
- Google संपर्क पर जाएं.
- इनमें से कोई एक चुनें:
- एक संपर्क: संपर्क के नाम के आगे बने बॉक्स को चुनें.
- एक से ज़्यादा संपर्क: उन सभी संपर्कों के नाम के आगे बने बॉक्स को चुनें जिन्हें आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं.
- सभी संपर्क: किसी भी संपर्क के आगे दिया गया बॉक्स चुनें और सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, चुनने की कार्रवाई में जाएं और सभी पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
- अपने संपर्कों का बैक अप लेने के लिए, Google CSV चुनें.
- अपनी फ़ाइल सेव करने के लिए एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
-
अपने संपर्कों को एक्सपोर्ट करने के बाद, आपको जिन संपर्कों की ज़रूरत नहीं है उनको मिटाने का तरीका जानें.
-
सलाह: अगर आप काम करने की जगह (दफ़्तर) या स्कूल के लिए 'Google संपर्क' का इस्तेमाल करते हैं, तो आप डायरेक्ट्री के सभी संपर्कों को नहीं चुन सकते.