डुप्लीकेट संपर्कों को मर्ज करना

अगर Google Contacts में एक ही व्यक्ति के नाम से दो या दो से ज़्यादा संपर्क सेव किए गए हैं, तो उन्हें मर्ज किया जा सकता है.

अलग-अलग Google खातों में सेव किए गए संपर्कों को मर्ज नहीं किया जा सकता.

  1. Google Contacts पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद डुप्लीकेट संपर्कों को मर्ज करके व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आपको "डुप्लीकेट संपर्कों को मर्ज करें" विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ऐसा कोई संपर्क नहीं है जिसे मर्ज किया जा सके. अगर आपके पास ऐसे संपर्क हैं जिन्हें मर्ज किया जा सकता है, तो:
    • एक या एक से ज़्यादा डुप्लीकेट संपर्क मर्ज करने के सुझावों को स्वीकार करने के लिए, मर्ज करें पर क्लिक करें.
    • सभी डुप्लीकेट संपर्क मर्ज करने के सुझावों को स्वीकार करने के लिए, सभी को मर्ज करें पर क्लिक करें.
  4. ज़रूरी नहीं: अगर आपको चुनना है कि किन संपर्कों को मर्ज किया जाए, तो:
    • Google Contacts पर जाएं.
    • आपको जिन संपर्कों को मर्ज करना है उन्हें चुनने के लिए, हर प्रोफ़ाइल फ़ोटो या मोनोग्राम पर माउस घुमाएं. इसके बाद, उनके बगल में दिए बॉक्स को चुनें.
    • सबसे ऊपर दाईं ओर, मौजूद पर क्लिक करें.

मर्ज किए गए संपर्कों को अलग-अलग करना

मर्ज किए गए किसी संपर्क को अलग किया जा सकता है.

संपर्कों में किए गए बदलावों को पहले जैसा करने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9922129367608240501
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false