डुप्लीकेट संपर्कों को मर्ज करना

अगर Google Contacts में एक ही व्यक्ति के नाम से दो या दो से ज़्यादा संपर्क सेव किए गए हैं, तो उन्हें मर्ज किया जा सकता है.

अलग-अलग Google खातों में सेव किए गए संपर्कों को मर्ज नहीं किया जा सकता.

डुप्लीकेट संपर्कों को मर्ज करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, उस Google खाते को चुनें जिसमें वे डुप्लीकेट संपर्क हैं जिन्हें मर्ज करना है.
  3. सबसे नीचे, ठीक करें और मैनेज करें इसके बाद मर्ज करें और ठीक करें पर टैप करें.
  4. डुप्लीकेट संपर्कों को मर्ज करें पर टैप करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ऐसा कोई संपर्क नहीं है जिसे मर्ज किया जा सके.
    • किसी एक डुप्लीकेट संपर्क के सुझाव को स्वीकार करने के लिए, मर्ज करें पर टैप करें.
    • सभी डुप्लीकेट संपर्कों के सुझावों को स्वीकार करने के लिए, स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, सभी को मर्ज करें पर टैप करें.
  5. वैकल्पिक: अगर मर्ज करने के लिए, आपको संपर्कों को खुद चुनना है, तो:
    1. अपने डिवाइस के संपर्क खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद चुनें पर टैप करें.
    3. वे संपर्क चुनें जिन्हें मर्ज करना है.
    4. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मर्ज करें पर टैप करें.

मर्ज किए गए संपर्कों को अलग-अलग करना

मर्ज किए गए किसी भी संपर्क को अलग किया जा सकता है.

संपर्कों में किए गए बदलावों को पहले जैसा करने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5071321457932958319
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false