संपर्कों को देखना, उनके ग्रुप बनाना, और उन्हें शेयर करना

लेबल का इस्तेमाल करके, Contacts ऐप्लिकेशन में लोगों और कारोबारों को व्यवस्थित किया जा सकता है.

किसी व्यक्ति की संपर्क जानकारी ढूंढने के लिए या संपर्कों को "दोस्त" या "परिवार" जैसे लेबल देकर व्यवस्थित करने के लिए, Contacts ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ग्रुप बनाना

  1. Google Contacts पर जाएं.
  2. बाईं ओर, "लेबल" के बगल में मौजूद लेबल बनाएं जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. नाम टाइप करें और फिर सेव करें पर क्लिक करें.

समूह में संपर्कों को जोड़ना या हटाना

किसी ग्रुप में संपर्कों को जोड़ना
  1. Google Contacts पर जाएं.
  2. इनमें से कोई एक चुनें:
    • एक संपर्क: संपर्क के नाम के बगल में दिया गया बॉक्स चुनें.
    • एक से ज़्यादा संपर्क: संपर्कों को जोड़ने के लिए, उनके नाम के आगे दिए गए बॉक्स को चुनें.
    • सभी संपर्क: किसी भी संपर्क के आगे दिया गया बॉक्स चुनें और सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, चुनने की कार्रवाई में जाएं और इसके बाद सभी पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, लेबल मैनेज करें लेबल पर क्लिक करें.
  4. जिस समूह लेबल में संपर्क जोड़ना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर किसी संपर्क के एक से ज़्यादा ईमेल पते हैं, तो उनका डिफ़ॉल्ट ईमेल पता ही लेबल ग्रुप में जोड़ा जाएगा. आप किसी संपर्क का डिफ़ॉल्ट ईमेल पता बदलने के लिए, Android डिवाइस पर, संपर्क ऐप्लिकेशन  का इस्तेमाल कर सकते हैं.

किसी ग्रुप से संपर्कों को हटाना
  1. Google Contacts पर जाएं.
  2. बाईं ओर दिए गए, एक समूह के नाम पर क्लिक करें.
  3. संपर्कों के नाम के बगल में दिखाई देने वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाकर, हटाए जाने वाले संपर्क चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, लेबल लेबल पर क्लिक करें.
  5. ग्रुप के नाम से सही का निशान हटाएं.

समूह संपादित करें या हटाएं

  1. Google Contacts पर जाएं.
  2. बाईं ओर "लेबल" के नीचे उस समूह पर जाएं जिसमें आप बदलाव करना या मिटाना चाहते हैं.
  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

Gmail में समूहों का इस्तेमाल करना

किसी समूह को ईमेल करें
  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, लिखें पर क्लिक करें.
  3. "पाने वाले" फ़ील्ड में समूह का नाम लिखें. इसके बाद दिखाई देने वाली सूची में से समूह चुनें.
  4. "पाने वाले" फ़ील्ड में आपको संपर्कों की सूची दिखाई देगी.
समूह बनाना या उनमें बदलाव करना

ध्यान दें: अगर आप काम करने की जगह या स्कूल के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं और कोई व्यक्ति अपने Gmail का एक्सेस आपको देता है, तो आप भी उसके संपर्कों का लेबल प्रबंधित कर सकते हैं.

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, लिखें पर क्लिक करें.
  3. पाने वाला, कॉपी या गुप्त कॉपी पर क्लिक करें. 
  4. संपर्क ढूंढकर उसके नाम के आगे दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. लेबल मैनेज करें पर क्लिक करें.
  6. ग्रुप लेबल बदलने या जोड़ने के लिए:
    • संपर्क को किसी ग्रुप लेबल में जोड़ने के लिए, ग्रुप लेबल पर क्लिक करें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
    • संपर्क को किसी समूह लेबल से हटाने के लिए समूह लेबल पर क्लिक करें. इसके बाद लागू करें पर क्लिक करें.
    • नया लेबल बनाने और जोड़ने के लिए लेबल बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13943398590491918415
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false