संपर्कों को देखना, उनके ग्रुप बनाना, और उन्हें शेयर करना

लेबल का इस्तेमाल करके, Contacts ऐप्लिकेशन में लोगों और कारोबारों को व्यवस्थित किया जा सकता है.

किसी व्यक्ति की संपर्क जानकारी ढूंढने के लिए या संपर्कों को "दोस्त" या "परिवार" जैसे लेबल देकर व्यवस्थित करने के लिए, Contacts ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

संपर्कों को देखना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, संपर्क पर टैप करें.
    1. लेबल के हिसाब से संपर्क:
      1. सबसे ऊपर, लेबल पर टैप करें.
      2. कोई लेबल चुनें.
    2. किसी दूसरे खाते के संपर्क:
      1. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो इसके बाद कोई खाता चुनें पर टैप करें.
    3. अपने सभी खातों के लिए संपर्क:
      1. सबसे ऊपर, अपने खाते इसके बाद सभी संपर्क पर टैप करें.

जानकारी: अगर आपके पास एक ही जानकारी वाले कई संपर्क हैं, तो सभी को मिलाकर एक संपर्क बना दिया जाएगा.

वेब पर अपने Google खाते के संपर्कों को देखने लिए, Google Contacts पर जाएं.

किसी से संपर्क करना

संपर्कों को कॉल या ईमेल किया जा सकता है. इसके अलावा, उन्हें मैसेज भी भेजा जा सकता है. साथ ही, संपर्कों को वीडियो कॉल करने का तरीका भी जाना जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूची में किसी संपर्क पर टैप करें.
  3. कोई विकल्प चुनें.

ग्रुप बनाना

लेबल का इस्तेमाल करके, संपर्कों को एक ग्रुप में रखा जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, लेबल  इसके बाद  नया लेबल पर टैप करें.
  3. लेबल का नाम डालें.
  4. ठीक है पर टैप करें.
    1. किसी लेबल में एक संपर्क जोड़ने के लिए:
      1. संपर्क जोड़ें नया संपर्क जोड़ें पर टैप करें.
      2. किसी संपर्क को चुनें.
    2. किसी लेबल में एक से ज़्यादा संपर्क जोड़ने के लिए:
      1. संपर्क जोड़ें नया संपर्क जोड़ें पर टैप करें.
      2. किसी संपर्क को दबाकर रखें.
      3. अन्य संपर्कों को जोड़ने के लिए, इसके बाद जोड़ें पर टैप करें.

सलाह: अगर किसी संपर्क के एक से ज़्यादा ईमेल पते हैं, तो उनका डिफ़ॉल्ट ईमेल पता ही लेबल ग्रुप में जोड़ा जाएगा. 

डिफ़ॉल्ट ईमेल पता बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, संपर्क ऐप्लिकेशन में संपर्क खोलें.
  2. किसी ईमेल पते को दबाकर रखें.
  3. डिफ़ॉल्ट रूप से सेट करें पर टैप करें.

ग्रुप से संपर्क हटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर,  लेबल पर टैप करें.
  3. कोई लेबल चुनें.
  4. ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद संपर्क हटाएं पर टैप करें.
  5. जिस संपर्क को मिटाना है उसके आगे, हटाएं निकालें पर टैप करें.

अपने संपर्क शेयर करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूची में से किसी संपर्क पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद शेयर करें पर टैप करें.
  4. संपर्क शेयर करने का तरीका चुनें.

अपनी संपर्क जानकारी देखना

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो इसके बाद Contacts ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर टैप करें.
  2. आपकी जानकारी पर टैप करें.

संपर्कों में बदलाव करने या उन्हें मिटाने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2461602112501064633
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
107539
false
false