आप अपने Google Contacts को फ़ोन, टैबलेट, और कंप्यूटर के साथ सिंक कर सकते हैं. जब आप किसी संपर्क की जानकारी में बदलाव करेंगे, तो यह बदलाव सभी जगह लागू हो जाएगा.
- अपने iPhone या iPad पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- संपर्क पर टैप करें. इसके लिए, आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना पड़ेगा.
- खाता जोड़ें पर टैप करें. अगर आपने पहले से ही अपने डिवाइस को Google खाते के साथ सिंक कर लिया है, तो खाते पर टैप करें.
- खाता जोड़ें Google पर टैप करें.
- अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- चुनें कि आपके डिवाइस के साथ किन Google ऐप्लिकेशन को सिंक करना है. आप इन सेटिंग को किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं.
- सेव करें पर टैप करें.
सिंक करना शुरू करने के लिए, अपने iPhone या iPad का Contacts ऐप्लिकेशन खोलें.
अगर आपके पास काम की जगह या स्कूल से जुड़ा Google खाता है
अगर आप कंपनी डायरेक्ट्री से, जॉब का शीर्षक या काम करने की जगह का पता जैसी जानकारी देखना चाहते हैं, तो अपने काम करने की जगह या स्कूल वाले डिवाइस पर संपर्कों को सिंक करने का तरीका जानें.
संपर्क सिंक नहीं हो रहे हैं
पक्का करें कि आपके Google खाते को एसएसएल के ज़रिए, iPhone या iPad से कनेक्ट किया गया है. एसएसएल को एक सुरक्षित कनेक्शन माना जाता है.
- अपने iPhone या iPad में Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- संपर्क खाते पर टैप करें.
- अपने Google खाते पर टैप करें.
- "संपर्क" सिंक करने की सुविधा चालू करें.
- खाता बेहतर पर टैप करें.
- "एसएसएल का इस्तेमाल करें" की सुविधा चालू करें.
- खाता हो गया पर टैप करें.
- अपने खाते को फिर से जोड़ने की कोशिश करें.