आप अपने Google Contacts को फ़ोन, टैबलेट, और कंप्यूटर के साथ सिंक कर सकते हैं. जब आप किसी संपर्क की जानकारी में बदलाव करेंगे, तो यह बदलाव सभी जगह लागू हो जाएगा.
Mac कंप्यूटर पर
- अपने Mac कंप्यूटर पर, System Preferences खोलें.
- Internet Accounts पर क्लिक करें.
- Google पर क्लिक करें.
ध्यान दें: कोई दूसरा खाता इस्तेमाल करने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर, AddGoogle पर क्लिक करें.
- अपना ईमेल पता और पासवर्ड डालें. Next पर क्लिक करें.
- Contacts चुनें.
- Done पर क्लिक करें.
Windows 10 कंप्यूटर पर
- अपने Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर पर, सेटिंग खोलें.
- खाते
ईमेल और ऐप्लिकेशन खाते
खाता जोड़ें
Google पर क्लिक करें.
- अपना ईमेल पता और पासवर्ड डालें.
- अनुमतियों की समीक्षा करें और फिर अनुमति दें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.