Google Contacts में संपर्कों के नाम, ईमेल पते, फ़ोन नंबर वगैरह सेव किए जा सकते हैं.
आपके Google खाते में सेव किए गए संपर्क, Google Contacts और आपके सभी Android डिवाइसों से सिंक हो जाएंगे.
कोई संपर्क जोड़ना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Contacts पर जाएं.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, संपर्क बनाएं पर क्लिक करें.
- संपर्क बनाएं या कई संपर्क बनाएं पर क्लिक करें.
- संपर्क की जानकारी डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
यह तय करना कि आपकी संपर्क सूची में कौनसे संपर्क अपने-आप सेव होंगे
अगर आपने किसी व्यक्ति को ईमेल किया है, लेकिन उसे संपर्क में नहीं जोड़ा है, तो Google Contacts अपने-आप उसका ईमेल पता "अन्य संपर्क" ग्रुप में सेव कर लेता है. अगली बार उस व्यक्ति को ईमेल करने पर, उसका ईमेल पता आपको दिखेगा.
ईमेल भेजने पर संपर्क अपने-आप सेव होने की सुविधा बंद करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
- "अपने-आप पूरा होने की सुविधा के लिए संपर्क बनाएं" सेक्शन में, मुझे खुद संपर्क जोड़ना है को चुनें.
- सबसे नीचे मौजूद, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
वे "अन्य संपर्क" ढूंढना जिन्हें आपने ईमेल किया है
- अपने कंप्यूटर पर, Google Contacts में जाएं.
- बाईं ओर मौजूद, अन्य संपर्क पर क्लिक करें.
ध्यान दें: iPhone, iPad या Android डिवाइस का इस्तेमाल करने पर, आपको 'अन्य संपर्क' नहीं दिखेंगे.
उन "अन्य संपर्क" को मिटाना जिन्हें आपने ईमेल किया है
- अपने कंप्यूटर पर, Google Contacts में जाएं.
- बाईं ओर मौजूद, अन्य संपर्क पर क्लिक करें.
- संपर्कों को चुनने के लिए, उनके नाम पर कर्सर ले जाएं और इसके बाद दिखने वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- सबसे ऊपर मौजूद, ज़्यादा मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
संपर्क का इतिहास देखना
किसी संपर्क को जोड़ने या उसमें बदलाव करने की जानकारी, उसे अपडेट करने के इतिहास में मौजूद रहेगी.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Contacts पर जाएं.
- संपर्क चुनें.
संपर्क का इतिहास, सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद “इतिहास” में दिखेगा.
अहम जानकारी: पुराने संपर्क में जोड़े गए आइटम या किए गए बदलाव की जानकारी शायद न मिले.