Google Cloud Search क्या है?

यह सुविधा इन वर्शन में इस्तेमाल की जा सकती है: Business Standard और Plus; Enterprise Standard and Enterprise Plus; Education Plus; G Suite Business; Cloud Search प्लैटफ़ॉर्म.  Compare your edition

अगर आप अपने ऑफ़िस के काम से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं, तो Google Cloud Search का इस्तेमाल करें. आप कहीं से भी अपने लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करके यह जानकारी पा सकते हैं. यह आपके संगठन में मौजूद कॉन्टेंट को Google Workspace की सेवाओं या तीसरे पक्ष के डेटा स्रोतों में खोजता है.

अपनी ज़रूरत के हिसाब से जानकारी ढूंढना

आप जो भी जानकारी पाना चाहते हैं उसे झटपट अपने संगठन के कॉन्टेंट स्रोतों से ढूंढ सकते हैं. इसके लिए, आपको अपने उस Google खाते में साइन इन करना होगा जिसका इस्तेमाल आप ऑफ़िस या स्कूल के कामों के लिए करते हैं. 

अपनी खोजों को, खोज ऑपरेटर और फ़िल्टर की मदद से बेहतर बनाएं और टारगेट किए गए सुझाव देखें. कभी भी, कहीं भी Cloud Search का इस्तेमाल करने के लिए, मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें.

अपने कामकाजी दिन को असिस्ट कार्ड से व्यवस्थित करना

अगर आपके पास Google Workspace की सेवाएं हैं, तो आपको पूरे कामकाजी दिन के दौरान आपकी ज़रूरत की सारी जानकारी सही समय पर मिलती है. इससे, आप किसी भी काम के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं. साथ ही, चीज़ों को व्यवस्थित रख सकते हैं. आपकी हाल की गतिविधि और आने वाले इवेंट, जैसे कि Google Calendar में शेड्यूल की गई मीटिंग और आपके आस-पास हो रहे काम के आधार पर, कार्ड आपके Cloud Search होम पेज पर दिखते हैं. असिस्ट कार्ड के बारे में ज़्यादा जानें.

अनुमति से जुड़ी आपकी सेटिंग के बारे में जानकारी

Google Workspace कॉन्टेंट के लिए Cloud Search, शेयर करने के उसी मॉडल को फ़ॉलो करता है जिसका इस्तेमाल Google Workspace की सेवाओं में किया जाता है. इसका मतलब है कि आपको जो कॉन्टेंट दिखता है वह Google Workspace की अन्य सेवाओं, जैसे कि Google Drive, Calendar, Sites, और Groups के लिए पहले से लागू की गई शेयर करने की सेटिंग पर आधारित होता है.

Google Workspace वाले कॉन्टेंट से अलग, किसी अन्य कॉन्टेंट के लिए, जो खोज के नतीजे आपको दिखते हैं वे शेयर करने के मॉडल के आधार पर होते हैं. यह मॉडल आपका संगठन सेट अप करता है.

Google Workspace से मिलते-जुलते विषय

Cloud Search को ऐक्सेस करने का तरीका

आप किसी भी काम करने वाले ब्राउज़र से Cloud Search एक्सेस कर सकते हैं.

Sign in to Cloud Search at cloudsearch.google.com.

If you can't sign in, your account doesn't have Cloud Search. Learn more

ध्यान दें: आप Cloud Search की सेवा का इस्तेमाल तब ही कर पाएंगे, जब आपका संगठन उसे चालू करेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
786160461038067236
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false