सहायता कार्ड का इस्तेमाल करना

यह सुविधा Google Workspace के साथ मिलती है.

आप खुद को व्यवस्थित और तैयार रखने के लिए, अपने काम के पूरे दिन में मनमुताबिक जानकारी, सही समय पर देखने के लिए सहायता कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी हाल की गतिविधि और आने वाले समय के इवेंट, जैसे 'Google कैलेंडर' में शेड्यूल की गई मीटिंग और आपके आस-पास हो रहे काम के मुताबिक कार्ड आपके Google Cloud Search होम पेज पर दिखाई देते हैं.

अपने सहायता कार्ड देखना

  1. Cloud Search ऐप्लिकेशन खोलें.

    आपके सहायता कार्ड होमपेज पर दिखाई देते हैं.

  2. सभी कार्ड देखने के लिए ऊपर स्वाइप करें.

टिप्स: खोज परिणाम पेज से होमपेज पर वापस लौटने के लिए, वापस जाएं टैप करें.

अगर आपको कोई सहायता कार्ड नहीं दिखाई देता है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि 'कैलेंडर' में आपकी आज के लिए कोई मीटिंग नहीं है और आपने हाल ही में 'Google डिस्क' पर कोई काम नहीं किया है.

अपने काम के दिन को सहायता कार्ड से व्यवस्थित करना

ज़रूरत के मुताबिक सही समय पर आपको मनमुताबिक जानकारी देने के लिए, हाल ही की गतिविधि और आने वाले समय के इवेंट के मुताबिक कार्ड बदलते हैं, जैसे:

  • आपको अपनी अभी की मीटिंग या दिन की अगली मीटिंग के लिए कार्ड दिखाई देगा.
  • जब आप दस्तावेज़ों पर काम करते हैं, तब "वहां से चुनें जहां आपने छोड़ा था" कार्ड पर आइटम पूरे दिन बदलते रहते हैं.
वहां से चुनें जहां आपने छोड़ा था

'Google डिस्क' में वे दस्तावेज़ देखें जिन्हें हाल ही में आपने देखा है या जिनमें बदलाव किया है या जिन पर किसी ने टिप्पणी की है. ज़्यादा जानें

आज की मीटिंग की तैयारी करें

आपको 'कैलेंडर' में अपने दिन की मीटिंग के मुताबिक कार्ड मिलता है. कार्ड का फ़ॉर्मेट इस आधार पर बदलता है कि आपकी मीटिंग शुरू होने के लिए आप उसे कब देखते हैं. ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8934917086404559249
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false