अपने खोज परिणाम फ़िल्टर करना

आप नतीजों वाले पेज के ऊपर दिए फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपने Google Cloud Search परिणामों को बेहतर बना सकते हैं. खोज फ़िल्टर लगाने से आपके नतीजे, सामग्री के प्रकार या समयसीमा जैसे खास मानदंडों के हिसाब से सीमित हो जाते हैं. जैसे, फ़िल्टर लगाने से आप सिर्फ़ वे Google दस्तावेज़ देख सकते हैं जिनमें पिछले हफ़्ते बदलाव किए गए थे या फिर सिर्फ़ अपने भेजे गए ईमेल देख सकते हैं.

अपने खोज नतीजों में फ़िल्टर लागू करना

आप सिर्फ़ उन डेटा स्रोतों के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें आपके संगठन ने आपके लिए चालू किया है.

  1. Sign in to Cloud Search at cloudsearch.google.com.

    If you can't sign in, your account doesn't have Cloud Search. Learn more

  2. कुछ खोजें.
  3. नतीजों वाले पेज में सबसे ऊपर, मेल, डिस्क या लोग जैसे किसी स्रोत पर क्लिक करें. अन्य स्रोतों का इस्तेमाल करने के लिए, ज़्यादा पर क्लिक करें.
    पेज में सिर्फ़ फ़िल्टर से मेल खाने वाले नतीजे दिखते हैं.
  4. (ज़रूरी नहीं है) आपने जिस डेटा स्रोत को चुना है उसके मुताबिक अपने नतीजों को और बेहतर बनाएं:
    • Google Workspace स्रोत (Mail, Drive, Sites, Groups, Calendar)खोज टूल पर क्लिक करें.
      1. किसी भी समय या किसी दूसरे फ़िल्टर पर क्लिक करें. इसके बाद, सूची में मौजूद कोई विकल्प चुनें.
      2. खोज टूल के सभी फ़िल्टर हटाने के लिए, साफ़ करें पर क्लिक करें.
      3. खोज टूल के सभी फ़िल्टर हटाने और छिपाने के लिए, रद्द करें पर क्लिक करें.

      Filters

    • अन्य स्रोत (Google Workspace के अलावा)—दिखने वाले बाएं पैनल में, एक या एक से ज़्यादा दूसरे फ़िल्टर चुनें.
      1. सभी फ़िल्टर हटाने के लिए सबसे ऊपर, सभी हटाएं पर क्लिक करें.
      2. फ़िल्टर पैनल बंद करने के लिए सबसे ऊपर, हो गया पर क्लिक करें.

  5. (ज़रूरी नहीं है) फ़िल्टर नहीं किए गए नतीजों पर वापस जाने के लिए सभी पर क्लिक करें.

कोई नई खोज करने पर भी पिछले फ़िल्टर लागू होते हैं

अगर आप कोई नई खोज करते हैं, तो आपने पहले जो भी फ़िल्टर लगाए थे, वे वैसे ही रहेंगे. उदाहरण के लिए, अगर आप मेल के हिसाब से फ़िल्टर करके कोई नई खोज करते हैं, तो आपको तब तक मेल के नतीजे दिखते रहेंगे, जब तक कि आप सभी या कोई दूसरा स्रोत नहीं चुन लेते.

जब आप स्रोतों को बदलते हैं, तो टूल फ़िल्टर तब तक वैसे ही बने रहते हैं, जब तक उनके साथ कोई नया स्रोत न हो. जैसे, अगर आप डिस्क और मेरे मालिकाना हक के फ़िल्टर लगाते हैं, फिर मेल चुनते हैं, तो नतीजे मेल के मुताबिक फ़िल्टर होते हैं, लेकिन खोज टूल अपने आप साफ़ हो जाता है क्योंकि मेरे मालिकाना हक के मेल पर लागू नहीं होता है.

सलाह: अपनी खोज क्वेरी में खोज ऑपरेटर का इस्तेमाल करके भी आप अपने नतीजों को बेहतर बना सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9907087841013091860
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false