Chromebook पर अपने बच्चे के ऐप्लिकेशन और एक्सटेंशन को मंज़ूरी देना

अभिभावक अपने बच्चे के निजी Chromebook पर 'Google Play स्टोर' या 'Chrome वेब स्टोर' के ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन को मंज़ूरी दे सकते हैं. अभिभावक यह मंज़ूरी अपने बच्चे के निजी Google खाते के लिए दे सकते हैं, जिसे Family Link से प्रबंधित किया जाता है.

आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए

अपने बच्चे के ऐप्लिकेशन और एक्सटेंशन को मंज़ूरी देने के लिए:

साइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन के लिए अनुमतियां चालू करना

  1. खाते को मैनेज करने वाले अभिभावक के Family Link खाते में जाकर, g.co/yourfamily पर जाएं.
  2. “निगरानी में रखे गए खाते का सदस्य” या बच्चे का खाता चुनें. 
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट से जुड़ी पाबंदियां इसके बाद Google Chrome को चुनें.
  4. बेहतर सेटिंग को चुनें.
  5. साइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन के लिए अनुमतियां चालू करें.

कोई बच्चा किसी Android ऐप्लिकेशन को कैसे जोड़ सकता है 

  1. Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. बाईं ओर, ऐप्लिकेशन को चुनें.
  3. वह ऐप्लिकेशन ब्राउज़ करें या खोजें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  4. जब आपको अपनी पसंद का Android ऐप्लिकेशन मिल जाए, तो इंस्टॉल करें को चुनें.
  5. अपने अभिभावक की मंज़ूरी लेने का तरीका चुनें:
    • अपने अभिभावक को मंज़ूरी का अनुरोध भेजने के लिए, मैसेज में पूछें को चुनें. इसके बाद, आपके अभिभावक को अपने Family Link ऐप्लिकेशन Family Link में जाकर, इस अनुरोध को मंज़ूरी देनी होगी.
    • अपने अभिभावक से सीधे तौर पर ऐप्लिकेशन की मंज़ूरी पाने के लिए, निजी तौर पर पूछें को चुनें. इसके बाद, आपके अभिभावक को आपके डिवाइस पर अपना पासवर्ड डालना होगा.

Android ऐप्लिकेशन हटाना

किसी Chromebook पर Android ऐप्लिकेशन हटाने के लिए, अभिभावक की अनुमति की ज़रूरत नहीं है. Android ऐप्लिकेशन को पढ़ने के लिए, अभिभावक को उसे फिर से मंज़ूरी देने की ज़रूरत नहीं है.

  1. स्क्रीन के कोने में, लॉन्चर बटन इसके बाद अप ऐरो को चुनें.
  2. उस ऐप्लिकेशन पर दायां क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं.
  3. Chrome से हटाएं या अनइंस्टॉल करें को चुनें.
  4. अनइंस्टॉल करें को चुनें.

कोई बच्चा किसी Chrome ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन को कैसे जोड़ सकता है

  1. निजी Chromebook पर Chrome वेब स्टोर खोलें.
  2. बाईं ओर, ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन को चुनें.
  3. वह ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन ब्राउज़ करें या खोजें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  4. जब आपको अपनी पसंद का Chrome ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन मिल जाए, तो Chrome में जोड़ें को चुनें.
  5. अगर आप कोई ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन जोड़ रहे हैं, तो:
    • समीक्षा करें कि एक्सटेंशन किस तरह का डेटा ऐक्सेस कर सकेगा.
    • अभिभावक से पूछें को चुनें.
  6. अपने अभिभावक का खाता चुनें.
  7. आपके अभिभावक को अपना पासवर्ड डालना होगा और मंज़ूरी दें को चुनना होगा.
  8. आपको Chrome ऐप्लिकेशन अपने लॉन्चर में दिखेंगे और एक्सटेंशन, Chrome में टूलबार पर बटन के तौर पर दिखेंगे.

Chrome ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन हटाना

किसी Chromebook पर Chrome ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन हटाने के लिए, अभिभावक की अनुमति की ज़रूरत नहीं है. Chrome ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन को पढ़ने के लिए, अभिभावक को उसे फिर से मंज़ूरी देनी होगी.

  1. Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद ज़्यादा टूल इसके बाद एक्सटेंशन को चुनें.
  3. आप जिस Chrome एक्सटेंशन या ऐप्लिकेशन को हटाना चाहते हैं उसके आगे, हटाएं को चुनें.
  4. पुष्टि करने के लिए, हटाएं को चुनें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18216874615605646100
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false