Chromebook पर Google Assistant सेट अप करना

आप ज़्यादातर Chromebook पर Google Assistant सेट अप कर सकते हैं. अगर आपके Chromebook को कोई स्कूल या कारोबार प्रबंधित करता है, तो हो सकता है कि उस पर Assistant उपलब्ध न हो. देखें कि आपका Chromebook प्रबंधित है या नहीं.

Google Assistant को चालू करें

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर, Search और Assistant को चुनें.
  4. “Search और Assistant” में जाकर, Google Assistant को चुनें.
  5. Google Assistant को चालू करें.
  6. अपनी आवाज़ से Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, “Ok Google” चालू करें.

Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखाएं

अहम जानकारी:

  • स्कूल से मिले Chromebook पर, "Ok Google" उपलब्ध नहीं है. मैनेज किए जा रहे Chromebook के बारे में ज़्यादा जानें
  • Family Link उपयोगकर्ताओं के लिए: अगर डिवाइस सेट अप के दौरान माता-पिता वॉइस मैच की सुविधा में नाम दर्ज करने का विकल्प अस्वीकार कर देते हैं, तो सेटिंग में वॉइस मैच के रजिस्ट्रेशन का विकल्प धूसर हो जाएगा. अगर माता-पिता वॉइस मैच की सुविधा चालू करना चाहते हैं, तो उन्हें डिवाइस रीसेट करना होगा और वॉइस मैच रजिस्ट्रेशन के दौरान उसे चुनना होगा.
  1. पक्का करें कि आपने “Ok Google” को चालू कर दिया है.
  2. अपने Chromebook पर, समय चुनें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. बाईं ओर, Search और Assistant को चुनें.
  5. “Search और Assistant” में जाकर, Google Assistant को चुनें.
  6. “Ok Google” में जाकर, “Voice Match” के बगल में, फिर से सिखाएं को चुनें.
  7. स्क्रीन पर दिखाया गया तरीका अपनाएं.

Google Assistant को बंद करें

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर, Search और Assistant को चुनें.
  4. “Search और Assistant” में जाकर, Google Assistant को चुनें.
  5. Google Assistant को बंद करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12660337907481535365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false