अगर आप Linux वर्शन वाले Chromebook पर Android ऐप्लिकेशन डेवलप करते हैं, तो आप Android डीबग ब्रिज (ADB) टूल की मदद से सीधे अपने Chromebook पर ऐप्लिकेशन की जांच कर सकते हैं.
अहम जानकारी: अगर आप ऑफ़िस या स्कूल में अपने Chromebook का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप Android डीबग ब्रिज (ADB) को सेट अप या ऐप्लिकेशन की जांच न कर पाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.
Android डीबग ब्रिज (ADB) सेट अप करना
अहम जानकारी: ADB को चालू करने पर, यह Chromebook के सभी खातों पर उपलब्ध रहता है. इसे बंद करने के लिए, आपको Chromebook को फ़ैक्ट्री रीसेट (पावरवॉश) करना होगा.
- पक्का कर लें कि Linux सेट अप हो गया है.
- पक्का कर लें कि आपके डिवाइस पर Android ऐप्लिकेशन काम करते हैं.
- अपने Chromebook पर समय चुनें.
- सेटिंग बेहतर डेवलपर चुनें.
- बाएं पैनल पर, Linux Android ऐप्लिकेशन डेवलप करें चुनें.
- ADB को डीबग करने की सुविधा चालू करें.
- रीस्टार्ट करें चुनें. आपका Chromebook खुले हुए सभी ऐप्लिकेशन बंद कर देगा.
- पुष्टि करें चुनें और साइन इन करें.
सलाह: जब आप Android Studio में अपना ऐप्लिकेशन चलाते हैं, तो कहे जाने पर अपना Chromebook चुनें.
ADB को बंद करना
अहम जानकारी: ADB को बंद किए जाने पर, Chromebook फ़ैक्ट्री रीसेट (पावरवॉश) हो जाएगा. आपका सेव किया गया पूरा डेटा खो जाएगा.
- अपने Chromebook पर समय चुनें.
- सेटिंग बेहतर डेवलपर चुनें.
- बाएं पैनल पर, Linux Android ऐप्लिकेशन डेवलप करें चुनें.
- ADB को डीबग करने की सुविधा बंद करें.
- पुष्टि करें चुनें. आपका Chromebook रीस्टार्ट हो जाएगा.
- पावरवॉश जारी रखें को चुनें. आपका Chromebook फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट हो जाएगा.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपने Google खाते से साइन इन करें.