अपनी Linux फ़ाइलों और ऐप्लिकेशन का बैक अप लेना और उन्हें पहले जैसा करना

अपनी मौजूदा फ़ाइलों और ऐप्लिकेशन का बैक अप लेना

  1. Chromebook पर सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग इसके बाद बेहतर इसके बाद डेवलपर को चुनें.
  3. Linux इसके बाद बैक अप लें और पहले जैसा करें को चुनें.
  4. अपने Linux ऐप्लिकेशन और फ़ाइलों का मैन्युअल तरीके से बैक अप लेने के लिए, बैक अप लें को चुनें.
  5. बाईं ओर, "मेरी फ़ाइलें" में जाकर, वह जगह चुनें जहां आपको अपनी फ़ाइलों को सेव करना है.
  6. अपनी फ़ाइल का नाम लिखें और सेव करें को चुनें.
  7. सबसे नीचे दाईं ओर, बैक अप कितना पूरा हुआ है, इस बारे में सूचना दिखेगी.

सलाह: बैक अप पूरा होने के बाद, सूचना पर क्लिक करके Files ऐप्लिकेशन में फ़ाइलों को देखा जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन और फ़ाइलों को पिछले बैक अप से बदलना

  1. Chromebook पर सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग इसके बाद बेहतर इसके बाद डेवलपर को चुनें.
  3. Linux इसके बाद बैक अप लें और पहले जैसा करें को चुनें.
  4. "किसी पिछले बैक अप से वापस लाएं" के आगे, पहले जैसा करें को चुनें. पुष्टि करने वाली एक विंडो दिखेगी जिसमें यह बताया जाता है कि आपका डेटा और मौजूदा Linux ऐप्लिकेशन मिटा दिए जाएंगे.
  5. पहले जैसा करें को चुनें.
  6. "मेरी फ़ाइलें" में, वह बैक अप चुनें जिसकी मदद से आपको डेटा पहले जैसा करना है इसके बाद खोलें.
    अहम जानकारी: बैक अप .tini फ़ाइल फ़ॉर्मैट में होना चाहिए.
  7. सबसे नीचे दाईं ओर, पहले जैसा करने की प्रक्रिया कितनी पूरी हुई है, इस बारे में सूचना दिखेगी.

बैक अप लेने और पहले जैसा करने में आने वाली समस्याएं ठीक करना

"स्टोरेज के लिए ज़्यादा जगह की ज़रूरत है"

आपकी Linux फ़ाइलों को ऐप्लिकेशन का बैक अप लेने और उन्हें पहले जैसा करने के लिए, डिस्क की बहुत ज़्यादा मेमोरी इस्तेमाल होती है.

  • जगह खाली करने के लिए: Files ऐप्लिकेशन से फ़ाइलें मिटाएं.
  • कौनसी फ़ाइलें ज़्यादा जगह ले रही हैं, यह जानने के लिए: सेटिंग इसके बाद डिवाइस इसके बाद डिवाइस का स्टोरेज मैनेजमेंट पर जाएं.

“इस प्रोसेसर के साथ बैक अप वापस नहीं लाया जा सकता”

किसी दूसरे Chromebook पर बैक अप डेटा वापस लाने के लिए, दोनों Chromebook पर एक जैसा प्रोसेसर होना चाहिए, जैसे कि x86 या ARM. अगर आपके दोनों Chromebook में एक जैसा प्रोसेसर नहीं है, तो भी आप अपने बैक अप से फ़ाइलें कॉपी कर सकते हैं.

  1. Wicked Good Unarchiver इंस्टॉल करें.
  2. Files ऐप्लिकेशन में, अपने बैक अप का नाम .tini से बदलकर .tar.gz करें.
  3. अपना बैक अप खोलने और अपनी नई Linux फ़ाइलों में फ़ाइलें कॉपी करने के लिए, Wicked Good Unarchiver इस्तेमाल करें.

“Linux ऐप्लिकेशन और फ़ाइलों का बैक अप नहीं लिया जा सका / उन्हें वापस नहीं लाया जा सका”

कोई ऐसी गड़बड़ी हुई है जिसके बारे में मालूम नहीं है. बैक अप लेने या फिर से पहले जैसा करने की कोशिश करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14899781834755441346
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false