Chrome में पॉप-अप को ब्लॉक करना या उनकी अनुमति देना

Google Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से, पॉप-अप को आपकी स्क्रीन पर अपने-आप दिखने से रोकता है. पॉप-अप ब्लॉक होने पर, पता बार को पॉप-अप ब्लॉक किया गया पॉप-अप ब्लॉक किया गया के तौर पर मार्क कर दिया जाएगा. आपके पास पॉप-अप को मंज़ूरी देने का विकल्प भी है.

अगर बंद करने के बाद भी, आपको पॉप-अप मिलते हैं, तो:

पॉप-अप और रीडायरेक्ट के लिए, अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद पॉप-अप और रीडायरेक्ट पर क्लिक करें.
  4. अपनी पसंद के विकल्प को डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर चुनें.

किसी खास साइट के लिए, पॉप-अप और रीडायरेक्ट मैनेज करना

सभी पॉप-अप, विज्ञापन या स्पैम नहीं होते हैं. स्पैम न करने वाली कुछ वेबसाइटें भी पॉप-अप विंडो में वेब कॉन्टेंट दिखाती हैं.

किसी साइट के पॉप-अप और रीडायरेक्ट को अनुमति देना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी ऐसे पेज पर जाएं जहां पॉप-अप ब्लॉक किए गए हैं.
  3. पता बार में, पॉप-अप ब्लॉक किया गया पॉप-अप ब्लॉक किया गया पर क्लिक करें.
  4. आपको जो पॉप-अप देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें.
  5. साइट के पॉप-अप हमेशा देखने के लिए, [site] के पॉप-अप और रीडायरेक्ट को हमेशा अनुमति दें इसके बाद हो गया को चुनें.
किसी साइट के पॉप-अप और रीडायरेक्ट को ब्लॉक करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. पॉप-अप और रीडायरेक्ट पर क्लिक करें.
  5. "पॉप-अप भेजने और दूसरे वेबलिंक पर भेजने वाले यूआरएल का इस्तेमाल करने की अनुमति है" में जाकर, वह साइट ढूंढें.
  6. साइट की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

अगर सूची में साइट मौजूद नहीं है, तो "पॉप-अप भेजने या दूसरे वेबलिंक पर भेजने वाले यूआरएल का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है" के आगे, जोड़ें पर क्लिक करें. साइट का वेब पता डालें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें. पूरी साइट पर मौजूद सभी पॉप-अप को कैप्चर करने के लिए, [*.]example.com पैटर्न का इस्तेमाल करें.

सूचनाएं ब्लॉक करना

अगर पॉप-अप बंद करने के बाद भी, आपको किसी साइट से सूचनाएं मिलती हैं, तो हो सकता है कि आपने सूचनाएं पाने की सुविधा के लिए सदस्यता ली हो. किसी साइट से सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जिससे आपको सूचनाएं चाहिए.
  3. साइट की जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  4. "सूचनाएं" के बगल में, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ब्लॉक करें चुनें.

अपनी साइट की सेटिंग में जाकर भी, सूचनाएं पाने की सुविधा ब्लॉक की जा सकती है.

पॉप-अप से जुड़ी समस्याएं

ऑफ़िस या स्कूल में Chrome डिवाइस का इस्तेमाल करना: आपके पास इस सेटिंग को खुद बदलने का विकल्प नहीं होता है. हालांकि, आपके नेटवर्क का एडमिन आपके लिए पॉप-अप ब्लॉकर सेट अप कर सकता है. मैनेज किए गए Chrome डिवाइस को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Chrome का इस्तेमाल करने पर, आपके पास वेबसाइट को खास तरीके से कंट्रोल करने का विकल्प होता है. Chrome में अनुमतियां सेट करने का तरीका जानें.

मेरी साइट के पॉप-अप ब्लॉक हो रहे हैं

Chrome ऐसे पॉप-अप ब्लॉक करता है जो शायद लोगों को ज़रूरी न लगें.

अगर आपकी साइट पर पॉप-अप ब्लॉक हो जाते हैं, तो गुमराह करने वाले बर्ताव की रिपोर्ट पर जाएं. इस रिपोर्ट में, आपको यह पता चलेगा कि क्या आपकी साइट में कोई ऐसी समस्या है जिसे ठीक किया जा सकता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13143632257134808572
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false
false
false