गुप्त मोड में ब्राउज़ करना

गुप्त मोड में, वेब को ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है.

गुप्त मोड खोलना

अहम जानकारी: गुप्त टैब का इस्तेमाल करने पर, जानकारी को ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है. आपके पास गुप्त टैब और Chrome के सामान्य टैब के बीच स्विच करने का विकल्प है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया गुप्त टैब खोलने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद नया गुप्त टैब पर टैप करें.
अहम जानकारी:
  • यह देखने के लिए कि आप गुप्त टैब पर हैं या नहीं, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  • कोई गुप्त टैब खुला है या नहीं, यह देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें. सबसे ऊपर मौजूद गुप्त टैब में गुप्त मोड का आइकॉन दिखता है.

गुप्त टैब और सामान्य टैब के बीच स्विच करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.

  2. टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. गुप्त टैब और Chrome के सामान्य टैब टैब बदलें के बीच स्विच करने के लिए, दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.

गुप्त मोड में लिंक खोलना

आपके पास किसी अन्य ऐप्लिकेशन या मैसेज में मौजूद किसी लिंक को Chrome के गुप्त टैब में खोलने का विकल्प होता है.

सभी लिंक को गुप्त मोड में खोलना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद निजता और सुरक्षा पर टैप करें.
  3. गुप्त मोड में दूसरे ऐप्लिकेशन के लिंक खोलने की अनुमति दें को चालू या बंद करें.
किसी लिंक को गुप्त मोड में खोलना
  1. अपने iPhone या iPad पर, उस लिंक पर टैप करें जिसे आपको Chrome Chrome में खोलना है.
  2. Chrome के गुप्त मोड में खोलें पर टैप करें.

गुप्त टैब लॉक करना

आपका डिवाइस इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों से अपनी निजता को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने के लिए, गुप्त टैब लॉक किए जा सकते हैं. अगर कुछ समय तक Chrome को इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से गुप्त टैब छिप जाएंगे. Chrome की सेटिंग में जाकर यह चुना जा सकता है कि Chrome का इस्तेमाल न करने पर गुप्त टैब का क्या होगा.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद निजता और सुरक्षा पर टैप करें.
  3. गुप्त टैब छिपाएं को चुनें.
  4. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • डिवाइस की पुष्टि करने की प्रोसेस का इस्तेमाल करके तुरंत लॉक करें: टैब लॉक होते हैं, इन्हें ऐक्सेस करने के लिए आपको डिवाइस की पुष्टि करनी होगी. जैसे, Face ID, TouchID, या पासवर्ड. यह आपके डिवाइस की सेटिंग पर निर्भर करता है.
    • कुछ मिनट बाद छिपाएं: कुछ मिनट बाद, टैब धुंधले हो जाते हैं. ये तब तक धुंधले ही रहते हैं, जब तक 'जारी रखें' पर टैप नहीं किया जाता.
    • छिपाएं नहीं: टैब धुंधले या लॉक नहीं होते हैं.

गुप्त मोड को बंद करना

अगर आपने गुप्त मोड में कोई दूसरा टैब खोला हुआ है, तो नया टैब भी गुप्त मोड में ही खुलेगा. गुप्त मोड से बाहर निकलने के लिए, सभी गुप्त टैब बंद करें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, गुप्त मोड के आइकॉन पर टैप करें.
  4. बाईं ओर मौजूद, बदलाव करें इसके बाद सभी टैब बंद करें को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1199835645915820234
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
208
false
false
false
false