गुप्त मोड में ब्राउज़ करना

गुप्त मोड में, वेब को ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है.

गुप्त मोड खोलना

अहम जानकारी: गुप्त टैब का इस्तेमाल करने पर, जानकारी को ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है. आपके पास गुप्त टैब और Chrome के सामान्य टैब के बीच स्विच करने का विकल्प है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद नया गुप्त टैब पर टैप करें.
    • इससे एक नई विंडो खुल जाएगी.
    • पता बार की बाईं ओर, आपको गुप्त मोड का आइकॉन गुप्त दिखेगा.

"ऐप्लिकेशन या आपका संगठन स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं देता" गड़बड़ी का मैसेज इसलिए दिखता है, क्योंकि गुप्त मोड में स्क्रीनशॉट नहीं लिए जा सकते. स्क्रीनशॉट लेने के लिए, वेबपेज को किसी दूसरे टैब में खोलें.

गुप्त मोड में, तीसरे पक्ष की कुकी डिफ़ॉल्ट रूप से ब्लॉक रहती हैं. इसे किसी भी समय, गुप्त मोड में नए टैब पेज पर मौजूद टॉगल या Chrome की सेटिंग में जाकर बदला जा सकता है. कुकी के बारे में ज़्यादा जानें.

Chrome को बंद करते समय, अपने गुप्त टैब लॉक करना

अगर गुप्त टैब खुले छोड़ दिए जाते हैं, तो आपके डिवाइस को इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति उन्हें देख सकता है. गुप्त टैब खुले रखने और डिवाइस इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों से उन्हें छिपाने के लिए, अपने गुप्त टैब लॉक किए जा सकते हैं.

अहम जानकारी:

  • इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
  • Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर बैटरी की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, बैटरी की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी देखें:
    1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. बैटरी इसके बाद बैटरी की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी पर टैप करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद निजता और सुरक्षा पर टैप करें.
  3. Chrome बंद करने पर, गुप्त टैब लॉक करें को चालू करें.

गुप्त मोड को बंद करना

अगर आपने गुप्त मोड में कोई दूसरा टैब खोला हुआ है, तो नया टैब भी गुप्त मोड में ही खुलेगा. गुप्त मोड से बाहर निकलने के लिए, सभी गुप्त टैब बंद करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, गुप्त टैब गुप्त पर टैप करें.
  4. गुप्त टैब के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, बंद करें बंद करें पर टैप करें.
    • इसके अलावा, सभी गुप्त टैब बंद करने के लिए, ज़्यादा इसके बाद सभी गुप्त टैब बंद करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3751595318377939459
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
208
false
false
false
false