Chrome पर इमेज के बारे में जानकारी पाना

जब आप Chrome में स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करते हैं, तो उन इमेज के बारे में जानकारी पा सकते हैं जिन्हें लेबल नहीं किया गया है. उदाहरण के लिए, वे इमेज जिनमें वैकल्पिक लेख नहीं है.  

जानकारी इकट्ठा करने के लिए, आपकी इमेज Google को भेजी जाती हैं. अगर Google किसी इमेज के बारे में जानकारी नहीं दे सकता, तो स्क्रीन रीडर पर “कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है” लिखा हुआ दिखेगा.” 

अहम जानकारी: इमेज के बारे में जानकारी, क्रोएशियन, चेक, डच, अंग्रेज़ी, फ़िनिश, फ़्रेंच, जर्मन, हिन्दी, इंडोनेशियन, इटैलियन, नॉर्वेजियन, पुर्तगाली, रूसी, स्पैनिश, स्वीडिश, और तुर्की भाषा में उपलब्ध है.

इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा चालू या बंद करना

आप Chrome की सेटिंग में या फिर उस पेज पर इमेज के बारे में जानकारी दिखाने की सुविधा चालू कर सकते हैं जिस पर आप पहले से हैं.

किसी पेज पर, Google से इमेज के बारे में जानकारी पाने की सुविधा को चालू करना

आप सभी पेजों या किसी खास पेज के लिए, इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा को चालू कर सकते हैं.

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें को चुनें.
  3. मेन्यू में जाकर, इमेज के बारे में जानकारी पाएं को चुनें.
    • अगर इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा पहले से चालू है, तो मेन्यू में इमेज के बारे में जानकारी रोकें दिखेगा.
  4. जब आप इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा को चालू या बंद करते हैं, तो आपको इमेज के बारे में उस जानकारी से सहमत होने के लिए कहा जा सकता है जो Google के पास है. इमेज के बारे में जानकारी पाने की सुविधा को चालू या बंद करें:
    • एक पेज के लिए: सिर्फ़ एक बारइसके बाद जानकारी पाएं को चुनें.
    • सभी पेजों के लिए: हमेशा इसके बाद जानकारी पाएं को चुनें.

अगर आपके पास सिर्फ़ एक पेज के लिए इमेज की जानकारी देने की अनुमति है, तो इस सुविधा को बंद करने के लिए, पेज से हट जाएं या उसे रीफ़्रेश करें.

वाई-फ़ाई से कनेक्ट न होने पर, इमेज के बारे में जानकारी रोकने के लिए, सिर्फ़ वाई-फ़ाई पर वाला विकल्प चालू करें.

अगर आप Chrome में साइन इन और सिंक करते हैं, तो आपको सभी साइन इन और सिंक किए गए डिवाइसों पर इमेज के बारे में जानकारी मिलेगी.

Chrome की सेटिंग में जाकर, इमेज के बारे में जानकारी चालू करना

आप Chrome की सेटिंग में भी सभी पेजों पर, इमेज के बारे में जानकारी चालू या बंद कर सकते हैं. सभी पेजों पर, इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा एक ही तरह से काम करती है. हालांकि, ऐसा तब होता है, जब वे सेटिंग या किसी पेज पर चालू होती हैं.

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार के आगे, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. सुलभता इसके बाद इमेज की जानकारी को चुनें.
  4. इमेज के बारे में जानकारी पाएं को चालू या बंद करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18167258279580572068
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false