तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

अपने Chromebook पर Google खाते मैनेज करना

Chromebook पर अपने Google खातों को कंट्रोल करने और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां सेट करने की सुविधा मिलती है.

Manage Accounts on your Chromebook

Chromebook पर अपने अतिरिक्त खातों को जोड़ना

अगर आपके पास कई Google खाते हैं और आपको उन सभी खातों को एक साथ इस्तेमाल करना है, तो उन्हें Chromebook पर जोड़ा जा सकता है. किसी खाते को जोड़ने के बाद, वेबसाइटों और Android ऐप्लिकेशन के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. "खाता" सेक्शन में सबसे ऊपर, अपना Google खाता चुनें.
  4. Google खाता जोड़ें चुनें.
  5. स्क्रीन पर दिखाए गए तरीके को अपनाएं.

जानकारी: आप चाहें, तो दूसरे लोग भी अपने Google खाते से आपके Chromebook में साइन इन कर सकते हैं.

अपने Chromebook पर Google खातों के बीच स्विच करना
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
  2. पावर इसके बाद साइन आउट करें को चुनें.
  3. वह Google खाता चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  4. पासवर्ड डालें.

जानकारी: आपके पास ये विकल्प भी हैं:

अपने Chromebook पर किसी Google खाते से साइन आउट करना
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
  2. पावर इसके बाद साइन आउट करें को चुनें.
अपने Chromebook से कोई खाता हटाना

अगर आपने Chromebook पर जोड़े गए किसी खाते का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, तो उसे हटाया जा सकता है.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. "खाता" सेक्शन में सबसे ऊपर, अपना Google खाता चुनें.
  4. खाते के नाम के आगे, मेन्यू चुनें.
  5. यह खाता हटाएं चुनें.
अहम जानकारी: किसी खाते को हटाने पर, उसे सिर्फ़ Chromebook से हटाया जाएगा. साथ ही, आपको उन सभी ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों से साइन आउट कर दिया जाएगा जहां आपने उस खाते का इस्तेमाल किया है. वह Google खाता, उसका डेटा, और उसकी सेटिंग की जानकारी को मिटाया नहीं जाएगा.
अपने Google खाते अपडेट करना
Chromebook को ChromeOS के वर्शन 76 या उसके बाद वाले वर्शन पर अपडेट करने पर, अपने मौजूदा Google खातों को Chromebook पर अपडेट किया जा सकता है. ऐसा करने पर, सभी वेबसाइटों और Android ऐप्लिकेशन के लिए खातों को इस्तेमाल किया जा सकेगा.
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. “खाता” सेक्शन में सबसे ऊपर, अपना Google खाता चुनें.
  4. खाते के बगल में, खाता अपडेट करें चुनें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
Android ऐप्लिकेशन, Chrome एक्सटेंशन, और वेबसाइटों के साथ शेयर होने वाली जानकारी

हो सकता है कि उन Android ऐप्लिकेशन, Chrome एक्सटेंशन या वेबसाइटों के पास आपके Google खाते का ऐक्सेस हो जिनको आपके डिवाइस पर इस्तेमाल किया जाता है.

अपने Chromebook में किसी Google खाते को जोड़ने पर:

  • Android ऐप्लिकेशन: आपके ईमेल और संपर्कों की जानकारी को उन Android ऐप्लिकेशन के साथ शेयर किया जाता है जिन्हें आपने अपने संपर्कों को ऐक्सेस करने की अनुमति दी है.
  • Chrome एक्सटेंशन: आपकी जानकारी किसी खाते से तब तक शेयर नहीं की जाती है, जब तक आप उस खाते के लिए एक्सटेंशन को अनुमति नहीं देते.
  • वेबसाइटें: आपकी जानकारी किसी वेबसाइट से तब तक शेयर नहीं की जाती है, जब तक वेबसाइट में "Google से साइन इन करें" का विकल्प मौजूद नहीं होता है. अपने Google खाते से साइन इन करने पर, आपको उन सभी अनुमतियों की सूची मिलेगी जिनके लिए वेबसाइट ने अनुरोध किया है. इनमें से किसी भी चरण से ऑप्ट-आउट किया जा सकता है.
यह देखना कि किन Android ऐप्लिकेशन के पास आपके संपर्कों का ऐक्सेस है

दी गई अनुमतियों के आधार पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, Chrome और Google Play के ऐप्लिकेशन, एक्सटेंशन, और वेबसाइटें आपके Google खातों से मिली जानकारी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

अहम जानकारी: अगर आपने किसी ऐप्लिकेशन को अपने संपर्कों का ऐक्सेस दिया है, तो वह ऐप्लिकेशन उन सभी Google खातों के संपर्क देख सकता है जिनमें आपने साइन इन किया हुआ है.
यह जांचने के लिए कि किन Android ऐप्लिकेशन के पास आपके संपर्कों का ऐक्सेस है, दिया गया तरीका अपनाएं:
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. "ऐप्लिकेशन" सेक्शन में, Google Play Store चुनें.
  4. Android के लिए प्राथमिकताएं मैनेज करें इसके बाद ऐप्लिकेशन और सूचनाएं चुनें.
  5. ऐप्लिकेशन अनुमतियां इसके बाद संपर्क चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9283975720057803070
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false