पहले से मौजूद स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

Chromebook में ChromeVox नाम का स्क्रीन रीडर पहले से मौजूद होता है. यह Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने में, दृष्टि बाधित लोगों की मदद करता है.

स्क्रीन रीडर को चालू या बंद करना

Ctrl + Alt + z दबाकर, ChromeVox को किसी भी पेज से चालू या बंद किया जा सकता है.

टैबलेट पर: आवाज़ कम करें + आवाज़ तेज़ करें बटन को पांच सेकंड तक दबाकर रखें. बटनों को दबाए रखने के दौरान आपको यह बताने वाली आवाज़ सुनाई देगी कि ChromeVox काम कर रहा है. बटनों को दबाए रखें, फिर ChromeVox बोलना शुरू करेगा.

कोई पेज पढ़ना

सलाह: पेज पर कर्सर की मौजूदा जगह के बारे में जानकारी सुनने के लिए, खोज बटन + k को दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन + k को दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

अपने कर्सर से लेख चुनना

आप चाहें, तो कर्सर वाली जगह पर मौजूद टेक्स्ट को ChromeVox पढ़कर सुना सकता है.
  1. ChromeVox के विकल्प खोलने के लिए, खोज बटन + o + o को दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन + o + o को दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है.
  2. माउस के नीचे वाला टेक्स्ट बोलें को चालू करें.
  3. कर्सर को स्क्रीन पर घुमाएं और जहां कर्सर है वहां का टेक्स्ट सुनें.

अलग-अलग टैब और विंडो पर जाना

नई विंडो खोलना Ctrl + n
गुप्त मोड में नई विंडो खोलना Shift + Ctrl + n
नया टैब खोलना Ctrl + t
ब्राउज़र में कोई फ़ाइल खोलना Ctrl + o
मौजूदा टैब बंद करना Ctrl + w
मौजूदा विंडो बंद करना Shift + Ctrl + w
बंद किया गया पिछला टैब या पिछली विंडो फिर से खोलना Shift + Ctrl + t
विंडो में टैब नंबर 1 से टैब नंबर 8 पर जाना Ctrl + 1 से Ctrl + 8 तक
विंडो में आखिरी टैब पर जाना Ctrl + 9
विंडो में अगले टैब पर जाना Ctrl + Tab
विंडो में पिछले टैब पर जाना Shift + Ctrl + Tab
अलग-अलग विंडो के बीच तेज़ी से स्विच करना Alt को दबाकर रखें और Tab पर तब तक टैप करें, जब तक कि आप उस विंडो तक न पहुंच जाएं जिसे खोलना है. इसके बाद, बटन को छोड़ दें.
वह विंडो खोलना जिसका आपने हाल में सबसे कम इस्तेमाल किया था Shift + Alt को दबाकर रखें और Tab पर तब तक टैप करें, जब तक कि आप उस विंडो तक न पहुंच जाएं जिसे खोलना है. इसके बाद, बटन को छोड़ दें.
अपने ब्राउज़िंग इतिहास में पिछले पेज पर जाना Alt + लेफ़्ट ऐरो
अपने ब्राउज़िंग इतिहास में अगले पेज पर जाना Alt + राइट ऐरो
वेबपेज को नए टैब में खोलना पता बार में वेब पता (यूआरएल) लिखें और फिर Alt + Enter दबाएं
विंडो को बाईं ओर डॉक करना Alt + [ (बायां स्क्वेयर ब्रैकेट)
विंडो को दाईं ओर डॉक करना Alt + ] (दायां स्क्वेयर ब्रैकेट)
विंडो को बड़ा करना Alt + =
विंडो को छोटा करना Alt + - (माइनस)
अलग-अलग स्क्रीन के बीच विंडो स्विच करना (जब आपका Chromebook किसी मॉनिटर से कनेक्ट हो)

खोज बटन + Alt + m (या)

लॉन्चर बटन + Alt + m

टैब मेन्यू खोलना

Ctrl को दबाकर रखें और आगे बढ़ें या वापस जाएं बटन पर टैप करें. टैब चुने जाने पर Ctrl बटन को छोड़ दें.

इसके बाद, खोज बटन + Shift + आवाज़ तेज़ करने वाला बटन को दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन + Shift + आवाज़ तेज़ करने वाला बटन दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से पेज के किसी हिस्से पर जाना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए खोज बटन या लॉन्चर बटन को दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

आगे बढ़ें बटन

Search + b (या)

लॉन्चर बटन + b

पीछे जाएं बटन

खोज बटन + Shift + b (या)

लॉन्चर बटन Shift + b

अगला वर्ण

खोज बटन + Shift + राइट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Shift + राइट ऐरो

पिछला वर्ण

खोज बटन + Shift + लेफ़्ट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Shift + लेफ़्ट ऐरो

अगला चेकबॉक्स

खोज बटन + x (या)

लॉन्चर बटन + x

पिछला चेकबॉक्स

खोज बटन + Shift + x (या)

लॉन्चर बटन + Shift + x

अगला कॉम्बो बॉक्स

खोज बटन + c (या)

लॉन्चर बटन + c

पिछला कॉम्बो बॉक्स

खोज बटन + Shift + c (या)

लॉन्चर बटन + Shift + c

अगला ऐसा टेक्स्ट एरिया जिसमें बदलाव किया जा सकता है

खोज बटन + e (या)

लॉन्चर बटन + e

पिछ्ला ऐसा टेक्स्ट एरिया जिसमें बदलाव किया जा सकता है

खोज बटन + Shift + e (या)

लॉन्चर बटन + Shift + e

अगला ऐसा आइटम जिस पर फ़ोकस किया जा सकता है Tab
पिछला ऐसा आइटम जिस पर फ़ोकस किया जा सकता है Shift + Tab
फ़ॉर्म का अगला फ़ील्ड

खोज बटन + f (या)

लॉन्चर बटन + f

फ़ॉर्म का पिछला फ़ील्ड

खोज बटन + Shift + f (या)

लॉन्चर बटन + Shift + f

अगला ग्राफ़िक

खोज बटन + g (या)

लॉन्चर बटन + g

पिछला ग्राफ़िक

खोज बटन + Shift + g (या)

लॉन्चर बटन + Shift + g

अगला ग्रुप

खोज बटन + Ctrl + डाउन ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + डाउन ऐरो

पिछला ग्रुप

खोज बटन + Ctrl + अप ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + अप ऐरो

अगला शीर्षक

खोज बटन + h (या)

लॉन्चर बटन + h

पिछला शीर्षक

खोज बटन + Shift + h (या)

लॉन्चर बटन + Shift + h

लेवल 1 का अगला शीर्षक

खोज बटन + 1 (या)

लॉन्चर बटन + 1

लेवल 1 का पिछला शीर्षक

खोज बटन + Shift + 1 (या)

लॉन्चर बटन + Shift + 1

लेवल 2 का अगला शीर्षक

खोज बटन + 2 (या)

लॉन्चर बटन + 2

लेवल 2 का पिछला शीर्षक

खोज बटन + Shift + 2 (या)

लॉन्चर बटन + Shift + 2

लेवल 3 का अगला शीर्षक

खोज बटन + 3 (या)

लॉन्चर बटन + 3

लेवल 3 का पिछला शीर्षक

खोज बटन + Shift + 3 (या)

लॉन्चर बटन + Shift + 3

लेवल 4 का अगला शीर्षक

सर्च बटन + 4 (या)

लॉन्चर बटन + 4

लेवल 4 का पिछला शीर्षक

खोज बटन + Shift + 4 (या)

लॉन्चर बटन + Shift + 4

लेवल 5 का अगला शीर्षक

खोज बटन + 5 (या)

लॉन्चर बटन + 5

लेवल 5 का पिछला शीर्षक

खोज बटन + Shift + 5 (या)

लॉन्चर बटन + Shift + 5

लेवल 6 का अगला शीर्षक

खोज बटन + 6 (या)

लॉन्चर बटन + 6

लेवल 6 का पिछला शीर्षक

खोज बटन + Shift + 6 (या)

लॉन्चर बटन + Shift + 6

अगला लैंडमार्क

खोज बटन + ; (सेमीकोलन) (या)

लॉन्चर बटन + ; (सेमीकोलन)

पिछला लैंडमार्क

खोज बटन + Shift + ; (सेमीकोलन) (या)

लॉन्चर बटन + Shift + ; (सेमीकोलन)

अगली लाइन

खोज बटन + डाउन ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + डाउन ऐरो

पिछली लाइन

खोज बटन + अप ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + अप ऐरो

अगला लिंक

खोज बटन + L (या)

लॉन्चर बटन + L

पिछला लिंक

खोज बटन + Shift + L (या)

लॉन्चर बटन + Shift + L

अगला ऑब्जेक्ट

खोज बटन + राइट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + राइट ऐरो

पिछला ऑब्जेक्ट

खोज बटन + लेफ़्ट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + लेफ़्ट ऐरो

अगली टेबल

खोज बटन + t (या)

लॉन्चर बटन + t

पिछली टेबल

खोज बटन + Shift + t (या)

लॉन्चर बटन + Shift + t

देखा गया अगला लिंक

खोज बटन + v (या)

लॉन्चर बटन + v

देखा गया पिछला लिंक

खोज बटन + Shift + v (या)

लॉन्चर बटन + Shift + v

अगला शब्द

खोज बटन + Ctrl + Shift + राइट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + Shift + राइट ऐरो

पिछला शब्द

खोज बटन + Ctrl + Shift + लेफ़्ट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + Shift + लेफ़्ट ऐरो

पेज पर सबसे ऊपर जाना

खोज बटन + Ctrl + लेफ़्ट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + लेफ़्ट ऐरो

पेज पर सबसे नीचे जाना

खोज बटन + Ctrl + राइट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + राइट ऐरो

स्क्रीन पर मौजूदा जगह से पढ़ना शुरू करना

खोज बटन + r (या)

लॉन्चर बटन + r

सीधा ब्यौरे पर जाना

खोज बटन + a + j (या)

लॉन्चर बटन + a + j

अपनी टचस्क्रीन की मदद से, पेज के किसी हिस्से पर जाना

अगला शब्द दो उंगलियों से दाईं ओर स्वाइप करें
पिछला शब्द दो उंगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें
पेज पर सबसे ऊपर जाना दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें
स्क्रीन पर मौजूदा जगह से पढ़ना शुरू करना दो उंगलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें
फ़ोकस किए गए आइटम पर क्लिक करना दो बार टैप करें
बोलकर सुनाने की सुविधा बंद करना दो उंगलियों से टैप करें
अगली लाइन नीचे की ओर स्वाइप करें
पिछली लाइन ऊपर की ओर स्वाइप करें
अगला वर्ण दाईं ओर स्वाइप करें
पिछला वर्ण बाईं ओर स्वाइप करें
अगला शब्द दो उंगलियों से दाईं ओर स्वाइप करें
पिछला शब्द दो उंगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें
सबसे हाल ही में देखा गया मेन्यू खोलना चार उंगलियों से टैप करें
अगला मेन्यू आइटम मेन्यू में नीचे स्वाइप करें
पिछला मेन्यू आइटम मेन्यू में ऊपर स्वाइप करें
अगला मेन्यू शीर्षक मेन्यू में दाईं ओर स्वाइप करें

किसी टेबल में अलग-अलग सेल पर जाना

टेबल में अलग-अलग सेल पर जाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें. शुरू करने के लिए, यह पक्का करें कि आपका कर्सर टेबल में हो.

किसी टेबल में कर्सर को उसकी मौजूदा जगह से कहीं और ले जाने के लिए, खोज बटन + Ctrl + Alt को दबाएं या लॉन्चर बटन + Ctrl + Alt को दबाएं. ऐरो वाले बटनों का इस्तेमाल करके, कर्सर को एक सेल ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं ले जाएं.

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

टेबल में पहला सेल

खोज बटन + Alt + Shift + लेफ़्ट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Alt + Shift + लेफ़्ट ऐरो

टेबल में आखिरी सेल

खोज बटन + Alt + Shift + राइट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Alt + Shift + राइट ऐरो

मौजूदा पंक्ति में पहला सेल

खोज बटन + Alt + Shift + Ctrl + लेफ़्ट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Alt + Shift + Ctrl + लेफ़्ट ऐरो

मौजूदा पंक्ति में आखिरी सेल

खोज बटन + Alt + Shift + Ctrl + राइट ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Alt + Shift + Ctrl + राइट ऐरो

मौजूदा कॉलम में पहला सेल

खोज बटन + Alt + Shift + Ctrl + अप ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Alt + Shift + Ctrl + अप ऐरो

मौजूदा कॉलम में आखिरी सेल

खोज बटन + Alt + Shift + Ctrl + डाउन ऐरो (या)

लॉन्चर बटन + Alt + Shift + Ctrl + डाउन ऐरो

चुनना और क्लिक करना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए खोज बटन या लॉन्चर बटन को दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

लिंक और टैब जैसे चुने जा सकने वाले आइटम के हिसाब से आगे बढ़ना Tab
उन आइटम की सूची में पीछे जाना जिन्हें चुना जा सकता है Shift + Tab
क्लिक करना

Enter या खोज बटन + स्पेस को दबाएं (या)

Enter या लॉन्चर बटन + Space को दबाएं

टेक्स्ट चुनें

Search + s. अपने चुने गए आइटम के सबसे आखिर में, फिर से खोज बटन + s को दबाएं (या)

लॉन्चर बटन + s. अपने चुने गए आइटम के सबसे आखिर में, फिर से लॉन्चर बटन + s को दबाएं

किसी पेज या अपने Chromebook के बारे में जानकारी पाना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

मौजूदा पेज का शीर्षक सुनना

खोज बटन + a, फिर w (या)

लॉन्चर बटन + a, फिर w

मौजूदा पेज का यूआरएल सुनना

खोज बटन + a, फिर u(या)

लॉन्चर बटन + a, फिर u

मौजूदा तारीख और समय के बारे में सुनना

खोज बटन + a, फिर d(या)

लॉन्चर बटन + a, फिर d

यह सुनना कि आपके Chromebook में कितनी बैटरी बची है

खोज बटन + o + b (या)

लॉन्चर बटन + o + b

किसी PDF फ़ाइल को पढ़ने के लिए ChromeVox का इस्तेमाल करना

अपने Chromebook में PDF फ़ाइलें पढ़ने के लिए, ChromeVox का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  1. ChromeVox को चालू करने के लिए, Ctrl + Alt + z को दबाएं.
  2. Files खोलें.

अहम जानकारी: अगर किसी PDF फ़ाइल को पढ़ते समय आपको समस्याएं आती हैं, तो:

  • पेज फिर से लोड करें.
  • अपना Chromebook रीस्टार्ट करें.
  • Chrome ब्राउज़र पर PDF फ़ाइल को खोलें.

आवाज़ या भाषा बदलना

ChromeVox को पहली बार चालू करने पर, वह अपने-आप आवाज़ चुन लेता है. इसे, वह Chromebook के लिए आपकी चुनी गई भाषा के हिसाब से चुनता है. अपनी भाषा और आवाज़ की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

भाषा बदलना
  1. सर्च बटन को दबाकर रखें , फिर o अक्षर वाले बटन को दो बार दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन दबाकर, फिर o अक्षर वाले बटन को दो बार दबाकर भी, ऐसा किया जा सकता है.
  2. आवाज़ें सेक्शन में जाकर, ChromeOS चुनें. आपकी डिफ़ॉल्ट भाषा, बटन लेबल पर दिखती है.
  3. सूची में से कोई दूसरी भाषा चुनें. आपको अपनी चुनी गई नई भाषा सुनाई देगी.
  4. जब आपका काम हो जाए, तो Ctrl + w दबाएं.
कंप्यूटर के बोलकर दिए गए जवाब की रफ़्तार कम करना, बढ़ाना या उसे रोकना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

रफ़्तार कम करना

सर्च बटन + Shift + [ (बायां स्क्वेयर ब्रैकेट) (या)

लॉन्चर बटन + Shift + [ (बायां स्क्वेयर ब्रैकेट)

रफ़्तार बढ़ाना

खोज बटन + [ (बायां स्क्वेयर ब्रैकेट) (या)

लॉन्चर बटन + [ (बायां स्क्वेयर ब्रैकेट)

बोलना बंद करना Ctrl
ChromeVox की आवाज़ की पिच बदलना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

ज़्यादा फ़्रीक्वेंसी

Search + ] (दायां चौकोर ब्रैकेट)

लॉन्चर बटन + ] (दायां स्क्वेयर ब्रैकेट)

कम फ़्रीक्वेंसी

Search + Shift + ] (दायां चौकोर ब्रैकेट)

लॉन्चर बटन + Shift + ] (दायां स्क्वेयर ब्रैकेट)

ChromeVox के कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल करना

शॉर्टकट तेज़ी से टाइप करना

स्टिकी मोड की सुविधा को चालू करने और हर शॉर्टकट के लिए खोज बटन या लॉन्चर बटन को दबाने से बचने के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन को दो बार तेज़ी से दबाएं. "स्टिकी मोड चालू है" सुनाई देने पर आपको पता चल जाएगा कि यह चालू है. जब तक आप इसे फिर से दो बार नहीं दबाते, तब तक यह चालू रहेगा.

सर्च बटन या लॉन्चर बटन को दबाए रखने के लिए, सर्च बटन या लॉन्चर बटन को फिर से दो बार दबाएं. ChromeVox "स्टिकी मोड बंद हो गया" बोलेगा.

ChromeVox मेन्यू का इस्तेमाल करना

ChromeVox मेन्यू खोलने के लिए, खोज बटन + . (फ़ुल स्टॉप) को दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन + .(पीरियड) को दबाकर भी रखा जा सकता है. अगर आप टचस्क्रीन इस्तेमाल करते हैं, तो स्क्रीन पर चार उंगलियों से टैप कर सकते हैं.
अलग-अलग मेन्यू के बीच स्विच करने के लिए, लेफ़्ट या राइट ऐरो बटन दबाएं. अगर आपका डिवाइस टचस्क्रीन वाला है, तो स्क्रीन पर बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
सूची में से कोई आइटम खोलने के लिए, अप या डाउन ऐरो बटन दबाएं. इसके बाद, Enter दबाएं.
  • खोजें: किसी भी ChromeVox मेन्यू में कुछ खोजने के लिए, खोज बार में टाइप करें और नतीजों की सूची पाएं.
  • जंप: ChromeVox के सभी शॉर्टकट की सूची.
  • बोली: बोलने के शॉर्टकट की सूची जिसमें बोलने की रफ़्तार और पिच को बढ़ाने या घटाने का तरीका दिया गया है.
  • टैब: आपके सभी खुले टैब की सूची.
  • ChromeVox: कई ChromeVox शॉर्टकट की सूची जिसमें ChromeVox ट्यूटोरियल और सीखने का मोड शामिल है.
  • कार्रवाइयां: छूने से जुड़े खास विकल्पों की सूची

आप ChromeVox मेन्यू सूची का इस्तेमाल करके वेब पेज को नेविगेट कर सकते हैं.

  • टाइटल: वेब पेज पर मौजूद टाइटल की सूची.
  • लैंडमार्क: वेब पेज पर मौजूद लैंडमार्क की सूची.
  • लिंक: वेब पेज पर मौजूद लिंक की सूची.
  • फ़ॉर्म कंट्रोल: किसी वेब पेज पर मौजूद बटन या फ़ॉर्म की सूची.
  • टेबल: किसी वेब पेज पर मौजूद टेबल की सूची.

ChromeVox मेन्यू को नेविगेट करना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

ब्रेल कैप्शन चालू/बंद करना

खोज बटन + a, फिर b (या)

लॉन्चर बटन + a, फिर b

ChromeVox मेन्यू छिपाना Esc
शीर्षक सूची दिखाना

खोज बटन + Ctrl + h (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + h

लैंडमार्क सूची दिखाना

खोज बटन + Ctrl + ; (सेमीकोलन) (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + ; (सेमीकोलन)

लिंक सूची दिखाना

खोज बटन + Ctrl + L(या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + L

फ़ॉर्म की सूची देखना

खोज बटन + Ctrl + f (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + f

टेबल सूची दिखाना

खोज बटन + Ctrl + t (या)

लॉन्चर बटन + Ctrl + t

बोलकर जवाब पाने की सुविधा से जुड़ी सेटिंग बदलना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

खोज के विकल्प खोलना

खोज बटन + o, फिर o (या)

लॉन्चर बटन + o , फिरo

पेज में ढूंढें

खोज बटन + / (फ़ॉरवर्ड स्लैश) (या)

लॉन्चर बटन + / (फ़ॉरवर्ड स्लैश)

स्क्रीन पर मौजूदा जगह से पढ़ना शुरू करना

खोज बटन + r (या)

लॉन्चर बटन + r

ईयरकॉन को चालू या बंद करना

खोज बटन + a, फिर e (या)

लॉन्चर बटन + a, फिर e

टाइप किए जा रहे विराम चिह्नों को सुनना

खोज बटन + a, फिर p (या)

लॉन्चर बटन + a, फिर p

टाइप किए जा रहे अक्षरों को सुनना

खोज बटन + a, फिरt (या)

लॉन्चर बटन + a, फिर t

अगले दबाए गए बटन को अनदेखा करना

खोज बटन + Shift + Esc (या)

लॉन्चर बटन + Shift + Esc

ChromeVox के बारे में ज़्यादा जानना

अहम जानकारी: अपने कीबोर्ड के हिसाब से, कुछ शॉर्टकट के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन दबाएं. दोनों बटन एक ही तरह से काम करते हैं.

ChromeVox संदर्भ मेन्यू खोलना

खोज बटन + m (या)

लॉन्चर बटन + m

Search ट्यूटोरियल खोलना

खोज बटन + o, फिर t (या)

लॉन्चर बटन + o, फिर t

सीखने वाला मोड चालू करना (अपने कीबोर्ड पर बटनों के नाम सुनना)

Search + o, फिर k. किसी भी बटन को या बटनों की जोड़ी को दबाने पर, आपका कीबोर्ड उसका नाम बोलेगा और बताएगा कि उस कीबोर्ड शॉर्टकट का क्या काम है. (या)

लॉन्चर बटन + o, फिर k. किसी भी बटन को या बटनों की जोड़ी को दबाने पर, आपका कीबोर्ड उसका नाम बोलेगा और बताएगा कि उस कीबोर्ड शॉर्टकट का क्या काम है.

ध्यान दें: इसका इस्तेमाल कनेक्ट किए गए ब्रेल डिसप्ले के साथ भी किया जा सकता है. साथ ही, टचस्क्रीन पर फ़ंक्शन के नाम सुनने के लिए टच जेस्चर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

'सीखें' मोड को बंद करना Ctrl + w
अपडेट नोट खोलना

खोज बटन + o, फिरn(या)

लॉन्चर बटन + o, फिर n

अपनी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना या उसे रिकॉर्ड करना

  1. अपने Chromebook पर, Shift + Ctrl + दबाएं.
  2. पूरी स्क्रीन, उसके किसी हिस्से या सिर्फ़ किसी विंडो को कैप्चर करने के लिए, टैब दबाएं.
  3. चुनें कि आपको क्या कैप्चर करना है और ChromeVox के निर्देशों का पालन करें.

सलाह: अगर आपने स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग को सेव करने के लिए कोई फ़ोल्डर नहीं चुना है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से ये आपके “डाउनलोड” फ़ोल्डर में सेव हो जाती हैं.

ChromeVox का इस्तेमाल करके सुझाव भेजना या मदद पाना

  • दूसरे लोगों से चैट करना: ChromeVox के बातचीत के लिए बने ग्रुप में शामिल हों
  • हमें ChromeVox के बारे में सुझाव भेजें: ChromeVox चालू करें, Search को दबाकर रखें, फिर a + i दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन को दबाए रखने के बाद, a + i को दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8831674421015239069
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false