पहले से मौजूद स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

Chromebook में ChromeVox नाम का स्क्रीन रीडर पहले से मौजूद होता है. यह Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने में, दृष्टि बाधित लोगों की मदद करता है.

स्क्रीन रीडर को चालू या बंद करना

Ctrl + Alt + z दबाकर, ChromeVox को किसी भी पेज से चालू या बंद किया जा सकता है.

टैबलेट पर: आवाज़ कम करें + आवाज़ तेज़ करें बटन को पांच सेकंड तक दबाकर रखें. बटनों को दबाए रखने के दौरान आपको यह बताने वाली आवाज़ सुनाई देगी कि ChromeVox काम कर रहा है. बटनों को दबाए रखें, फिर ChromeVox बोलना शुरू करेगा.

कोई पेज पढ़ना

सलाह: पेज पर कर्सर की मौजूदा जगह के बारे में जानकारी सुनने के लिए, खोज बटन + k को दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन + k को दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

किसी PDF फ़ाइल को पढ़ने के लिए ChromeVox का इस्तेमाल करना

अपने Chromebook में PDF फ़ाइलें पढ़ने के लिए, ChromeVox का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  1. ChromeVox को चालू करने के लिए, Ctrl + Alt + z को दबाएं.
  2. Files खोलें.

अहम जानकारी: अगर किसी PDF फ़ाइल को पढ़ते समय आपको समस्याएं आती हैं, तो:

  • पेज फिर से लोड करें.
  • अपना Chromebook रीस्टार्ट करें.
  • Chrome ब्राउज़र पर PDF फ़ाइल को खोलें.

आवाज़ या भाषा बदलना

ChromeVox को पहली बार चालू करने पर, वह अपने-आप आवाज़ चुन लेता है. इसे, वह Chromebook के लिए आपकी चुनी गई भाषा के हिसाब से चुनता है. अपनी भाषा और आवाज़ की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

ChromeVox के कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल करना

अपनी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना या उसे रिकॉर्ड करना

  1. अपने Chromebook पर, Shift + Ctrl + दबाएं.
  2. पूरी स्क्रीन, उसके किसी हिस्से या सिर्फ़ किसी विंडो को कैप्चर करने के लिए, टैब दबाएं.
  3. चुनें कि आपको क्या कैप्चर करना है और ChromeVox के निर्देशों का पालन करें.

सलाह: अगर आपने स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग को सेव करने के लिए कोई फ़ोल्डर नहीं चुना है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से ये आपके “डाउनलोड” फ़ोल्डर में सेव हो जाती हैं.

ChromeVox का इस्तेमाल करके सुझाव भेजना या मदद पाना

  • दूसरे लोगों से चैट करना: ChromeVox के बातचीत के लिए बने ग्रुप में शामिल हों
  • हमें ChromeVox के बारे में सुझाव भेजें: ChromeVox चालू करें, Search को दबाकर रखें, फिर a + i दबाएं. इसके अलावा, लॉन्चर बटन को दबाए रखने के बाद, a + i को दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
1302142462302795658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false