फ़ाइलों, दस्तावेज़ों, और ईमेल में टेक्स्ट टाइप करने या हाथ से लिखने के अलावा इमेज जोड़ने के लिए, अपने Chromebook के ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
जानकारी: ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड पर टेक्स्ट टाइप करने के लिए, एक या उससे ज़्यादा उंगलियों का इस्तेमाल ठीक उसी तरह किया जा सकता है जैसे फ़िज़िकल कीबोर्ड पर किया जाता है.
कीबोर्ड खोलना
कीबोर्ड को सेटिंग में खोलें- अपने Chromebook में साइन इन करें.
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
- सेटिंग सुलभता चुनें.
- "कीबोर्ड और टेक्स्ट इनपुट" में जाकर, ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड चालू करें.
कीबोर्ड का इस्तेमाल करना
उच्चारण चिह्न वाले अक्षर इस्तेमाल करनाअगर आपका डिफ़ॉल्ट ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड, एक यूएस कीबोर्ड है, तो उच्चारण चिह्न वाले अक्षरों का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग कीबोर्ड पर स्विच करना होगा:
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- सेटिंग चुनें.
- सबसे नीचे, बेहतर सेटिंग चुनें.
- भाषाएं और इनपुट चुनें.
- "इनपुट का तरीका" में जाकर, इनपुट के तरीके मैनेज करें चुनें.
- यूएस कीबोर्ड को छोड़कर कोई अन्य कीबोर्ड चुनें.
- अगर आपको सिर्फ़ यूएस कीबोर्ड दिख रहा है, तो आपको अगले चरण पर जाने से पहले, अन्य भाषा का कीबोर्ड जोड़ना होगा.
- ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड पर सबसे नीचे, AltGr चुनें.
- उच्चारण चिह्न वाले उन अक्षरों को चुनें जिन्हें टाइप करना चाहते हैं.
आम तौर पर, जहां आप टाइप करते हैं वहां बोलकर टेक्स्ट डाल सकते हैं. आप "कॉमा", "पूर्ण विराम", "प्रश्न चिह्न" और "विस्मयादिबोधक चिह्न" बोलकर सामान्य विराम चिह्न भी जोड़ सकते हैं.
बोलकर टेक्स्ट टाइप करना
- वह जगह चुनें जहां आप टाइप करना चाहते हैं.
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड पर सबसे ऊपर दाईं ओर, बोलें चुनें.
- जब आप पहली बार यह करेंगे, तो आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमें इस सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीका बताया जाएगा. अपना माइक्रोफ़ोन चालू करने के लिए, ठीक है चुनें.
- माइक्रोफ़ोन आइकॉन के नीला हो जाने पर, वह बोलें जो आप टाइप करना चाहते हैं.
- ज़रूरी नहीं: आपने पिछली बार जो कहा उसे मिटाने के लिए, मिटाएं चुनें.
- बोलकर दिए जाने वाले कुछ खास निर्देशों की मदद से, टेक्स्ट में बदलाव भी किए जा सकते हैं.
बोलकर टाइप करने की सुविधा से जुड़ी समस्याएं ठीक करना
अगर आप बोल रहे हों, फिर भी पेज पर टेक्स्ट न दिखे, तो यह तरीका आज़माएं:
- अगर आप बाहरी माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, तो पक्का करें कि उसे पूरी तरह से प्लग इन किया गया है, वह म्यूट नहीं किया गया है, और जो सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है वह अप-टू-डेट है.
- अगर आपके Chromebook पर अन्य प्रोग्राम खुले हैं, तो पक्का करें कि उनमें से कोई भी प्रोग्राम आपके माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है.
- अगर आपके पास एक से ज़्यादा माइक्रोफ़ोन इनपुट हैं, तो सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें और आवाज़ बढ़ाने-घटाने के स्लाइडर के बगल में मौजूद आइकॉन को चुनें. पक्का करें कि माइक्रोफ़ोन का सही इनपुट चुना गया है.
निजी जानकारी वाले सुझावों को जोड़ना
आप सुझावों की मदद से, अपना फ़ोन नंबर या पता जैसी निजी जानकारी को तुरंत जोड़ सकते हैं.
- जब आप कोई मुख्य वाक्यांश लिखते हैं, जैसे "मेरा नाम है" या "मेरा पता है", तो आपकी सुझाई गई निजी जानकारी दिखेगी.
- अपनी निजी जानकारी जोड़ने के लिए, बार में दिखने वाले सुझावों को चुनें.
अपनी निजी जानकारी वाले सुझावों को अपडेट करना
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
- सेटिंग को चुनें.
- बाएं पैनल में, बेहतर भाषाएं और इनपुट को चुनें.
- सुझावों को चुनें.
- निजी जानकारी प्रबंधित करें को चुनें.
- एक विकल्प चुनें:
- अपनी निजी संपर्क जानकारी जोड़ने के लिए, "पते" के आगे, जोड़ें को चुनें.
- अपनी निजी संपर्क जानकारी में बदलाव करने के लिए, ज़्यादा बदलाव करें को चुनें.
- दिखने वाले बॉक्स में, अपनी पसंदीदा जानकारी भरें.
निजी जानकारी वाले सुझाव पाने की सुविधा बंद करना
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
- सेटिंग को चुनें.
- बाएं पैनल में, बेहतर भाषाएं और इनपुट को चुनें.
- सुझावों को चुनें.
- निजी जानकारी वाले सुझावों को बंद करें.
दस्तावेज़ों, ईमेल, और चैट सेशन में इमोजी शामिल करने के लिए:
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- सबसे नीचे, इमोजी चुनें.
- जिस इमोजी या ग्राफ़िक को आप शामिल करना चाहते हैं उसे चुनें.
- ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड दिखाने के लिए किसी भी टेक्स्ट बॉक्स को चुनें.
- हाथ से लिखा गया टेक्स्ट चुनें.
- दिखने वाले पैड पर, अपनी उंगली या टचस्क्रीन स्टाइलस से टेक्स्ट लिखें.
आप अपनी उंगली को अक्षरों के बीच स्लाइड करके शब्द लिख सकते हैं.
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- वह जगह चुनें या क्लिक करें जहां आप टाइप करना चाहते हैं.
- जो शब्द आप लिखना चाहते हैं उसके अक्षरों पर अपनी उंगली स्लाइड करें.
- शब्द पूरा टाइप होने पर अपनी उंगली उठा लें.
- आपको Space बटन चुनने की ज़रूरत नहीं है. जब आप अपनी उंगली उठाते हैं, तो शब्द के बाद खाली जगह अपने-आप आ जाती है.
- ज़रूरी नहीं: किसी शब्द को बदलने के लिए उसे चुनें, ताकि आपको अन्य विकल्प दिख सकें.
जेस्चर टाइपिंग (स्लाइड करके लिखना) अपने-आप चालू हो जाती है. इसे बंद करने के लिए:
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय सेटिंग चुनें.
- सबसे नीचे, बेहतर सेटिंग भाषा और इनपुट इनपुट चुनें.
- "इनपुट का तरीका" में जाकर, अपने इस्तेमाल किए जा रहे कीबोर्ड के बगल में, नया टैब पर टैप करें.
- ग्लाइड करके टाइप करना चालू करें से सही का निशान हटाएं.
अपने क्लिपबोर्ड से चिपकाना
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- वह जगह चुनें या क्लिक करें जहां आप आइटम चिपकाना चाहते हैं.
- क्लिपबोर्ड को चुनें.
- क्लिपबोर्ड दिखने पर, उन आइटम पर टैप करें जिन्हें आप चिपकाना चाहते हैं.
- ज़रूरी नहीं: किसी आइटम को अपने क्लिपबोर्ड से मिटाने के लिए उस आइटम को दबाकर रखें, फिर मिटाएं पर टैप करें.
कीबोर्ड एडजस्ट करना या उसे बंद करना
कीबोर्ड सेटिंग में बदलाव करना
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- सेटिंग चुनें.
- सबसे नीचे, बेहतर सेटिंग भाषाएं और इनपुट चुनें.
- "इनपुट का तरीका" में जाकर, अपने इस्तेमाल किए जा रहे कीबोर्ड के बगल में, नया टैब को चुनें.
- तय करें कि किन सेटिंग को बदलना है:
- बटन दबाने की आवाज़ को कम-ज़्यादा करें.
- अपनी इच्छा के अनुसार, अपने-आप होने वाले सुधार का स्तर सेट करें.
- ऑटो-कैपिटलाइज़ेशन सेटिंग बदलें.
- चुनें कि डबल स्पेस से अपने-आप पूर्णविराम जोड़ा जाए या नहीं.
- शब्दकोश में डाली गई एंट्री में बदलाव करें.
ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को एक जगह से दूसरी जगह ले जाएं या डॉक करें
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- इनमें से किसी एक पर टैप करें:
- कीबोर्ड को डॉक करने के लिए, डॉक करें को चुनें.
- कीबोर्ड को फ़्लोट करने के लिए, फ़्लोट करें को चुनें.
- फ़्लोटिंग कीबोर्ड को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए, सबसे नीचे, दिशा पैड को पकड़कर खींचें.
सलाह: अगर डॉक करें या फ़्लोट करें नहीं दिख रहा हो, तो कीबोर्ड के सबसे ऊपर बाईं ओर, राइट ऐरो या दाईं ओर के तीर के निशान को चुनें.
फ़्लोटिंग कीबोर्ड का साइज़ बदलें
- अपने Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलें.
- सलाह: अगर आपके कीबोर्ड को डॉक किया गया है, तो सबसे ऊपर राइट ऐरो या दाईं ओर के तीर के निशान को चुनें, फिर फ़्लोट करें चुनें.
- दिशा पैड को चुनें. एक नीली आउटलाइन दिखेगी.
- कीबोर्ड का साइज़ बदलने के लिए, नीले रंग के कोने को पकड़कर खींचें.
ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड बंद करना
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
- सेटिंग सुलभता चुनें.
- "कीबोर्ड और टेक्स्ट इनपुट" में जाकर, ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड चालू करें को बंद करें.