Google को अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बनाना

खोज करने पर हर बार Google से नतीजे पाने के लिए, आप Google को अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बना सकते हैं. अगर आपका ब्राउज़र नीचे दी गई सूची में नहीं है, तो खोज सेटिंग बदलने के बारे में जानकारी के लिए उसके सहायता संसाधन देखें.

Google Chrome

कंप्यूटर

  1. Google Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. या अपने पता बार में, chrome://settings डालें.
    • सलाह: अगर Chrome के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, आपको अपडेट दिखेगा. अपडेट करें  इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "सर्च इंजन" में जाकर, Google चुनें.

Android फ़ोन या टैबलेट

  1. Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "बुनियादी बातें" में जाकर, सर्च इंजन इसके बाद Google पर टैप करें.

iPhone या iPad

  1. Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. सर्च इंजन इसके बाद Google पर टैप करें.
Microsoft Edge

Microsoft Edge 79 और इसके बाद वाला वर्शन

  1. Microsoft Edge खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग और दूसरे विकल्प सेटिंग और बहुत कुछ इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता, खोज, और सेवाएं पर क्लिक करें.
  4. नीचे की ओर स्क्रोल करके, "सेवाएं" पर जाएं.
  5. पता बार और खोज पर क्लिक करें.
  6. "पता बार में इस्तेमाल किया गया सर्च इंजन" ड्रॉप-डाउन में, इसके बादGoogle को चुनें.
Internet Explorer 8 और उसके बाद के वर्शन

सलाह: यह देखने के लिए कि आप Internet Explorer के किस वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, सहायता इसके बाद Internet Explorer के बारे में पर क्लिक करें.

Internet Explorer 11

  1. Internet Explorer खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, गियर आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. ऐड-ऑन प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  4. सबसे नीचे, ज़्यादा टूलबार और एक्सटेंशन ढूंढें पर क्लिक करें.
  5. नीचे स्क्रोल करते हुए Google Search एक्सटेंशन पर जाएं.
  6. जोड़ें पर क्लिक करें. पुष्टि करने के लिए, जोड़ें पर फिर से क्लिक करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, गियर आइकॉन पर क्लिक करें.
  8. ऐड-ऑन प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  9. बाईं ओर, "ऐड-ऑन टाइप" में जाकर, खोज से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनीपर क्लिक करें.
  10. दाईं ओर, Google Search पर क्लिक करें.
  11. सबसे नीचे, डिफ़ॉल्ट के रूप में सेट करें पर क्लिक करें.

Internet Explorer 10

  1. Internet Explorer खोलें.
  2. पेज में ऊपर दाएं कोने में, गियर आइकॉन क्‍लिक करें.
  3. ऐड-ऑन प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  4. पेज के बाईं ओर, खोज सेवा पर क्‍लिक करें.
  5. नीचे बाएं कोने में, और सेवाएं ढूंढें पर क्‍लिक करें.
  6. Google चुनें.
  7. Internet Explorer में जोड़ें पर क्‍लिक करें.
  8. "इसे मेरी डिफ़ॉल्ट खोज सेवा बनाएं" के आगे वाले बॉक्स को चेक करें.
  9. जोड़ें पर क्लिक करें.

Internet Explorer 9

  1. Internet Explorer खोलें.
  2. ब्राउज़र में ऊपर दाएं कोने में, टूल आइकॉन पर क्‍लिक करें.
  3. इंटरनेट विकल्‍प पर क्‍लिक करें.
  4. सामान्‍य टैब में, "खोज" सेक्शन ढूंढें और सेटिंग पर क्‍लिक करें.
  5. Google चुनें.
  6. डिफ़ॉल्‍ट के रूप में सेट करें पर क्‍लिक करें.
  7. बंद करें पर क्‍लिक करें.

Internet Explorer 8

  1. Internet Explorer खोलें.
  2. अपने ब्राउज़र में सबसे ऊपर दाएं कोने में, खोज बॉक्‍स में नीचे की तरफ़ बनें तीर पर क्‍लिक करें.
  3. ज़्यादा सेवाएं ढूंढें पर क्‍लिक करें.
  4. Google पर क्‍लिक करें.
  5. "इसे मेरी डिफ़ॉल्ट खोज सेवा बनाएं" के आगे वाले बॉक्स को चेक करें.
  6. खोज सेवाएं प्रबंधित करें पर क्‍लिक करें.
  7. जोड़ें पर क्लिक करें.
Firefox
  1. Firefox खोलें.
  2. अपने ब्राउज़र में ऊपर दाईं ओर स्‍थित छोटे खोज बार में, खोजें खोजें क्‍लिक करें.
  3. खोज सेटिंग बदलें क्‍लिक करें.
  4. "डिफ़ॉल्‍ट खोज इंजन" के अंतर्गत, Google चुनें.
Safari
  1. Safari खोलें.
  2. खोज बार पर क्लिक करें.
  3. खोज बार के ऊपरी बाएं कोने में, मैग्नीफ़ाइंग ग्लास पर क्लिक करें.
  4. Google चुनें.
Android ब्राउज़र
  1. अपना ब्राउज़र ऐप्लिकेशन खोलें. इसे इंटरनेट या ब्राउज़र कहा जा सकता है.
  2. अपने फ़ोन पर या ब्राउज़र में सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू बटन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद बेहतर सेटिंग इसके बाद सर्च इंजन सेट करें पर टैप करें.
  4. Google पर टैप करें.
खोज विजेट

अहम जानकारी: यह सुविधा 1 मार्च, 2020 को या उसके बाद, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में बेचे गए डिवाइस पर उपलब्ध है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. Search विजेट इसके बाद Google पर स्विच करें पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11960454431191896853
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false