अपने खाते की सेटिंग सिंक करना

आप अपना इतिहास, बुकमार्क, पासवर्ड, और वाई-फ़ाई नेटवर्क जैसी चीज़ों को अपने Google खाते में सेव और सिंक कर सकते हैं. इस तरह, वे चीज़ें आपके पास ऐसे किसी भी Chromebook या दूसरे डिवाइस के Google Chrome में सेव रहेंगी जिस पर आपने साइन इन किया हुआ है. Chrome में साइन इन करने का तरीका जानें.

सिंक करने की सुविधा, ChromeOS वर्शन 18 और उसके बाद के वर्शन के साथ काम करती है. जब आप अपने Chromebook में साइन इन करते हैं, तब यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.

सिंक करने की सुविधा किस तरह मदद करती है
  • आपकी सेटिंग और डेटा आपके Google खाते में सिंक किए जाते हैं. इस तरह, जब आप किसी दूसरे Chromebook पर उसी खाते में साइन इन करेंगे, तो आपकी सेव की गईं सेटिंग तैयार मिलेंगी.
  • अगर आपका Chromebook चोरी हो जाता है या खराब हो जाता है, तो आप बस फिर से साइन इन करके अपना इतिहास, सेटिंग, डेटा, बुकमार्क, ऐप्लिकेशन, एक्सटेंशन और थीम वापस पा सकते हैं. (ध्यान दें: डाउनलोड सिंक नहीं होते.)
  • Chrome में किए जाने वाले बदलाव तुरंत सिंक किए जाएंगे. अगर आपने अलग-अलग Chromebook पर एक ही Google खाते से साइन इन किया हुआ है और सिंक करने की सुविधा चालू की हुई है, तो आप Chromebook पर जो भी बदलाव करेंगे वे Google Chrome में उन सभी डिवाइस पर दिखाई देंगे जिनमें आपने साइन इन किया हुआ है. Chrome में साइन इन करने का तरीका जानें.
साइन इन के दौरान अपना डेटा सुरक्षित रखना

आपकी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए, सिंक किए गए डेटा को आपके कंप्यूटर और Google के सर्वर के बीच ले जाने के दौरान एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. सुरक्षा के एक और लेवल के रूप में, आपके सेव किए गए पासवर्ड, Google के सर्वर पर एन्क्रिप्ट किए जाते हैं. इसके लिए, क्रिप्टोग्राफ़िक कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है.

आप सिंक किए गए अपने डेटा को एन्क्रिप्ट करने का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें Google Pay से पैसे चुकाने के तरीके और पते शामिल नहीं हैं. अपना डेटा एन्क्रिप्ट करने का तरीका जानें.

आप जब चाहें, अपने खाते से, सिंक किया गया डेटा हटा सकते हैं.

सिंक की जाने वाली जानकारी चुनना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग  को चुनें.
  3. "खाता" सेक्शन में, सिंक करने की सुविधा और Google की सेवाएं को चुनें.
  4. आपने जो सिंक किया है उन्हें मैनेज करें को चुनें.
  5. चुनें कि आप क्या सिंक करना चाहते हैं.
    • अपने साइन इन किए हुए हर Chromebook पर एक जैसी सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए, सब कुछ सिंक करने की सुविधा को चालू करें. आपको इसे, हर उस डिवाइस के लिए चालू करना होगा जिसे आप सिंक करना चाहते हैं.
    • आपके साइन इन किए जाने वाले हर एक Chromebook में खास सेटिंग को सिंक करने के लिए, पसंद के मुताबिक सिंक चालू करें. इसके बाद, “डेटा सिंक करें” में जाकर, सिंक करने वाली अपनी पसंदीदा सेटिंग चालू करें.
  6. ज़रूरी नहीं: आप "एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके के विकल्प" में जाकर, सिंक किए गए डेटा को लंबे पासवर्ड की मदद से एन्क्रिप्ट कर सकते हैं. इसमें Google Pay से पैसे चुकाने के तरीके और पते शामिल नहीं हैं. सिंक करने के लिए लंबा पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: अगर आप काम करने की जगह या स्कूल में Chromebook इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका एडमिन, सिंक करने की सुविधा को बंद करने का विकल्प चुन सकता है. अगर ऐसा है, तो आप अपनी जानकारी सिंक नहीं कर पाएंगे.

अपने खाते से, सिंक की गई जानकारी मिटाना

आप जब चाहें, अपने Google खाते से, अपनी सिंक की गई जानकारी हटा सकते हैं:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग  को चुनें.
  3. "खाता" सेक्शन में, सिंक करने की सुविधा और Google की सेवाएं को चुनें.
  4. अपने सिंक किए गए डेटा की समीक्षा करें को चुनें.
  5. सबसे नीचे, सिंक रीसेट करें को चुनें.

सिंक की गई सभी जानकारी, आपके Google खाते से मिटा दी जाएगी. आपके सभी बुकमार्क, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन आपके Chromebook पर बने रहेंगे, लेकिन उन दूसरे Chromebook पर नहीं दिखेंगे जिनका आप इस्तेमाल करते हैं.

मिलते-जुलते संसाधन

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
893737488668071925
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false