अपने Chromebook पर ज़्यादा सुविधाएं और फ़ंक्शन पाने के लिए, एक्सटेंशन जोड़े जा सकते हैं.
ध्यान दें: इन स्थितियों में एक्सटेंशन नहीं जोड़े जा सकते:
- मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करने पर.
- ऑफ़िस में या स्कूल में Chromebook का इस्तेमाल करने पर. अगर आपका कोई सवाल है या आपको सहायता चाहिए, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.
एक्सटेंशन जोड़ें
- Chrome Web Store खोलें.
- बाएं कॉलम में, एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
- आप जो जोड़ना चाहते हैं उसके लिए ब्राउज़ करें या खोजें.
- जब आपको वह एक्सटेंशन मिल जाए जो आपको जोड़ना है, तो Chrome में जोड़ें पर क्लिक करें.
- अगर आप कोई एक्सटेंशन जोड़ रहे हैं, तो:
- उस तरह के डेटा की समीक्षा करें जिन्हें एक्सटेंशन ऐक्सेस कर सकेगा.
- एक्सटेंशन जोड़ें पर क्लिक करें.
आपको अपने एक्सटेंशन Chrome में उसी तरह दिखेंगे जैसे टूलबार पर बटन दिखते हैं.
एक्सटेंशन कैसे काम करते हैं
एक्सटेंशन, डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए सामान्य प्रोग्राम की तरह ही काम करते हैं, लेकिन वे पूरी तरह Chrome ब्राउज़र पर चलते हैं. आपको सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने या अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करने की ज़रूरत नहीं है.
ऐप्स और एक्सटेंशन प्रबंधित करना
- अपने ऐप्स और एक्सटेंशन समन्वयित करें जिससे वे आपको किसी भी स्थान से Chrome में प्रवेश करने पर दिखाई देंगे.
- आसान एक्सेस के लिए ऐप को अपने शेल्फ़ में पिन करें.
- अपनी एक्सटेंशन सेटिंग मैनेज करना: Chrome में, ज़्यादा
ज़्यादा टूल
एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
- कोई ऐप या एक्सटेंशन अनइंस्टॉल करें.