Chromebook की सुलभता सुविधाएं चालू करना

आपकी ज़रूरतों के हिसाब से, सबसे अच्छे तरीके से काम करने वाली सुलभता सुविधाएं चालू करके, Chromebook को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

पहला कदम: सुलभता सुविधाएं ढूंढना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
    • ज़रूरी नहीं: सुलभता सुविधाओं को तुरंत ऐक्सेस करने के लिए, सिस्टम मेन्यू में हमेशा सुलभता के विकल्प दिखाएं को चालू करें.

दूसरा कदम: सुविधा चालू करना

उन सुलभता सुविधाओं को चुनें जिनका आपको इस्तेमाल करना है:

ऑब्जेक्ट एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए, अपनी उंगली से टैप करके खींचना और छोड़ना
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "माउस और टचपैड" में जाकर, माउस और टचपैड डिवाइस की सेटिंग खोलें चुनें.
  4. खींचने और छोड़ने पर टैप करना चालू करें को चालू करें.

'चुनने-के लिए-टैप' का इस्तेमाल करने के लिए, ऑब्जेक्ट पर दो बार टैप करें और दबाकर रखें. इसके बाद, इसे ले जाने के लिए खींचें.

एक बार में एक बटन वाले कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना
  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "कीबोर्ड और टेक्स्ट इनपुट" में एक क्रम में कीबोर्ड शॉर्टकट डालने के लिए, स्टिकी बटन को चालू करें.

स्टिकी बटन की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, खोज बटन , लॉन्चर बटन Shift, Alt, या Ctrl दबाएं, चाहे कीबोर्ड शॉर्टकट किसी भी बटन से शुरू होता हो.

  • किसी बटन को तब तक दबाए रखने के लिए, जब तक कि आप कीबोर्ड शॉर्टकट को पूरा न कर लेंं, बटन को दो बार दबाएं.
  • किसी बटन के दबाए जाने को रद्द करने के लिए उसे तीसरी बार दबाएं.
टैबलेट मोड में नेविगेट करने के लिए बटन का इस्तेमाल करें

आप एक ऐप्लिकेशन से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाने के लिए, हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) के बजाय बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इनकी मदद से, टैबलेट मोड में Chromebook से इंटरैक्ट भी कर सकते हैं. लैपटॉप मोड से टैबलेट मोड में बदलने का तरीका जानें.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें. 
  3. "माउस और टचपैड" में जाकर, नेविगेशन बटन दिखाएं चालू करें.
  4. सबसे नीचे, बटन दिखेंगे.
    • पिछली स्क्रीन पर वापस जाने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर, वापस जाएं को चुनें.
    • अपनी होम स्क्रीन पर जाने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर, लॉन्चर को चुनें. इसके अलावा, Alt + Shift + L दबाएं.
    • अपनी सभी खुली हुई ऐप्लिकेशन विंडो को देखने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, विंडो दिखाएं चुनें.

ज़्यादा मदद पाएं

Chromebook पर सुलभता सुविधाओं का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Chromebook की सुलभता सुविधाओं पर वीडियो सीरीज़ देखें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11301242989152365160
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false