विंडो और टैब से एक साथ कई काम करना

अपनी विंडो और टैब को फिर से व्यवस्थित करें और उनकी जगह बदलें. इससे टास्क ज़्यादा तेज़ी से किए जा सकते हैं.

एक विंडो से दूसरी विंडो पर तेज़ी से जाना

Alt दबाकर रखें, फिर Tab पर तब तक टैप करते रहें, जब तक कि वह विंडो न आ जाए जिसे खोलना है.

एक साथ दो विंडो देखना

  1. आपको जिन विंडो को देखना है, उनमें से किसी एक पर, बड़ा करें पर क्लिक करके रखें.
  2. लेफ़्ट या राइट ऐरो की ओर खींचें और छोड़ें.
  3. दूसरी विंडो के लिए यह तरीका दोहराएं.

सलाह: विंडो को बाईं ओर ले जाने के लिए Alt + [ या दाईं ओर ले जाने के लिए Alt + ] शॉर्टकट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

विंडो फ़्लोट करना

अब विंडो फ़्लोट करके, एक साथ कई काम ज़्यादा बेहतर तरीके से किए जा सकते हैं. जब किसी विंडो को फ़्लोट किया जाता है, तो वह विंडो खुली रहती है और उसे आसानी से इधर-उधर किया जा सकता है.

  1. जिस विंडो को फ़्लोट करना है उस पर, बड़ा करें पर कर्सर घुमाएं.
  2. पॉप-अप होने वाले मेन्यू में, फ़्लोट करें को चुनें.
  3. अपने हिसाब से विंडो की जगह और उसका साइज़ बदलें.

अहम जानकारी: अन्य विंडो या ऐप्लिकेशन खोलने या चुनने पर, फ़्लोट की गई विंडो बैकग्राउंड में रहती है. बैकग्राउंड में विंडो या ऐप्लिकेशन का पूरा व्यू देखने के लिए, आपको फ़्लोट की गई विंडो को इधर-उधर ले जाना होगा.

फ़्लोट की गई विंडो को बंद करना

फ़्लोट की गई विंडो को उसकी पिछली पोज़िशन और साइज़ पर वापस लाने के लिए:

  1. आपको जिस विंडो को बंद करना है उस पर, अनफ़्लोट करें पर कर्सर घुमाएं.
  2. पॉप-अप होने वाले मेन्यू में, फ़्लोट करें को चुनें.

ध्यान दें: फ़्लोट की गई किसी विंडो को बंद करने पर, वह विंडो को अपने-आप बड़ा नहीं करती. इसके बजाय, यह फ़्लोट होने से पहले के अपने साइज़ और पोज़िशन पर वापस आ जाती है.

विंडो को स्प्लिट करना या दो हिस्से में बांटना

विंडो को स्प्लिट करके या दो हिस्सों पर रखकर भी, एक साथ कई काम किए जा सकते हैं. जब किसी विंडो को स्प्लिट करके या स्क्रीन पर दो हिस्सों में सेट किया जाता है, तो उस विंडो को उसके बगल में या दूसरी विंडो पर खुला रखा जाता है.

  1. जिस विंडो को स्प्लिट करना है या स्क्रीन पर दो हिस्सों में सेट करना है उसमें, बड़ा करें पर कर्सर घुमाएं.
  2. पॉप-अप होने वाले मेन्यू में, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • स्प्लिट करें: इससे आपकी स्क्रीन को बराबर हिस्सों में बांटा जा सकता है. विंडो को दाईं या बाईं ओर सेट किया जा सकता है.
    • दो हिस्सों में बांटें: स्क्रीन को एक बड़ी और एक छोटी विंडो में बांटता है. आपके पास चुनी गई विंडो को छोटा या बड़ा करने का विकल्प होता है.

ध्यान दें:

  • जब अन्य विंडो या ऐप्लिकेशन खोले या चुने जाते हैं, तो स्प्लिट या दो हिस्सों में बांटी गई विंडो बैकग्राउंड में दिखती है. दो विंडो को एक-दूसरे के बगल में दिखाने के लिए, दोनों विंडो के लिए स्प्लिट करें या दो हिस्सों में बांटे को चुनें.
  • स्प्लिट की गई या दो हिस्सों में बांटी गई विंडो के साइज़ में भी बदलाव किया जा सकता है. अपने कर्सर को विंडो के किनारे पर ले जाएं. कर्सर की मदद से, स्क्रीन के किनारे को अपने हिसाब से बड़ा या छोटा करें.

स्प्लिट की गई या दो हिस्सों में बांटी गई विंडो को फ़ुल स्क्रीन पर वापस लाना

स्प्लिट की गई या दो हिस्सों में बांटी गई विंडो को उसकी पिछली पोज़िशन और साइज़ पर वापस लाने के लिए:

  • जिस विंडो को पिछली पोज़िशन में वापस लाना है उस पर, बड़ा करें को चुनें.

विंडो को एक मॉनिटर से दूसरे मॉनिटर में ले जाना

  1. खास जानकारी वाली विंडो में, वह विंडो चुनें जिसे आपको दूसरे मॉनिटर में ले जाना है.
  2. विंडो को खींचकर उस मॉनिटर में छोड़ें जिसमें उस विंडो को देखना है.

विंडो का साइज़ बदलना

  • फ़ुल स्क्रीन देखना: अपने कीबोर्ड के सबसे ऊपर, फ़ुल स्क्रीन पूर्ण स्क्रीन (या F4) दबाएं.
  • विंडो को बड़ा करना: सबसे ऊपर दाईं ओर, बड़ा करें पर क्लिक करें.
  • विंडो को छोटा करना: ऊपर दाईं ओर, छोटा करें पर क्लिक करें.

विंडो और टैब खोलना और बंद करना

  • नई विंडो खोलना: Ctrl + n दबाएं
  • नया टैब खोलना: Ctrl + t दबाएं
  • विंडो या टैब बंद करना: सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें पर क्लिक करें
  • उस विंडो या टैब को फिर से खोलना जिसे आपने बंद किया था: Ctrl + Shift + t दबाएं

अपने टैब को ग्रुप में रखना

आप अपने टैब को ग्रुप में व्यवस्थित कर सकते हैं.
  1. Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब नया टैब चुनें.
  3. टैब पर दायां क्लिक करें. इसके बाद,नए ग्रुप में जोड़ें को चुनें.
    • अपने टैब वाले ग्रुप में बदलाव करने के लिए, टैब की बाईं ओर गोले के निशान को चुनें. आप:
      • अपने ग्रुप को नाम दे सकते हैं.
      • ग्रुप में और टैब जोड़ सकते हैं.
      • ग्रुप को हटा सकते हैं.
    • किसी मौजूदा ग्रुप में टैब जोड़ने के लिए, टैब को ग्रुप में खींचें और छोड़ें.
    • किसी ग्रुप से टैब हटाने के लिए, टैब पर दायां क्लिक करें. इसके बाद ,ग्रुप से हटाएं को चुनें.

सभी खुले हुए टैब खोजना

सभी खुले हुए टैब खोजने के लिए:

  1. अपने कीबोर्ड पर, खोज खोजें बटन दबाएं या लॉन्चर खोलें.
  2. खोज बार में अपने टैब का नाम लिखना शुरू करें और आपका खुला टैब नतीजों में सामने आ जाएगा.

टैब को किसी दूसरे क्रम में लगाना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, या पिन करना

काम के या मिलते-जुलते कॉन्टेंट वाले टैब को एक साथ रखा जा सकता है. साथ ही, किसी टैब को विंडो में लाया जा सकता है या उससे बाहर निकाला जा सकता है. साथ ही, अगर कोई ऐसा वेबपेज है जिसे अपने ईमेल की तरह हमेशा खुला रखना है, तो उस टैब को पिन करके आसानी से ढूंढा जा सकता है.

  • एक ही विंडो में टैब को फिर से क्रम में लगाना: ब्राउज़र विंडो के सबसे ऊपर, टैब को किसी दूसरी जगह पर खींचें और छोड़ें.
  • टैब को नई विंडो में ले जाना: टैब पर क्लिक करके उसे खींचकर विंडो से दूर ले जाएं और छोड़ दें. टैब की खुद की विंडो भी बनाई जा सकती है या उसे खींचकर किसी दूसरी विंडो में ले जाया जा सकता है.
  • किसी जगह पर टैब को पिन करना: टैब पर दायां क्लिक करें और टैब पिन करें को चुनें. पिन करके छोटा किया गया टैब, आपके ब्राउज़र की विंडो में दाईं ओर दिखेगा और वह छोटा होगा.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10880958194721015412
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false