अपने Chromebook के टचपैड को बंद करना

अगर आपको Chromebook के टचपैड का इस्तेमाल नहीं करना है, तो उसे बंद किया जा सकता है.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता इसके बाद कर्सर और टचपैड चुनें.
  3. “डिवाइस में पहले से मौजूद टचपैड बंद करें” के बगल में, ड्रॉपडाउन मेन्यू चुनें. इनमें से कोई भी विकल्प चुना जा सकता है:
    • कभी नहीं: यह डिफ़ॉल्ट सेटिंग है. आपका टचपैड हमेशा चालू रहता है.
    • हमेशा: आपका टचपैड सभी स्थितियों में बंद रहता है.
    • माउस कनेक्ट होने पर: माउस को Chromebook से कनेक्ट करने पर, आपका टचपैड बंद हो जाता है.

अहम जानकारी:

  • “हमेशा” का विकल्प चुनने पर, आपको पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. अगर 30 सेकंड के अंदर पुष्टि नहीं की जाती है, तो टचपैड अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर वापस आ जाता है.
  • टचपैड चालू करने के लिए, अपने कीबोर्ड पर Shift बटन पांच बार दबाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4963942652597606680
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false
false