रीडिंग मोड की मदद से, Chrome पर अपनी पसंद के मुताबिक पढ़ने का अनुभव पाएं. यह सुविधा साइड पैनल में आसानी से मौजूद होती है. इसकी मदद से ये काम किए जा सकते हैं:
- टेक्स्ट पर ज़्यादा आसानी से फ़ोकस करना.
- स्क्रीन पर दिखने वाली इमेज और वीडियो से, ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को कम करना.
- वैकल्पिक टाइपफ़ेस और फ़ॉन्ट साइज़ को चुनना.
- अक्षर और वाक्यों के बीच खाली जगह में बदलाव करना.
- बैकग्राउंड का रंग चुनना.
अगर किसी Chromebook का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो तेज़ आवाज़ में सुनने की सुविधा की मदद से, पढ़े जा रहे टेक्स्ट को सुना जा सकता है.
अहम जानकारी: सामान्य वेबसाइटों पर मौजूद कॉन्टेंट, साइड पैनल में दिखाया और लागू किया जाता है.
रीडिंग मोड और तेज़ आवाज़ में सुनने की सुविधा इस्तेमाल करना और मैनेज करना
अहम जानकारी:
- रीडिंग मोड, Chrome में उपलब्ध है.
- तेज़ आवाज़ में सुनने की सुविधा सिर्फ़ Chromebook पर उपलब्ध है.
साइड पैनल में रीडिंग मोड का इस्तेमाल करते समय, ये काम किए जा सकते हैं:
- पढ़ते समय कॉन्टेंट चलाना, रोकना, पीछे ले जाना या तेज़ी से आगे बढ़ाना.
- वीडियो चलाने की स्पीड बदलना.
- अपनी पसंदीदा आवाज़ चुनना.
- टेक्स्ट हाइलाइट करने की सुविधा चालू या बंद करना.
- फ़ॉन्ट साइज़ में बदलाव करना.
रीडिंग मोड को चालू करने और उसमें बदलाव करने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- उस वेबसाइट पर जाएं जिसका टेक्स्ट पढ़ना है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
ज़्यादा टूल
रीडिंग मोड को चुनें.
- "रीडिंग मोड" में जाकर, टूलबार का इस्तेमाल करके ये काम किए जा सकते हैं:
- फ़ॉन्ट के साइज़ में बदलाव करने के लिए: फ़ॉन्ट
को चुनें.
- फ़ॉन्ट के साइज़ में बदलाव करने के लिए: फ़ॉन्ट का साइज़
को चुनें.
- फ़ॉन्ट का साइज़ कम करने के लिए: कम करें
को चुनें.
- फ़ॉन्ट का साइज़ बढ़ाने के लिए: बढ़ाएं
को चुनें.
- फ़ॉन्ट का साइज़ कम करने के लिए: कम करें
- रीडिंग मोड में कलर थीम बदलने के लिए: कलर थीम
को चुनें.
- वाक्यों के बीच की खाली जगह में बदलाव करने के लिए: लाइन के बीच खाली जगह
को चुनें.
- अक्षरों के बीच खाली जगह में बदलाव करने के लिए: अक्षरों के बीच की खाली जगह
को चुनें.
- फ़ॉन्ट के साइज़ में बदलाव करने के लिए: फ़ॉन्ट
- तेज़ आवाज़ में सुनने की सुविधा की मदद से, टेक्स्ट को तेज़ आवाज़ में सुनने के लिए, चलाएं
को चुनें.
- अपने कीबोर्ड पर, K दबाएं.
- तेज़ आवाज़ में सुनने की सुविधा की सेटिंग में बदलाव करें:
- पढ़ते समय कॉन्टेंट चलाने और रोकने के लिए: चलाएं
या रोकें
को चुनें.
- वीडियो चलाने की स्पीड में बदलाव करने के लिए: वीडियो चलाने की स्पीड
को चुनें.
- पिछले या अगले वाक्य की शुरुआत पर जाने के लिए: पीछे जाएं
या आगे बढ़ें
को चुनें.
- कीबोर्ड का इस्तेमाल करने के लिए: लेफ़्ट ऐरो
या राइट ऐरो
Enter को दबाएं.
- कीबोर्ड का इस्तेमाल करने के लिए: लेफ़्ट ऐरो
- अपनी पसंदीदा आवाज़ चुनने के लिए:
- किसी आवाज़ का सैंपल सुनने के लिए:
- टूलबार से:
- आवाज़
को चुनें.
- आवाज़ के नाम आगे मौजूद, झलक देखें
को चुनें.
- आवाज़
- कीबोर्ड से:
- राइट ऐरो
Enter को दबाएं.
- राइट ऐरो
- टूलबार से:
- किसी आवाज़ को चुनने के लिए: अपनी पसंद की आवाज़ को चुनें.
- किसी भाषा को जोड़ने के लिए: आवाज़
भाषाएं… को चुनें.
- कोई भाषा खोजने के लिए: खोज बार में, भाषा डालें.
- कोई भाषा जोड़ने के लिए: अपनी पसंदीदा भाषा के विकल्प को चालू करें.
- किसी भाषा को हटाने के लिए: भाषा के विकल्प को बंद करें.
- टेक्स्ट हाइलाइट करने की सुविधा चालू या बंद करने के लिए:
- टेक्स्ट हाइलाइट करने की सुविधा चालू करने के लिए: हाइलाइट करने की सुविधा चालू करें
को चुनें.
- टेक्स्ट को हाइलाइट करने की सुविधा बंद करने के लिए: हाइलाइट करने की सुविधा बंद करें
को चुनें.
- टेक्स्ट हाइलाइट करने की सुविधा चालू करने के लिए: हाइलाइट करने की सुविधा चालू करें
- किसी आवाज़ का सैंपल सुनने के लिए:
- पढ़ते समय कॉन्टेंट चलाने और रोकने के लिए: चलाएं
अहम जानकारी:
- रीडिंग मोड को पिन करने के लिए, साइड पैनल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, टूलबार पर पिन करें
को चुनें.
- ब्राउज़र के टूलबार पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, रीडिंग मोड को पिन करने के बाद उसे ऐक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए, रीडिंग मोड
को चुनें.
- रीडिंग मोड का पहली बार इस्तेमाल करने पर, पेज की भाषा के लिए इस्तेमाल होने वाली डिफ़ॉल्ट आवाज़ें अपने-आप डाउनलोड हो जाती हैं.
- अगर टूलबार के विकल्पों के लिए ज़रूरत के मुताबिक जगह नहीं है, तो ज़्यादा
को चुनने पर आपको टूलबार के विकल्प दिखेंगे.