ChromeOS की 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा की मदद से, कोई टेक्स्ट लिखते या मौजूदा टेक्स्ट को बेहतर बनाते समय लिखने के सुझाव मिलते हैं. इसकी मदद से, किसी को धन्यवाद कहने के लिए नोट और सोशल मीडिया पोस्ट लिखी जा सकती हैं. साथ ही, अपने लिखे गए टेक्स्ट को नए तरीके से दोबारा लिखा जा सकता है, ताकि उसे आसान और कम शब्दों में बेहतर तरीके से दिखाया जा सके. इसके अलावा, शब्दों के इस्तेमाल को कम/ज़्यादा किया जा सकता है और उसकी टोन भी बदली जा सकती है.

ज़रूरी शर्तें

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि:

  • आप ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चेकिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, लक्ज़मबर्ग, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ़्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम या अमेरिका में से किसी देश में हों.
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो.
  • आपने अंग्रेज़ी इनपुट के किसी तरीके का इस्तेमाल किया हो.
  • आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो.

अहम जानकारी: फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है. जल्द ही यह फ़्रेंच, जर्मन, और जैपनीज़ भाषा में उपलब्ध होगी.

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा चालू करना

  1. टेक्स्ट बॉक्स पर राइट क्लिक करें.
    • आपको “तेज़ी और आत्मविश्वास के साथ लिखें” की सूचना मिलेगी.
  2. इसे आज़माएं को चुनें.
    • अगर आपको 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना है, तो रहने दें को चुनें.
  3. जब आपको रिमाइंडर मिलता है, तो ठीक है को चुनें.

अहम जानकारी: जनरेटिव एआई की सुविधा, फ़िलहाल एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है और इस पर अभी काम चल रहा है. फ़िलहाल, यह सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो मैसेज भेजने वाले ऐप्लिकेशन में आपको, लिखने में मदद मिल सकती है.

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का इस्तेमाल करके, लिखने के लिए सुझाव पाना

ड्राफ़्ट बनाने के लिए:

  1. टेक्स्ट बॉक्स पर राइट क्लिक करें.
    • पक्का करें कि आपने कोई टेक्स्ट नहीं चुना है.
  2. “लिखने में मेरी मदद करो” सुविधा वाले कार्ड में कोई प्रॉम्प्ट डालें.
    • प्रॉम्प्ट में, 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा वाले टूल से जुड़े निर्देश दिए गए हैं. इनमें बताया गया है कि आपको अपने लिए क्या लिखना है.
  3. ऐरो बटन को चुनें या अपने कीबोर्ड पर, Enter दबाएं.
  4. लिखने के लिए जनरेट किए गए सुझावों में से कोई विकल्प चुनें.
    • किसी सुझाव को छोटा करने, विस्तार से लिखने, उसमें इमोजी जोड़ने, उसे फ़ॉर्मल टोन में लिखने या नए तरीके से लिखने के लिए भी, उसे और बेहतर बनाया जा सकता है.
  5. शामिल करें को चुनें.

मौजूदा टेक्स्ट को फिर से लिखने के लिए:

  1. टेक्स्ट बॉक्स में, उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें जिसे फिर से लिखना है.
  2. टेक्स्ट बॉक्स पर राइट क्लिक करें.
  3. “फिर से लिखें” कार्ड में, पहले से तय किए गए प्रॉम्प्ट में से कोई एक प्रॉम्प्ट चुनें. जैसे, नए तरीके से लिखो, इमोजीफ़ाई करो, छोटा करो, विस्तार से लिखो, फ़ॉर्मल टोन में लिखो. इनके अलावा, कोई कस्टम प्रॉम्प्ट भी डाला जा सकता है.
    • प्रॉम्प्ट में, यह निर्देश दिया जाता है कि टेक्स्ट को 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा वाले टूल के ज़रिए फिर से किस तरह से लिखा जाए.
  4. ऐरो बटन को चुनें या अपने कीबोर्ड पर, Enter दबाएं.
  5. लिखने के लिए जनरेट किए गए सुझावों में से कोई विकल्प चुनें.
    • किसी सुझाव को छोटा करने, विस्तार से लिखने, उसमें इमोजी जोड़ने, उसे फ़ॉर्मल टोन में लिखने या नए तरीके से लिखने के लिए भी, उसे और बेहतर बनाया जा सकता है.
  6. बदलें को चुनें.

अहम जानकारी:

  • लिखने के लिए दिए गए सुझाव को रेटिंग दी जी सकती है. “लिखने में मेरी मदद करो” सुविधा वाले बॉक्स में, पसंद करें या नापसंद करें को चुनें.
  • अगर आपने “नापसंद करें” विकल्प चुना है, तो आपके पास यह बताने का विकल्प होता है कि लिखने का सुझाव आपकी ज़रूरतों के मुताबिक क्यों नहीं था.

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा की मदद से गड़बड़ियों को ठीक करना

कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में, 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का विकल्प नहीं मिला

अगर आपको कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में, 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का विकल्प नहीं मिलता है, तो हो सकता है कि आप साइन आउट हों. साइन इन करके फिर से कोशिश करें.

फ़िलहाल, 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा उन ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध नहीं है जिनमें राइट क्लिक वाला कस्टम मेन्यू मौजूद होता है. मैसेज भेजने वाले ऐप्लिकेशन पर जाकर, लिखने में मदद पाएं.

प्रॉम्प्ट में टेक्स्ट बहुत ज़्यादा है या उतना नहीं है जितना होना चाहिए

अगर टेक्स्ट ज़रूरत के मुताबिक नहीं है या बहुत ज़्यादा है, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. टेक्स्ट को ज़रूरत के मुताबिक बनाएं और फिर से कोशिश करें.

चुनी गई भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता या सबमिट किए गए प्रॉम्प्ट समझने में मुश्किल हो रही है

अगर आपकी डाली गई जानकारी किसी ऐसी भाषा में है जो Google Play पर इस्तेमाल नहीं की जा सकती या उसे समझना मुश्किल है, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.

सर्वर पर काफ़ी ज़्यादा लोड है

जनरेटिव एआई की सुविधा, फ़िलहाल एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है और इस पर अभी काम चल रहा है. फ़िलहाल, यह सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर सर्वर पर काफ़ी ज़्यादा लोड है, तो हो सकता है कि वह आपके अनुरोध को प्रोसेस न कर पाए. कुछ देर बाद कोशिश करें.

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा के बारे में जानकारी

अहम जानकारी:

  • 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा, कानूनी, वित्तीय या चिकित्सा से जुड़ी सलाह नहीं देती है.
  • 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का इस्तेमाल करते समय, अपनी निजी जानकारी न डालें. जैसे:
    • नाम
    • फ़ोन नंबर
    • पता
    • सोशल सिक्योरिटी नंबर
    • क्रेडिट कार्ड की जानकारी
  • ChromeOS, मॉडल ट्रेनिंग के लिए आपके इनपुट का इस्तेमाल नहीं करेगा.
  • इस टूल का इस्तेमाल ऐसी साइटों पर न करें जिन पर निजी या संवेदनशील जानकारी मौजूद हो. जैसे, चिकित्सा या वित्तीय जानकारी वाली साइटें.

वेब पर ज़्यादा आसान और असरदार तरीके से लिखने में मदद पाने के लिए, 'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सुविधा, एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है, जो जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके क्रिएटिव तरीके से लिखने में मदद करती है.

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा अब भी एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है. यह सुविधा गलत या आपत्तिजनक सुझाव दिखा सकती है. इसलिए, इस सुविधा के ज़रिए मिले सुझावों का इस्तेमाल करने से पहले, उन्हें अच्छी तरह से पढ़ लें.

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा, आपके लिए कभी टेक्स्ट सबमिट नहीं करती. कोई सुझाव शामिल करने पर, वह उस टेक्स्ट बॉक्स में दिखता है जहां आपने इस सुविधा को चालू किया था.

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करती है

'लिखने में मेरी मदद करो' सुविधा का इस्तेमाल करते समय, जिस पेज पर कॉन्टेंट लिखा जा रहा है उसका टेक्स्ट, कॉन्टेंट, और यूआरएल Google को भेजा जाएगा. Google की निजता नीति के मुताबिक, इस जानकारी का इस्तेमाल इस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इसमें जनरेटिव मॉडल रिसर्च और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल, विषय के हिसाब से आपको कॉन्टेंट लिखने के बेहतर सुझाव देने के लिए भी किया जाता है. इस बारे में ज़्यादा जानें:

उदाहरण के लिए, Google आपके सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल सुरक्षा से जुड़ी नीतियों को बेहतर बनाने के लिए करता है. लार्ज लैंग्वेज मॉडल में आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए भी इस जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. जनरेटिव एआई की सेवा की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11559965224281029748
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false