अपने Chromebook के Android ऐप्लिकेशन की भाषा बदलना

आपके पास ऐप्लिकेशन की भाषा की सेटिंग बदलने का विकल्प होता है. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन की भाषा को स्थानीय भाषा या अपनी पसंदीदा भाषा में बदला जा सकता है.

अहम जानकारी

  • Android 13 और उसके बाद के वर्शन
  • यह सुविधा सिर्फ़ उन Android ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध है जिनमें हर ऐप्लिकेशन के हिसाब से पसंद की भाषा सेट करने की सेटिंग काम करती है

ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट में जाकर, ऐप्लिकेशन की भाषा बदलना

  1. Chromebook पर, सबसे नीचे दाईं ओर, समय के आइकॉन को चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. "ऐप्लिकेशन" में जाकर, अपने ऐप्लिकेशन मैनेज करें को चुनें.
  4. उस Android ऐप्लिकेशन को चुनें जिसकी भाषा आपको बदलनी है.
  5. ऐप्लिकेशन की भाषा चुनें.
  6. डायलॉग बॉक्स में, अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.

भाषा की सेटिंग में जाकर, ऐप्लिकेशन की भाषा बदलना

  1. Chromebook पर, सबसे नीचे दाईं ओर, समय के आइकॉन को चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. "भाषाएं और इनपुट” में जाकर, भाषाएं को चुनें.
  4. "भाषाएं" में जाकर, ऐप्लिकेशन की भाषाएं चुनें.
  5. उस Android ऐप्लिकेशन को चुनें जिसकी भाषा आपको बदलनी है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2569832792114436870
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false