अपने Chromebook को वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट के तौर पर इस्तेमाल करना

अपने Chromebook को वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट के तौर पर इस्तेमाल करके, अन्य डिवाइसों को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है.

अहम जानकारी

हॉटस्पॉट चालू करने के लिए, आपके Chromebook में:

  • मोबाइल नेटवर्क की सुविधा होनी चाहिए
  • डिवाइस पर काम करने वाला वाई-फ़ाई चिपसेट और मॉडम फ़र्मवेयर मौजूद होना चाहिए. साथ ही, आपके डिवाइस का हॉटस्पॉट चालू होना चाहिए
  • टेदरिंग सदस्यता के साथ मोबाइल डेटा प्लान होना चाहिए

अहम जानकारी:

  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली सभी कंपनियां, यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराती हैं.
  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से किसी ग्राहक को भेजे जाने वाले डेटा पर, वीपीएन का कोई असर नहीं पड़ता.

Chromebook का हॉटस्पॉट सेट अप करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. “नेटवर्क” में जाकर, हॉटस्पॉट चुनें.
  4. “हॉटस्पॉट का नाम” की दाईं ओर, कॉन्फ़िगर करें चुनें.
  5. अपना पसंदीदा हॉटस्पॉट का नाम और पासवर्ड डालें.
    • हॉटस्पॉट का नाम खाली नहीं होना चाहिए और उसमें 32 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए.
  6. सेव करें चुनें.

Chromebook का हॉटस्पॉट चालू या बंद करना

अहम जानकारी: अगर आपका हॉटस्पॉट चालू है, तो कनेक्ट किए गए डिवाइस आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इससे Chromebook की बैटरी खर्च होती है.

Chromebook का हॉटस्पॉट चालू या बंद करने के लिए:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. “नेटवर्क” में जाकर, हॉटस्पॉट को चालू या बंद करें.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने हॉटस्पॉट पहले से चालू किया है, तो आपको क्विक सेटिंग में हॉटस्पॉट की सेटिंग दिख सकती है.
  • अगर आपको हॉटस्पॉट का विकल्प दिखता है, लेकिन वह चालू या बंद नहीं हो पा रहा है, तो हो सकता है कि आपके डिवाइस में हॉटस्पॉट की सुविधा काम न करती हो.
  • अगर आपका डिवाइस मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट है, लेकिन सेटिंग पेज पर हॉटस्पॉट का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस का हार्डवेयर, इस सुविधा के साथ काम नहीं कर सकता.
    • अगर मोबाइल नेटवर्क कनेक्ट है, लेकिन हॉटस्पॉट का विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस का हार्डवेयर, हॉटस्पॉट की सुविधा के साथ काम नहीं करता.

टस्पॉट मैनेज करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. “नेटवर्क” में जाकर, हॉटस्पॉट चुनें.
  4. हॉटस्पॉट का नाम अपडेट करने के लिए, कॉन्फ़िगर करें चुनें.
  5. ये काम भी किए जा सकते हैं:
    • हॉटस्पॉट को अपने-आप बंद करने की सुविधा इस्तेमाल करें.
    • कनेक्ट किए गए डिवाइसों की संख्या देखें.
    • हॉटस्पॉट के काम करने की क्षमता बढ़ाने के लिए, 2.4GHz वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करें. यह सुविधा उपलब्ध न होने पर, ChromeOS 5GHz बैंड का इस्तेमाल करता है. हालांकि, इसके लिए स्थानीय कानून की अनुमति होना ज़रूरी है.

अहम जानकारी: अगर हॉटस्पॉट अपने-आप बंद होने की सुविधा चालू है, तो पांच मिनट के अंदर किसी भी डिवाइस के कनेक्ट न होने पर, इस सुविधा से हॉटस्पॉट बंद हो जाता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14161258841954732238
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false