अपनी टचस्क्रीन की मदद से टेक्स्ट में बदलाव करना

अगर आपके Chromebook में टचस्क्रीन की सुविधा चालू है, तो उंगलियों का इस्तेमाल करके टेक्स्ट में बदलाव किया जा सकता है.

ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं

  • कर्सर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना: कर्सर पर टैप करें और उसे खींचकर टेक्स्ट पर अपनी पसंदीदा जगह पर छोड़ें.
  • ऐक्शन मेन्यू खोलना: ऐक्शन मेन्यू में आपको “चुनें”, “सभी को चुनें”, और “चिपकाएं” के विकल्प मिलते हैं. इसे खोलने के लिए, किसी शब्द पर दो बार टैप करें और आपको ऐक्शन मेन्यू दिखेगी.
  • किसी एक शब्द को चुनने के लिए: बदलाव किए जा सकने वाले दस्तावेज़ में उस शब्द पर दो बार टैप करें जिसे चुनना है.
  • एक से ज़्यादा शब्द चुनना: बदलाव किए जा सकने वाले जिस दस्तावेज़ में पहले शब्द पर दो बार टैप करें. इसके बाद, कर्सर को टेक्स्ट के ऊपर से नीचे की ओर तब तक खींचें, जब तक आपकी पसंद के सभी शब्द न चुन लिए जाएं.

जानकारी:

  • टेक्स्ट पर फ़ोकस करने के लिए, कर्सर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाएं या अपनी उंगली को टेक्स्ट पर खींचें और छोड़ें. ऐसा करने से, कर्सर वाले हिस्से को बड़ा करके दिखाने की सुविधा चालू हो जाएगी.
  • किसी शब्द को चुनने के लिए, उस पर अपनी उंगली स्वाइप करें. किसी वर्ण से चुने हुए का निशान हटाने के लिए, उल्टी दिशा में स्वाइप करें.
  • ऐक्शन मेन्यू खोलने के लिए, शब्द पर दो बार टैप करने के अलावा, उसे दबाकर भी रखा जा सकता है.
  • दो बार टैप करने के अलावा, किसी शब्द को दबाकर भी रखा जा सकता है. दोनों तरीके काम करेंगे.
  • Google Docs के, पसंद के मुताबिक बनाए गए उपयोगकर्ता अनुभव की वजह से, टैप करके किए जाने वाले ये इंटरैक्शन Docs पर काम नहीं करते.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11867788607321739819
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false