तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

Chromebook पर Google Photos के Android ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, फ़ोटो और वीडियो में बदलाव करना

Chromebook पर Google Photos के Android ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, फ़ोटो और वीडियो में बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, हाइलाइट वीडियो बनाए जा सकते हैं.

अहम जानकारी:

किसी फ़ोटो या वीडियो में बदलाव करना और उसे बेहतर बनाना

अहम जानकारी: मैजिक इरेज़र जैसी कुछ सुविधाएं, Chromebook Plus पर Google Photos का Android ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों को ही मिलती हैं. Chromebook Plus पर मैजिक इरेज़र का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने Chromebook पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. वह फ़ोटो या वीडियो चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. बदलाव करें को चुनें.
  4. अपनी फ़ोटो या वीडियो में बदलाव करने के लिए, किसी एडिटिंग टूल को चुनें. आपको ये सुविधाएं दिख सकती हैं:
    • सुझाव : फ़ोटो में बदलाव करने के लिए, पोर्ट्रेट और कलर पॉप जैसे बेहतर एडिटिंग टूल इस्तेमाल करने के सुझाव मिल सकते हैं.
    • टूल : पोर्ट्रेट मोड में ली गई फ़ोटो का बैकग्राउंड धुंधला करने और आकाश का रंग अडजस्ट करने के लिए उपलब्ध एडिटिंग टूल भी चुने जा सकते हैं.
    • अडजस्ट करें : इस सुविधा की मदद से फ़ोटो की चमक, कंट्रास्ट, और गहरे हिस्सों को मैन्युअल तरीके से अडजस्ट किया जा सकता है.
    • फ़िल्टर फ़िल्टर: अपनी फ़ोटो या वीडियो को ज़्यादा दिलचस्प बनाने के लिए, प्रीसेट फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • मार्कअप : फ़ोटो पर मैन्युअल तरीके से टेक्स्ट जोड़ा जा सकता है या कुछ लिखा जा सकता है.
  5. बदलाव करने के बाद, सबसे ऊपर, सेव करें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, सभी बदलावों के साथ फ़ोटो की सबसे नई कॉपी सेव हो जाएगी. साथ ही, मूल फ़ोटो को ओवरराइट कर दिया जाएगा.

ध्यान दें: अगर आपको मैजिक इरेज़र जैसे एडिटिंग टूल नहीं दिख रहे हैं, तो:

  1. पक्का करें कि आपके डिवाइस के स्टोरेज में जगह हो और वह वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो.
  2. Google Photos में, कोई इमेज चुनें. इसके बाद, बदलाव करें को चुनें. आपको अपडेट की सूचना मिल सकती है.
  3. कुछ मिनट के बाद, ऐप्लिकेशन को बंद करके फिर से खोलें.
  4. एडिटिंग टूल को फिर से इस्तेमाल करने के लिए, कोई इमेज चुनें. इसके बाद, बदलाव करें को चुनें.

एडिटिंग टूल को फिर से इस्तेमाल करने के लिए, कोई इमेज चुनें. इसके बाद, बदलाव करें को चुनें.

फ़ोटो में बदलाव करने के लिए उपलब्ध सुविधाएं

फ़ोटो में बदलाव करने के लिए, Google Photos की ये सुविधाएं उपलब्ध हैं:

  • किसी व्यक्ति के पोर्ट्रेट में रोशनी और चमक को घटाने या बढ़ाने के लिए, पोर्ट्रेट लाइट को चुनें. इस टूल से, पोर्ट्रेट में किसी खास जगह पर भी रोशनी घटाई या बढ़ाई जा सकती है.
  • बैकग्राउंड को अपने हिसाब से धुंधला करने के लिए, धुंधला करें को चुनें.
    • फ़ोकस किए गए आइटम के अलावा, उसके आस-पास के ऑब्जेक्ट को अपने हिसाब से धुंधला करने के लिए, गहराई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • पैलेट में से कोई भी रंग चुनकर, आकाश के रंग और कंट्रास्ट को घटाने या बढ़ाने के लिए, स्काई को चुनें.
  • बैकग्राउंड को ब्लैक ऐंड व्हाइट करते हुए, फ़ोरग्राउंड का रंग बनाए रखने के लिए, कलर फ़ोकस को चुनें.
  • फ़ोटो की चमक और कंट्रास्ट को बेहतर बनाने के लिए, एचडीआर को चुनें. इससे फ़ोटो बेहतर दिखेगी.

सलाह: फ़ोटो में बदलाव करने की अन्य सुविधाएं भी इस्तेमाल की जा सकती हैं. फ़ोटो और वीडियो में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सिनमैटिक फ़ोटो बनाना
  1. अपने Chromebook Plus पर, Photos Photos खोलें.
  2. उपयोगिताएं को चुनें.
  3. "नया बनाएं" में जाकर, सिनमैटिक फ़ोटो को चुनें.
  4. कोई फ़ोटो चुनें.
  5. सबसे नीचे, 'सेव करें' को चुनें.
Google Photos में कोलाज बनाना और उनमें बदलाव करना

Google Photos ऐप्लिकेशन या इसके वेब वर्शन पर, अपनी लाइब्रेरी में मौजूद फ़ोटो का इस्तेमाल करके कोलाज बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. अपने मोबाइल डिवाइस से कोलाज में बदलाव करने के लिए, Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. वेब वर्शन पर कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

पहला चरण: अपनी फ़ोटो चुनना

  1. अपने Chromebook पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. ज़्यादा से ज़्यादा छह फ़ोटो चुनी जा सकती हैं.
  3. सबसे नीचे, इसमें जोड़ें बनाएं इसके बाद कोलाज को चुनें.

दूसरा चरण: कोई डिज़ाइन चुनना और फ़ोटो में बदलाव करना

सेव करने से पहले, कोलाज के लिए चुनी गई फ़ोटो को बदला जा सकता है, उनमें बदलाव किया जा सकता है, और उन्हें घुमाया जा सकता है. साथ ही, उनका साइज़ और क्रम बदला जा सकता है.

  1. कोलाज के लिए कोई डिज़ाइन चुनें.
  2. फ़ोटो में बदलाव करें.
    • कोई दूसरी फ़ोटो चुनने के लिए:
      1. वह फ़ोटो चुनें जिसे बदलना है इसके बाद फ़ोटो बदलें को चुनें.
      2. कोई नई फ़ोटो चुनें.
      3. हो गया को चुनें.
    • किसी फ़ोटो में बदलाव करने के लिए, वह फ़ोटो चुनें जिसमें बदलाव करना है और इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
    • किसी फ़ोटो को घुमाने के लिए:
      1. फ़ोटो को दबाकर रखें.
      2. फ़ोटो तब तक घुमाएं, जब तक वह आपके मनचाहे पोज़िशन पर न पहुंच जाए.
    • फ़ोटो फ़्रेम में किसी फ़ोटो को ज़ूम आउट करने के लिए, स्क्रीन पर पिंच करके उंगलियों को एक-दूसरे के पास लाएं. वहीं, ज़ूम इन करने के लिए, स्क्रीन पर पिंच करके उंगलियों को एक-दूसरे से दूर ले जाएं.
    • फ़ोटो का क्रम बदलने के लिए, फ़ोटो को दबाकर रखें. इसके बाद, फ़ोटो को खींचकर वहां छोड़ें जहां उसे रखना है.

तीसरा चरण: कोलाज की समीक्षा करना और उसे सेव करना

कोलाज का लेआउट चुनने और अपनी फ़ोटो में बदलाव करने के बाद, कोलाज सेव करने के लिए, 'सेव करें' को चुनें.

चौथा चरण: कोलाज ढूंढना

  1. अपने Chromebook पर, Google Photos Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, खोजें को चुनें.
  3. “क्रिएशन” में जाकर, सेव की गई रचनाएं को चुनें.

हाइलाइट वीडियो बनाना

  1. अपने Chromebook पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. क्रिएशन को चुनें.
  3. कुछ नया बनाएं जोड़ें उसके बाद मूवी को चुनें.
    • हाइलाइट वीडियो का सुझाव पाने के लिए, कोई प्रीसेट थीम चुनें.
    • आपके पास एक अन्य विकल्प भी है. नई मूवी पर क्लिक करके, वे फ़ोटो और वीडियो चुनें जा सकते हैं जिन्हें आपको शामिल करना है.

जानकारी: आपके पास लॉन्चर में “मूवी” पर जाकर, हाइलाइट वी़डियो बनाने का भी विकल्प है.

हाइलाइट वीडियो में फ़ोटो या वीडियो जोड़ना

स्क्रीन पर सबसे नीचे, आपको हाइलाइट वीडियो का स्टोरीबोर्ड दिखेगा. स्टोरीबोर्ड में फ़ोटो या वीडियो क्लिप जोड़ी जा सकती हैं. साथ ही, व्यवस्थित करने के लिए, उन्हें खींचकर दूसरी जगह पर छोड़ा जा सकता है.

  1. जोड़ें जोड़ें को चुनें.
  2. नई फ़ोटो या वीडियो को चुनें.

अपने हाइलाइट वीडियो में मौजूद फ़ोटो और वीडियो में बदलाव करना

  1. फ़ोटो या वीडियो चुनने के लिए, किसी क्लिप पर टैप करें.
  2. एडिट पैनल से वह टूल चुनें जिसका इस्तेमाल करना है. जैसे-जैसे बदलाव किए जाएंगे वे लागू होते जाएंगे.
  3. एडिट पैनल को बंद करने के लिए, दबाएं.

हाइलाइट वीडियो में संगीत जोड़ना

  1. जोड़ें जोड़ें को चुनें.
  2. सबसे ऊपर, साउंडट्रैक जोड़ें को चुनें.
  3. मेरा संगीत या थीम म्यूज़िक को चुनें.
    • अपनी निजी लाइब्रेरी से संगीत जोड़ने के लिए, मेरा संगीत को चुनें.
    • ऐप्लिकेशन की साउंडट्रैक लाइब्रेरी से संगीत जोड़ने के लिए, थीम म्यूज़िक को चुनें.
  4. वह संगीत चुनें जिसे आपको जोड़ना है.

Chromebook Plus पर मैजिक इरेज़र इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: आपके पास ChromeOS 118 के बाद के वर्शन वाला Chromebook Plus डिवाइस होना चाहिए.

  1. Photos के Android ऐप्लिकेशन में, उस फ़ोटो पर जाएं जिसमें आपको बदलाव करना है.
  2. बदलाव करें इसके बाद टूल इसके बाद मैजिक इरेज़र पर टैप करें.
  3. किसी सुझाव पर टैप करें. सर्कल या ब्रश का इस्तेमाल करके, फ़ोटो से अन्य अनचाहे ऑब्जेक्ट मिटाए जा सकते हैं.
  4. ऑब्जेक्ट को फ़ोटो के साथ मिलाने के लिए, कैमॉफ़्लाज पर टैप करें और ब्रश का इस्तेमाल करें.
  5. बदलाव करने के बाद, हो गया पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5052928047648111815
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false