बोलकर टेक्स्ट टाइप करना

ऐसी ज़्यादातर जगहें जहां टाइप किया जाता है वहां बोलकर टेक्स्ट डाला जा सकता है. "अल्प विराम", "पूर्ण विराम", "प्रश्नवाचक चिह्न", "विस्मयादिबोधक चिह्न" या "विस्मयादिबोधक बिंदु" जैसे सामान्य विराम चिह्नों को बोलकर भी जोड़ा जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • अगर बोली गई भाषा, डिवाइस की भाषा से मेल नहीं खाती है, तो बोली पहचानने की सुविधा काम नहीं करेगी.
  • फ़िलहाल, दाईं से बाईं ओर लिखी जाने वाली भाषाओं में, बोले गए कुछ निर्देश काम नहीं करते हैं.
 

बोलकर निर्देश देने की सुविधा सेट अप करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें या Alt + Shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "कीबोर्ड और टेक्स्ट इनपुट" में जाकर, बोलकर लिखवाने की सुविधा चालू करें.
  4. उस जगह पर टैप करें या वह जगह चुनें जहां आपको लिखना है.
  5. बोलें को चुनें.
    • खोज बटन + d या लॉन्चर + d को दबाकर भी यह काम किया जा सकता है.
 

बोले गए निर्देशों की मदद से अपने टेक्स्ट में बदलाव करना

बोलकर निर्देश देने के लिए, बॉक्स से बोले गए टेक्स्ट के हटने का इंतज़ार करें. इसके बाद, अपना निर्देश दें.

अपने टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

निर्देश ब्यौरा
“[शब्द/वाक्यांश] टाइप करें” बोला गया टेक्स्ट टाइप करता है.
“पूरा कॉन्टेंट चुनें” टेक्स्ट इनपुट एरिया में मौजूद सारा कॉन्टेंट चुनता है.
“चुने हुए का निशान हटाएं” चुने गए टेक्स्ट को हटाता है.
“कट करें” चुना गया कोई भी टेक्स्ट कॉपी करके मिटाता है.
“कॉपी करें” चुना गया टेक्स्ट कॉपी करता है.
“चिपकाएं” क्लिपबोर्ड पर मौजूद टेक्स्ट को चिपकाता है.
"पिछला वर्ण मिटाएं" पिछला वर्ण या चुना गया टेक्स्ट मिटाता है.
“पहले जैसा करें” टेक्स्ट में किए गए बदलाव को पहले जैसा करता है.
“फिर से करें” टेक्स्ट में किए गए बदलाव को फिर से लागू करता है.
“सहायता” सहायता केंद्र का लेख खोलता है.
“नई लाइन” कर्सर को एक नई लाइन पर ले जाता है.
“अगले वर्ण पर जाएं” कर्सर को दाईं तरफ़ एक वर्ण आगे ले जाता है.
“पिछले वर्ण पर जाएं” कर्सर को बाईं तरफ़ एक वर्ण पीछे ले जाता है.
“अगली लाइन पर जाएं” कर्सर को एक लाइन नीचे ले जाता है.
“पिछली लाइन पर जाएं” कर्सर को एक लाइन ऊपर ले जाता है.
"रद्द करें" लिखवाने और बोली पहचानने की सुविधा बंद कर देता है.
"पिछला शब्द मिटाएं" पिछला शब्द मिटा देता है.
"पिछला वाक्य मिटाएं" पिछले वाक्य को मिटा देता है.
"अगले शब्द पर जाएं" कर्सर को दाईं तरफ़ एक शब्द आगे ले जाता है.
"पिछले शब्द पर जाएं" कर्सर को बाईं तरफ़ एक शब्द पीछे ले जाता है.
"अगले वाक्य पर जाएं" कर्सर को दाईं तरफ़ एक वाक्य आगे ले जाता है.
"पिछले वाक्य पर जाएं" कर्सर को बाईं तरफ़ एक वाक्य पीछे ले जाता है.
“[शब्द/वाक्यांश] मिटाएं" बताए गए शब्द या वाक्यांश को मिटाता है. यह सिर्फ़ तब काम करेगा, जब शब्द या वाक्यांश कर्सर के पहले होगा.
"[शब्द/वाक्यांश] को [शब्द/वाक्यांश] से बदलें" बताए गए शब्द या वाक्यांश को बदलता है. यह सिर्फ़ तब काम करेगा, जब शब्द या वाक्यांश कर्सर के पहले होगा.
"[शब्द/वाक्यांश] से पहले [शब्द/वाक्यांश] डालें" बताए गए शब्द या वाक्यांश को डालता है. यह सिर्फ़ तब काम करेगा, जब शब्द या वाक्यांश कर्सर के पहले होगा.
"[शब्द/वाक्यांश] से [शब्द/वाक्यांश] तक चुनें" दो शब्दों या वाक्यांशों के बीच का पूरा टेक्स्ट चुनता है. यह सिर्फ़ तब काम करेगा, जब शब्द या वाक्यांश कर्सर के पहले होगा.

टेक्स्ट लिखवाने के लिए नए निर्देशों का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: इन नए निर्देशों का इस्तेमाल सिर्फ़ अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, और स्पैनिश भाषा में किया जा सकता है.

एक ही कार्रवाई करने के लिए, अब एक से ज़्यादा निर्देशों का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए आम बोलचाल की भाषा का ज़्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, “अगले अक्षर पर जाएं” और “दाईं ओर एक अक्षर पर जाएं” निर्देश, कर्सर को अगले अक्षर पर ले जाते हैं.

निर्देश ब्यौरा
"सभी मिटाएं" इस निर्देश से टेक्स्ट एरिया में मौजूद पूरा टेक्स्ट मिट जाता है.
"शुरुआत में ले जाएं" इस निर्देश से कर्सर को टेक्स्ट एरिया की शुरुआत में ले जाया जाता है.
"आखिर में ले जाएं" इस निर्देश से कर्सर को टेक्स्ट एरिया के आखिर में ले जाया जाता है.
"पिछला शब्द चुनें" इस निर्देश से पिछले शब्द को चुना जाता है.
"अगला शब्द चुनें" इस निर्देश से अगले शब्द को चुना जाता है.
"अगला वर्ण चुनें" इस निर्देश से अगले वर्ण को चुना जाता है.
"पिछला वर्ण चुनें" इस निर्देश से पिछले वर्ण को चुना जाता है.
"दोहराएं" इस निर्देश से पिछली कार्रवाई को दोहराया जाता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7703550575344573987
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false