साइट की सेटिंग की अनुमतियां बदलना

अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदले बिना, किसी साइट के लिए अनुमतियां सेट की जा सकती हैं.

सभी साइटों के लिए सेटिंग में बदलाव करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. कॉन्टेंट सेटिंग पर टैप करें.
  4. उस अनुमति पर टैप करें जिसे आपको अपडेट करना है.
ऐसी अनुमतियां जिन्हें बदला जा सकता है
  • पॉप-अप ब्लॉक करना: डिफ़ॉल्ट रूप से, पॉप-अप ब्लॉक किए जाते हैं. पॉप-अप मैनेज करने का तरीका जानें.
  • डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन: ईमेल में दिए गए लिंक खोलने के लिए, आपको जिस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना है उसे चुनें.
  • साइट का डिफ़ॉल्ट व्यू: अपने डिवाइस पर, Chrome को किसी साइट का मोबाइल या डेस्कटॉप वर्शन दिखाने का निर्देश दिया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13085966550346157398
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false