बोले गए टेक्स्ट की भाषा या आवाज़ बदलना

आप ज़ोर से पढ़े जा रहे टेक्स्ट की आवाज़ को पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं.

'चुनें और सुनें' सुविधा के लिए, भाषा या आवाज़ बदलना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें या Alt + Shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.
  3. "लिखाई को बोली में बदलें" में जाकर, आवाज़ को पसंद के मुताबिक बनाएं सेटिंग चुनें.
  4. 'चुनें और सुनें' सुविधा के लिए, आवाज़ को पसंद के मुताबिक बदलना:
    • भाषा और पसंदीदा आवाज़ बदलने के लिए: “बोली" में जाकर, उस भाषा और आवाज़ को चुनें जिसमें आपको टेक्स्ट सुनना है.
    • सामान्य आवाज़ बदलने के लिए: असली जैसी आवाज़ में सुनने के लिए, जब डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो, तो सामान्य भाषा का इस्तेमाल करें चुनें. जब आप कोई सामान्य आवाज़ चुनते हैं, तो आवाज़ को प्रोसेस करने के लिए, आपके चुने गए टेक्स्ट को Google के पास भेजा जाएगा.

लिखाई को बोली में बदलने के लिए, भाषा, आवाज़ या वॉल्यूम बदलें

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें या Alt + Shift + s दबाएं.
  2. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें. 
  3. “लिखाई को बोली में बदलें” में जाकर, लिखाई को बोली में बदलने वाली आवाज़ की सेटिंग चुनें. 
    • “स्पीच इंजन” में जाकर, सेटिंग और कोई आवाज़ चुनें:
      • Chrome OS TTS: इसकी आवाज़ों में इंसानों जैसी आवाज़ की क्वालिटी ज़्यादा होती है और ये बहुत रिस्पॉन्सिव होती हैं. 
      • eSpeak: इसकी आवाज़ों में कंप्यूटर से जनरेट की गई आवाज़ ज़्यादा होती है और ये अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं.
    • “स्पीच प्रॉपर्टी” में जाकर, रेट, पिच, और वॉल्यूम चुनें.

पसंद के मुताबिक बनाई गई आवाज़ें खरीदना

Chromebook पर, टेक्स्ट को ज़ोर से पढ़ने वाली आवाज़ को अपने हिसाब से बनाने के लिए, Acapela से आवाज़ें खरीदी जा सकती हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध आवाज़ों के अलावा, आपके पास 100 से ज़्यादा आवाज़ों और 30 से ज़्यादा भाषाओं में से चुनने का विकल्प मौजूद है.
  1. 'Chrome वेब स्टोर' पर जाएं और Acapela TTS Engine खोजें. 
  2. Chrome में जोड़ें उसके बाद एक्सटेंशन जोड़ें को चुनें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें. आप चाहें, तो Alt + Shift + s भी दबाया जा सकता है.
  4. सेटिंग इसके बाद सुलभता चुनें.  
  5. लिखाई को बोली में बदलने की आवाज़ की सेटिंग चुनें.
  6. "स्पीच इंजन" में जाकर, "Acapela TTS Engine" के बगल में, सेटिंग चुनें.
  7. वह आवाज़ (आवाज़ें) चुनें जिसे (जिन्हें) आप खरीदना चाहते हैं.
  8. लिखाई को बोली में बदलने वाली आवाज़ की सेटिंग पर वापस जाएं और "पसंदीदा आवाज़" में जाकर, वह आवाज़ चुनें जिसमें आपको सुनना है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17563666097829272639
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false