CloudReady Home के साथ शुरू करना

अपने कंप्यूटर पर क्लाउड स्टोरेज और वेब ऐप्लिकेशन जैसी Chromebook वाली सुविधाएं पाने के लिए, आप अपने PC या Mac पर CloudReady इंस्टॉल कर सकते हैं. CloudReady एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है.

अहम जानकारी: पहली बार साइन इन करने से पहले, CloudReady का इस्तेमाल उन Google खातों के साथ नहीं किया जा सकता जिन्हें Family Link मैनेज करता है. पहली बार साइन इन करने से पहले, डिवाइस का इस्तेमाल मेहमान मोड में भी नहीं किया जा सकता. आप CloudReady के साथ Google Assistant या Google Play Store का इस्तेमाल नहीं कर सकते. Chrome OS, CloudReady से कैसे अलग है, इस बारे में ज़्यादा जानें

हार्डवेयर इस्तेमाल करने के लिए कम से कम ज़रूरी शर्तें

CloudReady डाउनलोड करना

यूएसबी इंस्टॉलर बनाना

जिस कंप्यूटर का इस्तेमाल आप यूएसबी इंस्टॉलर बनाने के लिए करते हैं, वह उस कंप्यूटर से अलग हो सकता है जिस पर आप CloudReady इंस्टॉल करने के बारे में सोच रहे हैं. अगर आप Mac या Chrome OS का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारा सुझाव है कि यूएसबी इंस्टॉलर बनाने के लिए आप कुछ समय के लिए, Windows कंप्यूटर पर स्विच कर लें.

अपने-आप यूएसबी मेकर (सुझाया गया) के साथ

CloudReady यूएसबी मेकर सिर्फ़ Windows 7 या उसके बाद वाले वर्शन पर काम करता है.

पहला चरण: CloudReady यूएसबी मेकर डाउनलोड करना

 

neverware.comसे, CloudReady के वर्शन इसके बाद होम इसके बाद होम वर्शन इंस्टॉल करें को चुनें.

दूसरा चरण: CloudReady यूएसबी मेकर को खोलना

 
  1. अपने "डाउनलोड" फ़ोल्डर में, cloudready-usb-maker ऐप्लिकेशन चुनें.
  2. Windows से आने वाले किसी भी अनुरोध पर हां चुनें.

तीसरा चरण: अपना यूएसबी इंस्टॉलर बनाना

 
  1. CloudReady यूएसबी डिस्क बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. 
  2. अपनी यूएसबी स्टिक निकालें.
मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करना

पहला चरण: CloudReady फ़ाइल पाना

 

neverware.comसे, CloudReady के वर्शन इसके बाद होम इसके बाद होम वर्शन इंस्टॉल करें को चुनें.

दूसरा चरण: अपने Chrome ब्राउज़र में Chromebook Recovery Utility जोड़ना

 
  1. Chrome वेब स्टोर पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Chrome में जोड़ें चुनें.
  3. नई विंडो में, एक्सटेंशन जोड़ें चुनें. Chromebook Recovery Utility अब आपके Chrome ब्राउज़र में एक्सटेंशन के तौर पर इंस्टॉल हो गया है.

तीसरा चरण: अपना यूएसबी इंस्टॉलर बनाना

अहम जानकारी: ऐसा करने से, आपकी मीडिया ड्राइव का डेटा मिट जाता है. सावधानी से आगे बढ़ें.  

  1. Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, एक्सटेंशन इसके बाद Chromebook Recovery Utility चुनें. 
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद लोकल इमेज का इस्तेमाल करें चुनें. 
  4. अपने “डाउनलोड” फ़ोल्डर में, cloudreadyXXXX.bin.zip फ़ाइल चुनें. 
  5. जब कहा जाए, तो अपनी यूएसबी स्टिक डालें. आप जिस रिकवरी मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुनें और जारी रखें चुनें.
  6. अपनी यूएसबी स्टिक निकालें.

इंस्टॉल और सेट अप करना

आप CloudReady को सीधे यूएसबी या CloudReady यूएसबी इंस्टॉलर की मदद से अपने प्रमाणित किए गए डिवाइस में इंस्टॉल करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं (जिसे आपने पिछले चरण में बनाया है).

अहम जानकारी: पूरी तरीके से इंस्टॉल करना ज़रूरी नहीं है. अगर आप CloudReady इंस्टॉल करने का विकल्प चुनते हैं, तो यह आपके हार्ड ड्राइव में सेव डेटा को ओवरराइट कर देता है. हमारा सुझाव है कि CloudReady को इंस्टॉल करने से पहले आप अपने डेटा का अप-टू-डेट बैक अप ले लें.

पहला चरण: बूट और इंस्टॉल करना

 
  1. अपना डिवाइस को बंद करके, इंस्टॉलर वाली यूएसबी डिस्क प्लग-इन करें. 
  2. बार-बार बूट बटन दबाते हुए अपना डिवाइस चालू करें. बूट के विकल्पों वाला मेन्यू खुलता है. 
  3. मेन्यू से, इंस्टॉलर वाली यूएसबी डिस्क चुनें.
    • सलाह: इंस्टॉलर वाली आपकी यूएसबी डिस्क, “यूएसबी डिवाइस,” “यूएसबी स्टोरेज” या यूएसबी डिस्क बनाने वाली कंपनी के ब्रैंड से मेल खाते हुए नाम के तौर पर दिखेगा.   
  4. CloudReady के शुरू होने के बाद, “आपका स्वागत है!” स्क्रीन खुलती है.
  5. “आपका स्वागत है!” स्क्रीन में, शुरू करें चुनें. 
    • अहम जानकारी: अगर आप अपने डिवाइस के स्टोरेज में CloudReady इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तो यूएसबी से चलाने के लिए, नीचे दिए गए 2.3 चरण पर जाएं.
  6. सबसे नीचे दाईं ओर, समय इसके बाद ओएस इंस्टॉल करें चुनें.
  7. नई विंडो खुलने पर, CloudReady इंस्टॉल करें चुनें. 
  8. हार्ड ड्राइव से डेटा को मिटाने और CloudReady इंस्टॉल करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इंस्टॉल की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, अपने डिवाइस को अपने-आप बंद होने की अनुमति दें. 
    • सलाह: इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीब 20 मिनट लग सकते हैं. 

दूसरा चरण: सेट अप करना

 
  1. अपने डिवाइस को बंद करके, इंस्टॉलर वाली यूएसबी डिस्क को बाहर निकालें.
    • सलाह: इंस्टॉलर वाली यूएसबी डिस्क को निकालने से पहले, कीबोर्ड या टचपैड का इस्तेमाल करके यह देख लें कि डिवाइस पूरी तरीके से बंद हुआ है या नहीं. 
  2. डिवाइस चालू करें. 
  3. “आपका स्वागत है!” स्क्रीन में, शुरू करें चुनें. 
  4. वाई-फ़ाई और डेटा से जुड़ी सहमति को सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. 
  5. अपने Google खाते से साइन इन करें.

अपने डिवाइस पर CloudReady से जुड़ी समस्या हल करना

होम एडिशन से जुड़ी मदद पाने के लिए, समुदाय से जुड़े विषय और फ़ोरम या CloudReady का नॉलेज बेस देखें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12156576847141648585
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false