परफ़ॉर्मेंस जांच के ज़्यादा तरीके उपलब्ध कराने वाले सॉफ़्टवेयर चैनल पर जाकर, Chrome ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) की सबसे नई सुविधाओं की जांच की जा सकती है. ChromeOS में तीन अलग-अलग सॉफ़्टवेयर चैनल हैं:
- स्टेबल चैनल: ChromeOS की टीम ने इस चैनल की पूरी तरह से जांच की है. यह सिस्टम या प्रोसेस के अचानक बंद हो जाने और दूसरी समस्याओं से बचने का सबसे अच्छा विकल्प है. आम तौर पर, छोटे बदलावों के लिए हर दो–तीन हफ़्तों में और बड़े बदलावों के लिए हर चार हफ़्तों में इसे अपडेट किया जाता है.
- बीटा चैनल: आने वाले समय के कम जोखिम वाले बदलावों और सुधारों को देखने के लिए, बीटा चैनल का इस्तेमाल करें. इसे करीब हर हफ़्ते अपडेट किया जाता है. बड़े अपडेट, हर चार हफ़्तों में किए जाते हैं. बीटा वर्शन में, स्टेबल चैनल से करीब एक महीने पहले अपडेट मिल जाते हैं.
- डेव चैनल: ChromeOS की नई सुविधाएं देखने के लिए, डेव चैनल का इस्तेमाल करें. डेव चैनल को हफ़्ते में एक या दो बार अपडेट किया जाता है. इस बिल्ड को टेस्ट किया जाता है, फिर भी इसमें बग हो सकते हैं. हम चाहते हैं कि लोग जल्द से जल्द नई सुविधाएं देखें, इसलिए हम इसे उपलब्ध कराते हैं.
यह देखना कि कौनसे चैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है
अगर बीटा, डेव या कैनरी जैसे किसी नॉन-स्टेबल चैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह जानने के कई तरीके हैं कि आप किस चैनल पर हैं.
लॉगिन स्क्रीन पर:
- अपने Chromebook में साइन इन करें.
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय के बगल में, आपको चैनल का लेबल दिखेगा.
क्विक सेटिंग मेन्यू से:
- अपने Chromebook में साइन इन करें.
- क्विक सेटिंग मेन्यू को ऐक्सेस करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद समय को चुनें.
- आपको तारीख और बैटरी लाइफ़ में, चैनल का लेबल बटन दिखेगा.
- चैनल के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, बटन की बाईं ओर का विकल्प चुनें.
मुख्य सेटिंग से:
- अगर आपने अभी तक अपने Chromebook में साइन इन नहीं किया है, तो साइन इन करें.
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय
सेटिंग
को चुनें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, ChromeOS के बारे में जानकारी को चुनें.
- ज़्यादा जानकारी को चुनें.
- "चैनल" में जाकर, देखें कि Chromebook में आपके पास कौनसा चैनल है.
सुझाव/राय दें या शिकायत करें
नॉन-स्टेबल चैनल का इस्तेमाल करने पर, आसानी से चैनल के लिए सुझाव/राय दी जा सकती है या शिकायत की जा सकती है.
- अपने Chromebook में साइन इन करें.
- क्विक सेटिंग मेन्यू को ऐक्सेस करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद समय को चुनें.
- तारीख और बैटरी लाइफ़ में जाकर, चैनल का लेबल बटन खोजें.
- बटन की दाईं ओर, सुझाव/राय दें या शिकायत करें
चुनें.
चैनल बदलना
चेतावनी: परफ़ॉर्मेंस की जांच वाले चैनल से ज़्यादा स्टेबल चैनल पर जाने के बाद, आपके Chromebook से पूरा कॉन्टेंट मिट जाएगा. इसमें, डाउनलोड की गई फ़ाइलें, फ़ोटो, मालिक की अनुमतियां, और सभी खातों के लिए सेव किए गए नेटवर्क जैसी चीज़ें शामिल हैं. आपको अपने Google खाते से दोबारा साइन इन करना होगा.
- अपने Chromebook में मालिकाना हक वाले खाते से साइन इन करें.
- सबसे नीचे दाईं ओर, समय
सेटिंग
को चुनें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, ChromeOS के बारे में जानकारी को चुनें.
- ज़्यादा जानकारी को चुनें.
- "चैनल" के आगे, चैनल बदलें को चुनें.
- कोई चैनल चुनें.
- चैनल बदलें को चुनें.
- बीटा या डेव चैनल का इस्तेमाल शुरू करने पर, आपका Chromebook एक अपडेट डाउनलोड करता है और फिर सिस्टम को रीस्टार्ट करने के लिए कहता है.
- स्टेबल या बीटा चैनल का इस्तेमाल करने के लिए, चैनल बदलें और पावरवॉश करें को चुनें. जब अपडेट इंस्टॉल हो जाए, तो फिर से लॉन्च करें और पावरवॉश करें को चुनें. आपके Chromebook से पूरा डेटा मिटा दिया जाएगा और आपको अपने Google खाते से दोबारा साइन इन करना होगा.