आस-पास मौजूद डिवाइसों के साथ फ़ाइलें शेयर करना

आस-पास मौजूद अन्य Android और Chromebook डिवाइसों के साथ टेक्स्ट, इमेज, फ़ाइलें या वेब पेजों को शेयर किया जा सकता है. आपके पास Android डिवाइसों से भेजे गए सेव किए गए वाई-फ़ाई नेटवर्क को पाने और उनसे कनेक्ट करने का विकल्प होता है.

आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए

अहम जानकारी: अगर आप Chromebook का इस्तेमाल ऑफ़िस या स्कूल में करते हैं, तो हो सकता है कि आप अपने फ़ोन पर इन सुविधाओं का इस्तेमाल न कर पाएं. ज़्यादा सहायता के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

शेयर करने की सुविधा सेट अप करना

अहम जानकारी: क्विक शेयर की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है. आस-पास फ़ाइलें भेजने या पाने के लिए, अपने डिवाइस पर क्विक शेयर की सुविधा चालू करें.

  1. अपने Chromebook पर सबसे नीचे दाईं ओर, समय इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  2. बाईं ओर, कनेक्ट किए गए डिवाइस चुनें.
  3. “क्विक शेयर” के बगल में, सेट अप करें को चुनें.
  4. अपने डिवाइस के लिए कोई नाम चुनें और हो गया पर क्लिक करें.
  5. चुनें कि आपका डिवाइस किसको दिखे.
  6. अपने विकल्प चुनें:
    • सभी संपर्क: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, डिवाइस आपके आस-पास के सभी संपर्कों को दिखता है.
    • कुछ संपर्क: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, डिवाइस आस-पास के उन संपर्कों को दिखता है जिन्हें आप चुनते हैं.
    • छिपा हुआ: आपका डिवाइस सिर्फ़ तब दिखता है, जब कोई व्यक्ति कॉन्टेंट शेयर करने की कोशिश करता है और आप डिवाइस का दिखने वाला मोड चालू करके रखते हैं.
  7. पुष्टि करें को चुनें.

ध्यान दें: शेयर करने की सुविधा बंद करने के लिए, सेटिंग पर जाएं. इसके बाद, कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करके क्विक शेयर की सुविधा को बंद करें.

किसी व्यक्ति के साथ कॉन्टेंट शेयर करना
  1. अपने Chromebook पर, फ़ाइल खोलें.
  2. जिस फ़ाइल को शेयर करना है उस पर राइट क्लिक करें
  3. शेयर करें इसके बाद क्विक शेयर को चुनें.
    • एक से ज़्यादा फ़ाइलें शेयर करने के लिए: Ctrl दबाएं. इसके बाद, फ़ाइल इसके बाद शेयर करें इसके बाद क्विक शेयर को चुनें.
  4. वह डिवाइस चुनें जिसके साथ आपको अपनी फ़ाइल शेयर करनी है, इसके बाद शेयर करें को चुनें.
    • पाने वाले व्यक्ति के पुष्टि करते ही, आपकी फ़ाइल भेज दी जाती है.
अपने अन्य डिवाइसों पर कॉन्टेंट शेयर करना

अगर किसी ऐसे Android या Chromebook डिवाइस पर क्विक शेयर की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक ही Google खाते से लॉग इन किया गया हो, तो ट्रांसफ़र अपने-आप स्वीकार हो जाते हैं.

Chromebook से Android पर कॉन्टेंट शेयर करना

  1. अपने Chromebook पर, Files खोलें.
  2. आपको जो फ़ाइल शेयर करनी है उस पर राइट क्लिक करें.
  3. शेयर करें इसके बाद क्विक शेयर को चुनें.
    • एक साथ कई फ़ाइलें शेयर करने के लिए:
      1. Ctrl दबाएं, फिर फ़ाइलें चुनें इसके बाद शेयर करें इसके बाद क्विक शेयर.
  4. वह डिवाइस चुनें जिसके साथ फ़ाइल शेयर करनी है, इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • अपने Android डिवाइस पर, आपको दिखेगा कि आपको Chromebook से कोई फ़ाइल मिली है.
    • फ़ाइल ट्रांसफ़र होने पर, आपको अपने Chromebook और Android डिवाइस पर एक सूचना मिलेगी.

Android डिवाइस से अपने Chromebook पर कॉन्टेंट शेयर करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Files खोलें.
  2. वह फ़ाइल चुनें जिसे शेयर करना है.
  3. शेयर करें या भेजें इसके बाद क्विक शेयर को चुनें.
  4. वह डिवाइस चुनें जिसके साथ आपको अपनी फ़ाइल शेयर करनी है, इसके बाद आगे बढ़ें को चुनें.
    • फ़ाइल ट्रांसफ़र होने पर, आपको अपने Android डिवाइस और Chromebook पर एक सूचना मिलेगी.
    • अगर आपका Chromebook लॉक है, तो भी आपको ट्रांसफ़र की गई फ़ाइल मिलेगी.
ऐप्लिकेशन से कॉन्टेंट शेयर करना
ऐप्लिकेशन में मौजूद फ़ाइलों को भी शेयर किया जा सकता है.
  1. स्क्रीन पर सबसे नीचे बाए कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. अपने सभी ऐप्लिकेशन देखने के लिए, अप ऐरो चुनें.
  3. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसमें आपका कॉन्टेंट है और ऐप्लिकेशन में ही अपना कॉन्टेंट ढूंढें.
  4. शेयर करें इसके बाद क्विक शेयर को चुनें.
  5. डिवाइस इसके बाद शेयर करें चुनें.
    • कॉन्टेंट पाने वाले डिवाइस से मंज़ूरी मिलते ही, आपका कॉन्टेंट भेज दिया जाता है.

किसी व्यक्ति से कॉन्टेंट पाना

अहम जानकारी: किसी व्यक्ति से फ़ाइलें पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपका डिवाइस उस व्यक्ति को दिखे. अपना डिवाइस कुछ समय दिखाने के लिए, अपने Chromebook पर, समय इसके बाद क्विक शेयर को चुनें. कुछ समय दिखने का मोड पांच मिनट के लिए चालू रहता है. इसके बाद डिवाइस, आस-पास मौजूद डिवाइसों को नहीं दिखता.
  1. आपको एक सूचना मिलती है कि कोई व्यक्ति कॉन्टेंट शेयर करना चाहता है.
  2. अपने डिवाइस का नाम और डिवाइस किसको दिखे को चुनें.
  3. चालू करें को चुनें.
  4. कॉन्टेंट पाने के लिए स्वीकार करें को चुनें.

यह चुनना कि आपके साथ कॉन्टेंट कौन शेयर कर सकता है

  1. अपने Chromebook पर सबसे नीचे दाईं ओर, समय इसके बाद सेटिंग चुनें.
  2. क्विक शेयर इसके बाद डिवाइस किसे दिखे को चुनें.
  3. अपने विकल्प चुनें:
    • सभी संपर्क: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, डिवाइस आपके आस-पास के सभी संपर्कों को दिखता है.
    • कुछ संपर्क: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, डिवाइस आस-पास के उन संपर्कों को दिखता है जिन्हें आप चुनते हैं.
    • छिपा हुआ: आपका डिवाइस सिर्फ़ तब दिखता है, जब कोई व्यक्ति कॉन्टेंट शेयर करने की कोशिश करता है और आप डिवाइस का दिखने वाला मोड चालू करके रखते हैं.

कुछ समय के लिए शेयर करने की सुविधा चालू करें

अहम जानकारी: कुछ समय के लिए, आस-पास मौजूद सभी लोगों को अपने डिवाइस की जानकारी दिखाने के लिए, क्विक सेटिंग में जाकर क्विक शेयर की सुविधा चालू की जा सकती है.
  1. Chromebook पर, सबसे नीचे दाईं ओर, समय के आइकॉन को चुनें.
  2. क्विक शेयर को चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7241744369363643338
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false