तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

स्टाइलस से लिखना

आप अपने Chromebook के वर्चुअल कीबोर्ड पर, हैंडराइट सुविधा का इस्तेमाल करके, छोटे या लंबे लेख लिख सकते हैं. साथ ही, स्टाइलस से पीडीएफ़ में लिंक, टेक्स्ट वगैरह भी जोड़ सकते हैं.

टैबलेट मोड में ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड खोलना

अगर आपके Chromebook का इस्तेमाल टैबलेट के रूप में किया जा सकता है, तो जब आप अपने Chromebook की स्क्रीन को उसके कब्ज़ों (हिंज) पर फ़्लिप करेंगे तो ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड अपने-आप खुल जाएगा.

अपने वर्चुअल कीबोर्ड के साथ स्टाइलस का इस्तेमाल करना

आप वर्चुअल कीबोर्ड पर लंबा कॉन्टेंट (2000 या उससे ज़्यादा शब्द) लिखने के लिए स्टाइलस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  1. Docs या Gmail जैसा कोई भी टेक्स्ट बॉक्स या ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें आप लिख सकते हैं. 
    • टेक्स्ट बॉक्स में टैप करें. हैंडराइटिंग पैड दिखना चाहिए.
      • अगर आपको 'हैंडराइट' नहीं दिखता है, तो: वर्चुअल कीबोर्ड के सबसे ऊपर, राइट ऐरो या दाईं ओर तीर के निशान पर, फिर 'हैंडराइट' पर टैप करें.
  2. दिखने वाले पैड में, अपने स्टाइलस से टेक्स्ट लिखें.
  3. लिखने के दौरान, आप कुछ पैड कंट्रोल और जेस्चर (हाव-भाव) का इस्तेमाल करके, अपने पैड के लेख में बदलाव कर सकते हैं.
    • इनके लिए कीबोर्ड के पैड कंट्रोल का इस्तेमाल करें:
      • पहले जैसा करने के लिए: दाईं ओर, पहले जैसा करें  पर टैप करें.
      • नई लाइन जोड़ने के लिए: दाईं ओर, Enter पर टैप करें. 
      • स्क्रोल करने के लिए: जब आप तीसरी लाइन के बाद लिखते हैं, तो दाईं ओर एक स्क्रोल बार दिखेगा. स्क्रोल बार पर टैप करें और स्टाइलस को ऊपर या नीचे स्लाइड करें.
      • टेक्स्ट सबमिट करने के लिए: दाईं ओर, हो गया पर टैप करें. पैड मिट जाएगा.
    • जेस्चर (हाव-भाव) का इस्तेमाल करने के लिए:
      • टेक्स्ट मिटाने के लिए: किसी शब्द, वाक्यांश या लाइन पर स्ट्राइक करें, उसे काटें या उस पर क्रॉस करें.
      • शब्द जोड़ने के लिए: शब्दों के बीच वाली लाइन के नीचे, कैरेट बनाएं. आप शब्दों पर या उनके बीच में भी टैप कर सकते हैं. 
      • किसी शब्द को सही करने के लिए: किसी शब्द पर टैप करके रखें, फिर किसी सुझाव पर टैप करें.

सबमिट किए गए लेख में बदलाव करना

ऐप्लिकेशन में मौजूद टेक्स्ट (जो अब कीबोर्ड पर नहीं दिख रहा) में बदलाव करने के लिए, आप ये पैड कंट्रोल इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • बैकस्पेस : ऐप्लिकेशन में, कर्सर के पहले दिखने वाले वर्ण को मिटा दें.
  • नई लाइन : ऐप्लिकेशन में कोई नई लाइन बनाएं.
  • स्पेस : ऐप्लिकेशन में, जहां आपका कर्सर है वहां स्पेस दें.

स्टाइलस से पीडीएफ़ में टेक्स्ट, लिंक वगैरह जोड़ना

आप उस पीडीएफ़ फ़ाइल में निशान लगा सकते हैं जिसे आपने अपने Chromebook पर डाउनलोड किया है.  फ़ाइल को ढूंढने और खोलने का तरीका जानें.

  1. अपनी पीडीएफ़ फ़ाइल खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, पूरी जानकारी पर टैप करें.
  3. दिखने वाले टूलबार में, इनमें से कोई एक चुनें:
    • पतली या मोटी लाइनें खींचें: पेन पर दो बार टैप करें, फिर रंग और साइज़ चुनें. ज़्यादा रंगों में से चुनने के लिए, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर के निशान पर टैप करें.
    • हाइलाइट करें: हाइलाइटर पर दो बार टैप करें, फिर रंग और साइज़ चुनें. ज़्यादा रंगों में से चुनने के लिए, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर के निशान पर टैप करें.
    • हमेशा के लिए मिटाएं: इरेज़र पर दो बार टैप करें.
    • पहले जैसा करें: किसी कार्रवाई को तुरंत रद्द करने के लिए, पहले जैसा करें पर टैप करें. लगातार की जाने वाली कार्रवाइयों को पहले जैसा करने के लिए, आप उस पर बार-बार टैप कर सकते हैं.
    • फिर से करें: किसी कार्रवाई को फिर से करने के लिए, फिर से करें पर टैप करें. आप लगातार की जाने वाली कार्रवाइयों को फिर से करने के लिए, उस पर बार-बार टैप कर सकते हैं.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8881446276810340719
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false