यह लेख सिर्फ़ Windows और Mac पर Chrome इस्तेमाल करने वालों के लिए है.
Chrome Web Store से इंस्टॉल किए गए एक्सटेंशन, आपकी अनुमति के आधार पर Chrome की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. ज़्यादातर बदलाव ब्राउज़िंग के आपके अनुभव को बेहतर और एक्सटेंशन के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए होते हैं. इन बदलावों का असर होम पेज, नया टैब पेज, सर्च इंजन या स्टार्ट पेज की सेटिंग पर पड़ सकता है.
अहम जानकारी: किसी एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने से पहले देख लें कि उससे Chrome की किन सेटिंग में बदलाव हो सकता है. अगर कोई एक्सटेंशन आपके नए टैब पेज और डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन की सेटिंग को बदल देता है, तो आपसे यह पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा कि आपने जान-बूझकर सर्च इंजन की सेटिंग में बदलाव किया है.
अपनी सेटिंग बदलकर पहले जैसी करना
अगर आपको यह पसंद नहीं है कि कोई एक्सटेंशन आपकी सेटिंग बदले, तो उसे अनइंस्टॉल या बंद कर दें. एक्सटेंशन को अपनी सेटिंग नहीं बदलने देने पर, उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
एक्सटेंशन को हटाने पर आपकी सेटिंग वैसी ही हो जाएंगी जैसी उस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने से पहले थीं.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एक्सटेंशन एक्सटेंशन मैनेज करें को चुनें.
- आपको जिस एक्सटेंशन को हटाना है उस पर हटाएं को चुनें.
- पुष्टि करने के लिए, हटाएं को चुनें.
उन सेटिंग को खोजना जिनमें किसी एक्सटेंशन की वजह से बदलाव हुआ हो
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- वह आयताकार बॉक्स खोजें जिसमें "[एक्सटेंशन का नाम] एक्सटेंशन, इस सेटिंग को कंट्रोल कर रहा है" लिखा हो.